Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 25 नवंबर 2025

चांडिल के होटल में फायरिंग कांड का खुलासा: तीन अपराधी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

दिनांक-20/11/2025 को चांडिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत NH-33 आसनबनी स्थित होटल टाटा ढाईवे मे कुछ अपराधकर्मियों द्वारा फायरिंग की घटना को आंजाम दिया गया था। इस संबंध में काण्ड दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार गठित टीम के द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 1. मो० शहबाज आलम, उम्र-20 वर्ष, पिता- मंसुर आलम पता- ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो, रोड नं0-05 थाना- आजादनगर, 2. मो0 शाहिद रजा उम्र-19 वर्ष, पिता- मो० साजीद हुसैन, पता- ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नं0-15 थाना- आजादनगर, 3. मो० फैजान आलम उर्फ मट्ठा उम्र-20 वर्ष, पिता- मो० अख्तर हुसैन, पता- मानगो जवाहरनगर रोड नं0-13 (ए) मोती महल गुलसनिया मस्जीद, थाना- मानगो, सभी जिला-पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया। काण्ड में शामिल अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एंव पताः-

1. मो० शहबाज आलम, उम्र-20 वर्ष, पिता- मंसुर आलम पता- ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो, रोड नं0-05 थाना- आजादनगर, जिला- पूर्वी-सिंहभूम ।

2. मो० शाहिद रजा उम्र-19 वर्ष, पिता- मो० साजीद हुसैन, पता- ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नं0-15 थाना-आजादनगर, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।

3. मो० फैजान आलम उर्फ मट्ठा उम्र-20 वर्ष, पिता- मो० अख्तर दुसैन, पता- मानगो जवाहरनगर रोड नं0-13 (ए) मोती महल गुलसनिया मस्जीद, थाना- मानगो, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1. पु०अ०नि० डिल्सन विरुवा, थाना प्रभारी, वाण्डिल।

2. पु०अ०नि० सोनु कुमार, थाना प्रभारी चौका ।

3. पु०अ०नि० राहुल कुमार भारती चाण्डिल थाना।

4. पु०अ०नि० अमित कुमार चाण्डिल थाना ।

5. स०अ०नि० सीताराम मार्डी चाण्डिल थाना ।

6. स०अ०नि० अजीत मुण्डा, चाण्डिल थाना ।

7. स०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार सिंह, चाण्डिल थाना।

8. चाण्डिल थाना सशस्त्र बल ।













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking