Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Uttar Pradesh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Uttar Pradesh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 4 जनवरी 2026

UP: अवैध संबंध के शक में रची गई मौत की स्क्रिप्ट

UP : कहते हैं शक, जब दिल में घर कर जाये तो रिश्ते भी कत्ल की वजह बन जाते हैं। नोएडा में सामने आई यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जहां साढ़ू-साढ़ू का रिश्ता, अवैध संबंध का शक और शराब की एक रात मिलकर एक खौफनाक अंजाम तक पहुंच गये। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, स्थानीय मुखबिरों और टेक्निकल सेल के सहारे तेजी से कार्रवाई करते हुये राम वचन मांझी एवं साजन मांझी उर्फ सज्जन को अरेस्ट कर लिया। इन दोनों की गिरफ्तारी असगरपुर से रायपुर जाने वाले पुश्ता रोड से कई गई। पूछताछ में राम वचन ने पुलिस को बताया कि मारा गया अजय मुखिया उसका साढ़ू था और दोनों रायपुर पुश्ता इलाके में साथ रहते थे। राम वचन को शक था कि अजय उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता है। इसी शक ने विवाद को जन्म दिया। विवाद ने बदले की आग सुलगा दी और आखिरकार, हत्या की साजिश रच दी गई करीब 20–25 दिन पहले हुये बड़े झगड़े के बाद राम वचन ने दूसरे साढ़ू साजन मांझी के साथ मिलकर अजय को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। बीते साल 28 दिसंबर को साजन ने अजय को शराब पीने के बहाने रायपुर बुलाया। इसके बाद दोनों उसे लेकर असगरपुर, सेक्टर-128 नोएडा पहुंचे। वहां पहले अजय को जमकर शराब पिलाई गई। नशे में बेसुध होते ही उसे ई-रिक्शा में बैठाकर असगरपुर पुश्ता की सुनसान जगह ले जाया गया। 



साजन ने अजय के हाथ पकड़े, राम वचन ने गला और मुंह दबाया और वहीं उसकी सांसें थम गईं। हत्या के बाद पहले शव को मिट्टी में दबाया, फिर अगले दिन सबूत मिटाने के लिए अपने परिचित अशोक पुत्र आनंदी मांझी को भी शामिल कर लिया। तीनों ने मिलकर शव को प्लास्टिक के बोरे में बांधा और ई-रिक्शा से ले जाकर घोड़ा फार्म/जिंदल फार्म के पास पुश्ता रोड किनारे गहरे नाले में फेंक दिया। वहीं, खुद को बचाने के लिये आरोपी अजय की तलाश का नाटक करते रहे, लेकिन तकनीक और पुलिस की पैनी नजर के आगे उनकी चालाकी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और संदेही गुनहगार पकड़े गये।

शनिवार, 3 जनवरी 2026

UP: मंत्री की बैठक में गये इस भाजपा विधायक को आया हार्ट अटैक

UP : नये साल की पहली सुबह जिस चेहरे पर मुस्कान थी, वही चेहरा दूसरे दिन हमेशा के लिये खामोश हो गया। फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। सर्किट हाउस में बैठक में हिस्सा लिया और फिर वहीं पंडाल में भोजन हुआ और अचानक बेचैनी महसूस हुई, सीने में तेज दर्द उठा। कुछ देर तक पंडाल से बाहर आकर सर्किट हाउस के एक कक्ष में लेटे रहे। जल्दबाजी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। ड्राइवर और गनर ने बिना समय गंवाये विधायक को गाड़ी में बैठाया और सीधे मेडिसिटी अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने तत्काल ICU में शिफ्ट कर इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही पलों में विधायक ने अंतिम सांस ले ली। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक में हिस्सा लेने गये थे। भोजन के बाद मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने-अपने गंतव्य के लिये रवाना हो चुके थे। विधायक के हार्ट अटैक की किसी को भनक नहीं लगी। जब निधन की सूचना मिली तो सर्किट हाउस से लेकर अस्पताल तक मातम पसर गया। सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मेडिसिटी पहुंचे।



बैठक के दौरान विधायक ने पर्यटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे थे। उन्होंने कहा था कि बरेली के पर्यटन प्रचार में प्राचीन शिव मंदिरों और अहिच्छत्र जैसे ऐतिहासिक स्थलों को जरूर जगह मिले। प्रो. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा विधायक थे। वे पीलीभीत रोड स्थित शक्ति नगर कॉलोनी के निवासी थे। विधायक का जन्म 1 जनवरी 1966 को शाहजहांपुर जिले में हुआ था। एक दिन पहले ही उन्होंने परिवार संग 60वां जन्मदिन मनाया था। परिवार में पत्नी मंजूलता, दो बेटियां और एक बेटा हैं। बेटी शिल्पा ग्वाल बरेली में रक्षा संपदा अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि “वे जनहित में समर्पित भाजपा के कर्मठ नेता थे। उनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।”

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

UP- हथौड़ा-छैनी से पत्नी का काम तमाम, फिर पहुंचा थाने

UP : बागपत के खेकड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया। प्रॉपर्टी विवाद ने रिश्ते की सारी सीमायें तोड़ दीं। गुस्से में बौखलाये पति ने अपनी ही पत्नी की जान ले ली और वारदात के बाद सीधे थाने जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी रमन पाल (55) प्रॉपर्टी डीलर है। उसने दो साल पहले गाजियाबाद के शाह गार्डन इलाके में एक मकान खरीदा था, जिसे पत्नी संगीता (50) के नाम किया गया था। आरोप है कि संगीता ने बिना बताये वही मकान अपने ममेरे भाई राजीव के नाम कर दिया। जब पति को इसकी जानकारी हुई और उसने विरोध किया, तो पत्नी ने बाकी संपत्ति भी राजीव के नाम करने की बात कह दी। यहीं से विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया।


बुधवार सुबह रमन पाल खेकड़ा पहुंचा, जहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में रमन ने संगीता को बेतरह मारा-पीटा। फिर हथौड़ा-छैनी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था। इसके बाद रमन पाल सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम और आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों के एक बेटा और एक बेटी हैं, दोनों शादीशुदा हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश: खतरनाक शार्प शूटर का एनकाउंटर, 4.6 करोड़ की संपत्ति हो चुकी कुर्क

(UP) : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लखनऊ STF और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी सिराज अहमद मारा गया। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। STF उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। सिराज अहमद सुल्तानपुर का रहने वाला था और पूर्वांचल के कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक वह गैंग का शार्प शूटर था और कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है।



मुन्ना बजरंगी से करीबी रिश्ते: सिराज के संबंध मुख्तार अंसारी के करीबी रहे प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी से भी थे। जब मुन्ना बजरंगी सुल्तानपुर जेल में बंद था, उस दौरान सिराज उससे मिलने जाता था। इस दौरान कुछ बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

जेल से चलता था अपराध का नेटवर्क: पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जब मुन्ना बजरंगी सुल्तानपुर जेल में था, तब रंगदारी, वसूली, टावर पर कब्जा, रेलवे, लोक निर्माण विभाग और हाईवे से जुड़े टेंडरों का खेल जेल से ही मैनेज किया जा रहा था। इसी दौरान कई स्थानीय अपराधी मुख्तार गैंग के करीब आए और सिराज की पकड़ और मजबूत हुई।

डी-68 गैंग और पहचान: सिराज अहमद मुख्तार अंसारी गैंग के डी-68 नामक गिरोह से जुड़ा था। अपराध की दुनिया में उसे सिराज अहमद उर्फ जलीस-डी के नाम से जाना जाता था। हाजी मुन्ने हत्याकांड के आरोपी जलीस अहमद के जरिए वह जेल में मुन्ना बजरंगी से मुलाकात करता था।

28 से ज्यादा आपराधिक मामले: एसटीएफ के मुताबिक सिराज अहमद पर कुल 28 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें 26 मामले सुल्तानपुर और दो लखनऊ में दर्ज थे। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस चल रहे थे। वर्ष 2015 और 2018 में उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था, जबकि 24 जनवरी 2019 को उसे एनएसए के तहत निरुद्ध किया गया था।

4.66 करोड़ की संपत्ति हो चुकी थी कुर्क: कोर्ट के आदेश पर बीते मार्च महीने में अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी सिराज अहमद की 4 करोड़ 66 लाख 11 हजार 300 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी। जब्त संपत्ति में एक फॉर्च्यूनर, दो एसयूवी, एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर ट्रॉली और एक भू-संपत्ति शामिल थी।

STF की कार्रवाई से अपराध जगत में हलचल: एसटीएफ की इस कार्रवाई को पूर्वांचल और सुल्तानपुर क्षेत्र में अपराध पर बड़ी चोट माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिराज के मारे जाने से मुख्तार गैंग के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

UP: पंकज चौधरी बने यूपी भाजपा के नये अध्यक्ष

UP : जैसी संभावना थी, ठीक वैसा ही हुआ। पंकज चौधरी को रविवार को औपचारिक रूप से यूपी भाजपा अध्यक्ष घोषित किया गया। चूंकि वे इकलौते नामांकनकर्ता थे, इसलिये शनिवार को ही उनका नाम तय माना जा रहा था। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में इसका ऐलान हुआ। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जैसे ही पंकज चौधरी के नाम का ऐलान किया, पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। मंच पर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन के केंद्रीय प्रभारी, प्रदेश चुनाव अधिकारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहे। इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। पीयूष गोयल ने कहा, यह भाजपा के संगठन की ताकत है कि पार्टी आज इस मुकाम पर है। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी का झंडा नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी को सौंपा। वहीं, राष्ट्रीय परिषद के 120 नव निर्वाचित सदस्यों की भी घोषणा की गई। पंकज चौधरी भाजपा के 17वें प्रदेश अध्यक्ष बने। वे कुर्मी बिरादरी से आने वाले चौथे प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनसे पहले विनय कटियार, ओमप्रकाश सिंह और स्वतंत्रदेव सिंह इस बिरादरी से अध्यक्ष रह चुके हैं। पंकज चौधरी के अध्यक्ष बनने से पूर्वांचल का कद भाजपा की सियासत में और बढ़ गया है।



घंटाघर की गलियों से दिल्ली तक का सफर

20 नवंबर 1964, गोरखपुर के घंटाघर हरबंश गली में जन्मे पंकज चौधरी गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमपी इंटर कॉलेज से स्नातक तक पढ़ाई की। 1989 में नगर निगम गोरखपुर से पार्षद बने। इसके बाद बने डिप्टी मेयर बने। 1991 में राम लहर के दौरान पहली बार लोकसभा पहुंचे। अब तक सिर्फ 1999 और 2009 में हार का सामना किया। PM नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बने।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

UP: रसूख से रचा जाल अब कानून के कठघरे में…

UP : सपा नेता आजम खां के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट रखने के मामले में सात साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना सुनाया। यह सजा शुक्रवार को एमपी–एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शोभित बंसल ने सुनाया। अब्दुल्ला आजम पर रामपुर से लेकर मुरादाबाद तक कुल 34 मामले दर्ज हैं। इससे पहले दो पैन कार्ड, दो जन्म प्रमाण पत्र, नामांकन में जन्म तिथि बदलने के मामलों में भी सात-सात साल की सजा सुनाई जा चुकी है। राजनीतिक घराने का वारिस अब कानून की कसौटी पर लगातार हल्का साबित होता जा रहा है। अब्दुल्ला की ओर से 19 गवाह पेश हुये, वहीं, अभियोजन पक्ष के पांच गवाहों की गवाही ने उन्हें सलाखों तक पहुंचा दिया।



2017 का चुनाव और बदलती तारीखों का खेल

स्वार विधानसभा से चुनाव लड़ते वक्त नामांकन पत्र में उम्र बढ़ाने-घटाने का खेल हुआ। विरोधी प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां अदालत पहुंचे। डेढ़ साल की लंबी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने उनका निर्वाचन रद्द कर दिया, कानून ने रसूख को मात दे दी। इस कहानी के धागे सिर्फ अब्दुल्ला तक सीमित नहीं हैं, पिता आजम खां और मां डॉ. तंजीन फातिमा भी संबंधित मामलों में दोषी ठहराये जा चुके हैं।

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

तराई क्षेत्र को बड़ी सौगात: गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस का इज़्ज़तनगर तक विस्तार, संपर्क और विकास को मिलेगा बल

लंबे वक्त से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए, गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज़्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार किया गया, अश्विनी वैष्णव और जितिन प्रसाद ने रेल भवन, नई दिल्ली से विस्तार का उद्घाटन किया



उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में संपर्क में होगा बदलाव, बाज़ार पहुँच में वृद्धि और सामाजिक-आर्थिक विकास में भी तेज़ी आएगी

लंबे वक्त से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के साथ, रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस के इज्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन पहले लखीमपुर और गोरखपुर के बीच चलती थी और कुछ महीने पहले ही इसकी सेवा पीलीभीत तक बढ़ाई गई थी। अब इसे बरेली तक बढ़ा दिया गया है। यह पहल उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में संपर्क को मजबूत करने और इसे विकास की मुख्यधारा से और अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने की दिशा में भारतीय रेलवे द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम.

इज्ज़तनगर (बरेली) तक सेवा के विस्तार की सेवा का इंतज़ार स्थानीय निवासियों को लंबे समय से था। अब इसके होने से इस क्षेत्र को दूरगामी लाभ होने की उम्मीद है। इससे कृषि और वन उत्पादों के लिए बेहतर बाज़ार पहुँच मुमकिन होगी, लोगों की आवागमन संबंधी ज़रूरतें पूरी होंगी और तराई क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी तेज़ी आएगी। बेहतर संपर्क के चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे समग्र क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 2014 से उत्तर प्रदेश में हुए रेलवे के अभूतपूर्व विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य में 5,272 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क से भी ज़्यादा है। इसके साथ ही राज्य ने अपने रेल मार्गों का 100% विद्युतीकरण भी हासिल कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवधि के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में 1,660 फ्लाईओवर और रोड अंडरब्रिज बनाए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि यात्रियों हेतु सुविधा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर 154 लिफ्ट और 156 एस्केलेटर लगाए हैं और अब उत्तर प्रदेश के 771 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जिससे मुसाफिरों के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले यात्रा विकल्पों में खासा सुधार हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, लखनऊ-पीलीभीत गॉज परिवर्तन, पीलीभीत-शाहजहाँपुर गॉज परिवर्तन और बरेली-टनकपुर गॉज परिवर्तन सहित 48 लंबित परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं, जिनमें से सभी कई वर्षों से प्रगति की प्रतीक्षा में थीं।

श्री वैष्णव ने राज्य में रेलवे निवेश में हुई अप्रत्याशित वृद्धि पर भी प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश के लिए बजट आवंटन, जो 2014 से पहले 1,109 करोड़ रुपए था, अब 18 गुना बढ़कर 19,858 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें अकेले पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश के 48 स्टेशन शामिल हैं, जैसे मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मोदीनगर, रामघाट, बिजनौर, धामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, पीलीभीत और बरेली आदि। उत्तर प्रदेश के इन 157 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले ही किया जा चुका है, जबकि बाकी स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है। यह व्यापक पुनर्विकास अभियान राज्य भर में आधुनिक और यात्री-अनुकूल रेलवे बुनियादी ढांचे के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत को प्राथमिकता देने के लिए श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन रेल सेवाओं के विस्तार से सबसे ज़्यादा लाभ छात्रों, किसानों और पर्यटकों को होगा। कार्यक्रम में बरेली के सांसद श्री छत्रपाल सिंह गंगवार, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता और पूरनपुर के विधायक श्री बाबूराम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे, जिन्होंने जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार करके, भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, परिवहन विकल्पों का विस्तार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर लगातार काम कर रही है, ताकि तराई क्षेत्र को बेहतर, विश्वसनीय और टिकाऊ रेल सेवाएं प्राप्त हों।


सोमवार, 17 नवंबर 2025

UP: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को मिली सात साल की सजा

UP : रामपुर की MP-MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो PAN कार्ड रखने के मामले में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की कैद और 50-50 हजार रुपये जुर्माना देने की सजा सुनाई है। फैसले के तुरंत बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा में रामपुर जेल भेज दिया गया। यह केस 2019 में दर्ज हुआ था, जब शहर विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला आजम ने दो PAN कार्ड बनवाये और उनका फायदा उठाया। आजम खान पर भी बेटे की मदद करने का आरोप लगा था। कोर्ट ने सबूतों और सुनवाई के आधार पर दोनों को दोषी माना। यह मामला 2017 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है, जब नामांकन के दौरान अब्दुल्ला ने जन्म प्रमाण पत्र के साथ PAN कार्ड लगाया था, दोनों दस्तावेजो में अलग-अलग उम्र दर्ज थी।



गौरतलब है कि इससे पहले भी MP-MLA कोर्ट 18 अक्टूबर 2023 को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम, तीनों को सात साल की सजा सुना चुका है। हालांकि उस मामले में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। नये फैसले ने आजम परिवार की कानूनी मुश्किलें फिर बढ़ा दी हैं।

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

UP: SDM के भाई का मर्डर

UP : जनता वैदिक डिग्री कॉलेज परिसर में एक युवक का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महावतपुर बावली निवासी संयम तोमर (20) के रूप में हुई है, जो जयपुर की SDM दीविका तोमर का चचेरा भाई था।संयम का शव कॉलेज के डेयरी विभाग के पास बने कूड़े के गड्ढे में मिला। शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे और हाथों में पट्टियां बंधी थीं। शव की पहचान जेब में मिले मोबाइल को चार्ज कर कॉल करने के बाद हुई।

परिजनों के मुताबिक, संयम 30 सितंबर को हरिद्वार जाने की बात कहकर दोस्तों संग निकला था, लेकिन फिर कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार को इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि वह कॉलेज परिसर में कैसे पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, चोटों के निशान पुराने बताये गये हैं। विसरा सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।

संयम अविवाहित था और खेती के साथ नौकरी की तैयारी कर रहा था। परिवार के कई सदस्य प्रशासनिक सेवाओं में रहे हैं। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, खासकर उन “दोस्तों” पर जिनके साथ वह गया था—जिनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। ASP प्रवीण कुमार चौहान का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। यह सनसनीखेज वारदात यूपी के बागपत के बड़ौत से सामने आई है।

सोमवार, 22 सितंबर 2025

UP: पुलिस से लड़की बोली, रील डिलीट करवाये तो सु’ साइड कर लूंगी…

UP : सोशल मीडिया की सनक का एक अनोखा और हड़ताली मामला सामने आया। युवती ने यूपी के बड्डूपुर थाने के गेट के सामने इंस्टाग्राम रील बनाकर पोस्ट कर दी, जिसे लेकर पुलिस और परिवार के बीच हंगामा खड़ा हो गया। इंस्टाग्राम ID Zoyakhan9513 से युवती ने रील पोस्ट की। रील वायरल होते ही पुलिस ने युवती को वीडियो डिलीट करने के लिये कहा। दो पुलिसकर्मी युवती के घर पहुंचे। पुलिस के सामने युवती ने कहा, “वीडियो हमारे मिलियन फॉलोवर्स देख चुके हैं, अब इसे डिलीट नहीं कर सकते। ज्यादा दबाव बनाया तो फांसी लगा लूंगी।” इस दौरान युवती हाथ में चाकू थामे थी और आत्महत्या की धमकी दी। पुलिस अधिकारी भी इस धमकी के सामने बैकफुट पर आ गये। खबर है कि युवती की मां और बड़ी बहन ने पुलिस को खरी-खोटी सुनाई। हंगामे के चलते पुलिस को घटना स्थल से पीछे हटना पड़ा।

वीडियो वायरल, जांच जारी:युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है। वैसे वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ टुडे धनबाद नही करता





मंगलवार, 9 सितंबर 2025

UP: एक साथ 28 IPS और कई ASP के तबादले

UP : यूपी राज्य सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। कुल 28 IPS अफसरों और कई ASP स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। यह बदलाव विभागीय कार्यकुशलता को दुरुस्त करने और नये प्रमोटेड अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

IPS अफसरों के तबादले

राजीव सबरवाल, ADG बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी, प्रोन्नत होकर DG प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण बने। पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हीं के पास रहेगा।

ए. सतीश गणेश, ADG पीटीएस मुरादाबाद बने ADG यातायात एवं सड़क सुरक्षा निदेशालय।

के. सत्यनारायण, ADG यातायात → भेजे गये भ्रष्टाचार निवारण संगठन (उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है)।

राजेश डी. मोदक राव, IG CID बनाये गये IG GRP।

सुभाष चंद्र दुबे, IG यातायात → तैनाती मिली महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में।

अनीस अहमद अंसारी, DIG पुलिस मुख्यालय → DIG पीएसी मुख्यालय बनाये गये।

देवरंजन वर्मा, DIG नियम एवं ग्रंथ → बने DIG स्थापना।

पीएसी और एसएसएफ में बदलाव

डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एसपी एलआईयू कानपुर नगर → सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी।

सर्वानंद सिंह यादव, सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर → बने एसपी एसएसएफ मुख्यालय।

डॉ. महेंद्र पाल सिंह, एसपी क्राइम पुलिस मुख्यालय → सेनानायक, 5वीं वाहिनी एसएसएफ सहारनपुर।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय → सेनानायक, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर।

इंटेलिजेंस व एलआईयू में तैनाती

पंकज कुमार पांडेय, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी → बने एसपी, इंटेलिजेंस मुख्यालय।

शुभम पटेल, एसपी इंटेलिजेंस → भेजे गए तकनीकी सेवा शाखा।

अशोक कुमार, एसपी एलआईयू गोरखपुर → भेजे गए उप्र पावर कॉरपोरेशन।

चंद्रकांत मीना, प्रतीक्षारत → बने एसपी एलआईयू कानपुर नगर।

संजय राय, एएसपी प्रतापगढ़ → बने एसपी एलआईयू अयोध्या।

आनंद कुमार द्वितीय, पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद → बने एसपी एलआईयू बरेली।

संजय कुमार द्वितीय, एएसपी गोरखपुर → बनाए गए एसपी।

एएसपी स्तर पर अहम तबादले

रोहन झा, एएसपी डीजीपी मुख्यालय → भेजे गए साइबर क्राइम मुख्यालय।

निहारिका शर्मा, प्रभारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर → स्थायी सेनानायक बनीं।

संजय कुमार बाजपेई, एएसपी बिजनौर → बने सेनानायक, 43वीं वाहिनी पीएसी एटा।

अनिल कुमार प्रथम, प्रभारी प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर → बने प्रधानाचार्य।

बृजेश कुमार गौतम, एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स → बने एसपी क्राइम मुख्यालय।

ओमप्रकाश सिंह प्रथम, एएसपी बस्ती → बने एसपी लॉजिस्टिक्स मुख्यालय।

ओमप्रकाश सिंह द्वितीय, एएसपी मिर्जापुर → बने एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय।

अजीजुल हक, एएसपी सेंट्रल रिजर्व सीतापुर → बने एसपी मुख्यालय।

विनय कुमार सिंह, एएसपी बिजनौर → बने एसपी एटीएस स्पॉट टीम।

अशोक कुमार, उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ → बनाए गए एसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड।





शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

पत्रकारों को धमकाने पर रु. 50,000 जुर्माना, 24 घंटे के अंदर जेल- मोदी

 लखनऊ: भारत में पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है।

सच की आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकारों पर दिनोंदिन हमले तेज होते जा रहे हैं। भारत को पत्रकारों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक देशों की रैंक में रखा गया है। देश में हर साल सैकडों पत्रकार रिपोर्टिंग करते वक्त अपनी जान गंवा देते हैं। न्यूज कवर करते समय पत्रकारों को डराना-धमकाना आम बात हो गई है।

लेकिन अब पत्रकारों को इस तरह की धमकियां देने वालों की खैर नहीं। अगर अब किसी ने पत्रकारों से अभद्रता की तो उसे जेल जाना पड़ सकता है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि जो पत्रकारों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करेगा या धमकाने की कोशिश करेगा उस पर 

*50 हजार रुपये तक का जुर्माना*

लगाया जा सकता है। साथ ही उसे तीन साल तक की जेल भी हो सकती है, योगी ने कहा कि धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से जमानत नहीं मिलेगी। 

इसलिए पत्रकारों से किसी भी प्रकार की अभद्रता न करें और पत्रकारों को सम्मान दें। पिछले दिनों महाराष्ट्र में मीडियाकर्मियों पर किसी भी तरह की हिंसा या मीडियाकर्मियों एवं मीडिया संस्थानों की संपत्तियों का नुकसान पहुंचाया गया था पत्रकारों पर हमलों के अधिकांश मामले सामने आते ही रहते है। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अगर किसी पत्रकार को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उनसे तुरंत संपर्क करे धमकाने वाले व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर जेल भेजा जाएगा। सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा पत्रकारों से मान सम्मान से बात करिए वर्ना आपको महंगा पड़ सकता है।






Breaking