Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

jamsedupur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
jamsedupur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 जून 2025

गौड़ सेवा संघ के उपाध्यक्ष सह समाजसेवी नीलसेन प्रधान का निधन,पूरे समाज मे शोक की लहर


दोपहर 12 बजे उनके आवास परसुडीह जमशेदपुर से पार्वती घाट के लिए निकलेगी शव यात्रा

सरायकेला: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह समाजसेवी नीलसेन प्रधान का रविवार सुबह टेल्को अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे गौड़ समाज मे शोक की लहर है. 57 वर्षीय नीलसेन प्रधान पिछले लगभग एक वर्ष से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन से समाज के साथ रेलवे मुख्यालय चक्रधरपुर,जमशेदपुर सहित उनके जान पहचान वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. दिवंगत प्रधान गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय गौड़ समाज महालिमोरूप के अध्यक्ष व श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूजा समिति जगन्नाथपुर (महालिमोरूप) के अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर सुशोभित थे. समाजसेवी स्व नीलसेन प्रधान के सामाजिक योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है. वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. दिवंगत स्व प्रधान अपने पीछे पत्नी त्रिपुरा देवी व दो पुत्र प्रकाश प्रधान, विकास प्रधान को छोड़ गये हैं. वे मूलतः सरायकेला प्रखंड के मुरुप गांव निवासी थे जो वर्तमान में जमशेदपुर परसुडीह में रह रहे थे.

दोपहर 12 बजे पार्वती घाट के लिए निकाली गई शव यात्रा

दिवंगत नीलसेन प्रधान का पार्थिव शरीर अस्पताल से जल्द उनके परसुडीह स्थित आवास में लाया गया जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे आवास से आदित्यपुर के पार्वती घाट के लिए शव यात्रा निकाली गई. शव यात्रा में रेलवे विभाग के वरीय पदाधिकारीगण, गौड़ सेवा संघ केंद्रीय, जिला, प्रखण्ड, क्षेत्रीय गौड़ समाज, श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूजा कमिटी के पदाधिकारीगण समेत सकड़ों लोग शामिल हुए। 

समाज के अध्यक्ष महासचिव ने जताया शोक

---

 गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक व महासचिव पितोवास प्रधान ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है. समाज के उपाध्यक्ष के निधन को लेकर रविवार को आहूत गौड़ सेवा संघ केंद्रीय समिति की बैठक भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

शुक्रवार, 6 जून 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई एमपी-एमएलए लैड, सीएसआर, खेल और पर्यटन से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सांसद एवं विधायक निधि (MP/MLA Fund), कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR), खेल तथा पर्यटन से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल व अन्य विभागीय पदाधिकारी, कॉरपोरेट प्रतिनिधियों ने भाग लिया । सीएसार की समीक्षा में उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर गतिविधियों की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की जाए जिससे आपके उद्यम से प्रभावित क्षेत्र, वंचित तबकों, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में ठोस और सकारात्मक बदलाव दिखे। उन्होंने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप योजनाएं तैयार करें और उनके क्रियान्वयन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें ।



एमपी/एमएलए फंड के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के ससमय कार्यान्वयन हेतु कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित किया गया । खेल सुविधाओं के विस्तार, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बेहतर खेल मैदान व सुविधायें मिले इसे प्राथमिकता देने पर बल दिया गया । वहीं जिले के पर्यटन स्थलों के समग्र विकास को ध्यान में रखकर योजनाएं चयनित करने की बात कही गई।  

उपायुक्त ने कहा कि जिले में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, ज़रूरत है तो बेहतर समन्वय और प्रभावी क्रियान्वयन की। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर लाने के निर्देश दिए ।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता व अन्य संबंधित उपस्थित थे।


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन*

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्राओं ने सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लिया ।उन्होंने सभी को अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने तथा हर तरीके के कचरे जैसे गीले कचरे को अलग , सूखे कचरे को अलग रखने की सलाह देते हुए कचरे को पूर्ण संसाधित करने और उपयोग में लाने की प्रक्रिया को बताया। प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की सलाह दी तथा प्लास्टिक पर्यावरण को किस प्रकार दूषित करता है इस विषय में भी बताया। विश्वविद्यालय प्रांगण की सफाई कर्मचारियों को भी जरूरी जानकारियां दी और प्रांगण के सफाई कार्य में सहयोग भी किया। साथ ही छात्राओं ने पौधारोपण का कार्य भी किया जिसमें कई तरह की औषधीय पौधे जैसे नीम ,तुलसी ,एलोवेरा, पीपल तथा फलदार पौधे जामुन , केला ,आम आदि को लगाया तथा उनके संरक्षण की भी व्यवस्था की।







 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस ऑफिसर डॉ सुनीता कुमारी तथा छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गुरुवार, 5 जून 2025

Kadma : इस साल फिर से रोजो पर्व मौज आ रहा है...............

 इस साल फिर से रोजो पर्व मौज आ रहा है...............

Kadma Jamahedpur आइये सभी ओडिया भाई, बहन, मित्र, उत्कल बांधव समिति द्वारा दिनांक 14/06/2025 (शनिवार) को कदमा के ज़ेहर थाना मैदान में आयोजित राज मौज-2025 उत्सव में शामिल हों और ओडिया के सबसे महत्वपूर्ण राज उत्सव का आनंद लें। हमारे परिवार के छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन हमेशा की तरह सभी का मन मोह लेंगे। आपकी बड़ी उपस्थिति वास्तव में हमारे ओडिया लोगों के लिए गर्व की बात होगी। इसलिए, प्रत्येक ओडिया से अनुरोध है कि अग्रिम प्रवेश कूपन प्राप्त करें और ओडिया पहचान बनाए रखने के लिए इस कार्यक्रम में उपस्थित हों।

*अग्रिम प्रवेश कूपन के लिए, निम्नलिखित सदस्यों से उनके फ़ोन नंबर पर संपर्क करें।*










7209014515.

7903454145.

9304195895.

7004048520.

*विभूति भूषण मोहंती*

*(अध्यक्ष)*

*शशिकांत मिश्रा*

(महासंपादक)

उत्कल बांधव समिति

शास्त्री नगर, कदमा।

बुधवार, 4 जून 2025

फर्जी पत्रकारों पर रोक और मीडिया संवाद को लेकर आगे आया AISMJWA* अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष से मिले ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव,प्रभारी पहुंचे डीसी-एसपी के पास

जमशेदपुर:आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव और फतेह लाईव के संपादक चरणजीत सिंह ने अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति मथारू से मुलाकात की.उन्होने फर्जी पत्रकार मधुरेश बाजपेई की कारगुजारियों से आयोग को अवगत कराते हुए कहा कि आज कोई भी कहीं भी पत्रकार बन बैठता है और अवैध धंधे वालों का लाईजनर बनकर उगाही करता है जिस पर रोक लगनी चाहिए.

चरणजीत ने बीते दिनों तथाकथित पत्रकार और सरकारी राशन डीलर मधुरेश बाजपेई के फोन से हब्बा-डब्बा संचालक गोविंदा पति की धमकी व गाली-गलौज को लेकर लिखित शिकायत आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति मथारू को दी है.आयोग को दिए गए शिकायत पत्र में परसुडीह थाना में लिखित शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की बात भी कही है.

चरणजीत सिंह ने कहा कि पत्रकारों का निबंधन होना चाहिए ताकि असली-नक़ली का पता चले आज जिसको कोई काम नहीं है वह प्रेस लिखकर घूमकर रौब जमा रहा है.पूरे राज्य में फर्जी पत्रकार बनाने की मानों फैक्ट्री चल रही है और जिसको देखो पोर्टल बनाकर आईडी कार्ड जारी कर रहा है.

इसी क्रम में आज कोल्हान प्रभारी अजय महतो ने भी चाईबासा उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें फर्जी पत्रकारों पर लगाम लगाने और मुख्य धारा से जुड़े पत्रकार साथियों को जिला स्तर पर निबंधित कर सूची जारी करने संबंधी मांग की है.मांग पत्र में अवैध धंधों से जुड़े लोगों का मीडिया के लोगो या पहचान पत्र लेकर घूमने पर रोक लगाते हुए मीडिया संवाद कार्यक्रम का प्रमंडल स्तर पर आयोजन की मांग भी की गई है.

इधर धनबाद में भी प्रमंडल प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त व पुलिस महानिदेशक के नाम से एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया है जहां मौके पर धनबाद जिला अध्यक्ष नेपाल महतो,संयुक्त महासचिव राहुल कुमार,जिला उपाध्यक्ष रतन अग्रवाल व‌ अन्य पत्रकार मौजूद थे.ज्ञापन सौंपने से पूर्व सभी पत्रकार साथियों ने राजेश सिंह को बोकारो प्रमंडल का दूसरी बार प्रभारी बनने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

AISMJWA की पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी का हुआ विस्तार

ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का मंगलवार को कोल्हान प्रमंडल प्रभारी अजय कुमार महतो के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी का विस्तार किया गया.जिसमें मनीष सिंह को जिला अध्यक्ष एवं शंभू साह को महासचिव मनोनीत किया गया.वहीं उपाध्यक्ष के लिए गणेश सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष के लिए नीतिश ठाकुर को मनोनीत किया गया.इसके बाद मीडिया जगत में फर्जी वाड़े पर रोक हेतु पत्रकारों के निबंधन और मीडिया संवाद हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के अनुपस्थिति में डीडीसी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया.मौके पर सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष दशरथ प्रधान,दीपक महतो,संदीप महतो,दिलीप चांद महतो,राहुल केशरी मौजूद थे.

ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव चरणजीत सिंह ने कहा कि ऐसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अन्य जिलों से भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का काम जारी रहेगा.उन्होने कहा कि राज्य में सबसे पहले बीमा और मीडिया संवाद का तोहफा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही पत्रकारों को दिया था इसलिए उम्मीद है कि सरकार द्वारा जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाए.