राँची : झारखंड की जेलों में कक्षपाल (जेल प्रहरी) बनने का सपना एक बार फिर रास्ता पा गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा–2025 के लिये आवेदन प्रक्रिया का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग के मुताबिक, 9 जनवरी से 8 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। 10 फरवरी की मध्यरात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड किये जा सकते हैं। 11 से 13 फरवरी की मध्यरात्रि तक आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा। इससे पहले आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी और असमंजस था। अब एक बार फिर पूरी प्रक्रिया नये सिरे से शुरू की जा रही है। इस बार आयोग ने भर्ती विज्ञापन में खेलकूद कोटा का प्रावधान भी जोड़ दिया है।
खेल आरक्षण का लाभ 11 सितंबर 2007 को जारी संकल्प के आधार पर मिलेगा। मतलब,भारतीय ओलंपिक संघ या उससे संबद्ध फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान एवं झारखंड ओलंपिक संघ या संबद्ध संघ की चैंपियनशिप में प्रथम स्थान एवं राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने वाले खिलाड़ी को खेल कोटा के तहत आरक्षण मिलेगा। 1,733 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें नियमित पद 1,698 एवं बैकलॉग पद 35 होंगे। नियमित पदों में पुरुष के लिये 1,634 एवं महिला की 64 सीटें होगी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें