बालीगुमा: "विजय सेना" द्वारा आयोजित एक निःशुल्क दो दिवसीय मेगा कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लगातार कई वर्षों से विजय सेना का प्रयास रहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचे और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोग इन योजनाओं से जुड़ सकें।
बालीगुमा स्थित सुकना बस्ती में आयोजित इस विशेष शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों व गरीब परिवारों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड, ई-श्रम कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ा गया, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
मेगा कैंप के समापन अवसर पर विजय सेना के अध्यक्ष श्री तहसीन हाशमी (बंटी जी) ने कहा कि हजारों लोग विजय सेना के लगाए गए इस प्रकार के शिविरों से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विजय सेना राजनीति, जाति-पाति से ऊपर उठकर, केवल लोगों की सेवा के अपने मूल उद्देश्य पर कार्य करती रहेगी।
इस सफल आयोजन पर विजय सेना के संरक्षक श्री विजय सोय ने सभी सदस्यों व स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीम के द्वारा किया गया यह सेवा-कार्य जरूरतमंद परिवारों को वास्तविक राहत और सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर शिविर में श्री डी. मिश्रा जी, श्री सूरज हांसदा जी, श्री सिकंदर सोय sultan ahmad ji irshad जी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।














