Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 25 नवंबर 2025

राँची: मंत्री की गीदड़ भभकी से डरें नहीं BLO, झारखंड को बंगाल नहीं बनने देंगे : जदयू

राँची : जदयू के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने राज्य के बीएलओ से कहा कि वे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर प्रक्रिया में बिना किसी डर के काम जारी रखें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम लोग उनका पूरा साथ देंगे। सागर कुमार ने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी एसआईआर को धीमा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके मुताबिक मंत्री गलत बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं, लेकिन इससे बीएलओ को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रक्रिया पूरी ईमानदारी से होगी और इसे कोई रोक नहीं पाएगा।



SIR को बताया सामान्य प्रक्रिया

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मतदाता सूची में त्रुटियां दूर करने के लिए एसआईआर जरूरी है। देश के कई राज्यों में यह काम चल रहा है और कहीं भी विरोध नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि असली मतदाताओं को दस्तावेज दिखाने में कोई परेशानी नहीं होती, जबकि विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर लोगों को भटका रहा है।

जामताड़ा में हुई घटना पर सवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि जामताड़ा में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जिला निर्वाची पदाधिकारी की मौजूदगी में बीएलओ को धमकाया। जदयू ने इसे गंभीर मामला बताते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking