Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 4 जनवरी 2026

UP: अवैध संबंध के शक में रची गई मौत की स्क्रिप्ट

UP : कहते हैं शक, जब दिल में घर कर जाये तो रिश्ते भी कत्ल की वजह बन जाते हैं। नोएडा में सामने आई यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जहां साढ़ू-साढ़ू का रिश्ता, अवैध संबंध का शक और शराब की एक रात मिलकर एक खौफनाक अंजाम तक पहुंच गये। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, स्थानीय मुखबिरों और टेक्निकल सेल के सहारे तेजी से कार्रवाई करते हुये राम वचन मांझी एवं साजन मांझी उर्फ सज्जन को अरेस्ट कर लिया। इन दोनों की गिरफ्तारी असगरपुर से रायपुर जाने वाले पुश्ता रोड से कई गई। पूछताछ में राम वचन ने पुलिस को बताया कि मारा गया अजय मुखिया उसका साढ़ू था और दोनों रायपुर पुश्ता इलाके में साथ रहते थे। राम वचन को शक था कि अजय उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता है। इसी शक ने विवाद को जन्म दिया। विवाद ने बदले की आग सुलगा दी और आखिरकार, हत्या की साजिश रच दी गई करीब 20–25 दिन पहले हुये बड़े झगड़े के बाद राम वचन ने दूसरे साढ़ू साजन मांझी के साथ मिलकर अजय को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। बीते साल 28 दिसंबर को साजन ने अजय को शराब पीने के बहाने रायपुर बुलाया। इसके बाद दोनों उसे लेकर असगरपुर, सेक्टर-128 नोएडा पहुंचे। वहां पहले अजय को जमकर शराब पिलाई गई। नशे में बेसुध होते ही उसे ई-रिक्शा में बैठाकर असगरपुर पुश्ता की सुनसान जगह ले जाया गया। 



साजन ने अजय के हाथ पकड़े, राम वचन ने गला और मुंह दबाया और वहीं उसकी सांसें थम गईं। हत्या के बाद पहले शव को मिट्टी में दबाया, फिर अगले दिन सबूत मिटाने के लिए अपने परिचित अशोक पुत्र आनंदी मांझी को भी शामिल कर लिया। तीनों ने मिलकर शव को प्लास्टिक के बोरे में बांधा और ई-रिक्शा से ले जाकर घोड़ा फार्म/जिंदल फार्म के पास पुश्ता रोड किनारे गहरे नाले में फेंक दिया। वहीं, खुद को बचाने के लिये आरोपी अजय की तलाश का नाटक करते रहे, लेकिन तकनीक और पुलिस की पैनी नजर के आगे उनकी चालाकी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और संदेही गुनहगार पकड़े गये।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking