बिहार : नये साल के तीसरे दिन CM नीतीश कुमार ने जनता से दिल की बात कही। सोशल मीडिया के जरिये याद दिलाया कि 24 नवंबर 2005 को जब से उनकी सरकार बनी, तब से एक ही मंत्र रहा, न्याय के साथ विकास। उन्होंने लिखा कि सरकार ने पूरे बिहार को अपना परिवार माना है और समाज के हर वर्ग के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा है। अब लक्ष्य साफ है कि हर नागरिक सम्मान के साथ, बिना कठिनाई, जीवन जी सके। CM नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करने के लिये सात निश्चय-3 को लागू किया गया है।
इनमें सातवां निश्चय है “सबका सम्मान–जीवन आसान।” मुख्यमंत्री ने खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों की चिंता साझा की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बुजुर्गों को इलाज के लिये भटकना न पड़े, इसके लिये सरकार घर तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने जा रही है। घर पर ही नर्सिंग सहायता, घर पर पैथोलॉजी जांच, ब्लड प्रेशर व ईसीजी जांच, फिजियोथेरेपी सुविधा एवं आपात स्थिति में जरूरी चिकित्सकीय सहायता मिलेंगी। CM नीतीश कुमार ने बताया कि इस योजना को जमीन पर उतारने के लिये स्वास्थ्य विभाग को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की “वरिष्ठ नागरिकों का जीवन और कैसे आसान बनाया जाये, इसके लिये आपके सुझाव हमारे लिये बेहद अहम हैं।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें