ढाका :-बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण हिंदू व्यापारी खोकन दास की मौत है। उन पर नए साल की रात कुछ कट्टरपंथियों ने हमला किया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। खोकन दास ने पास के तालाब डूबकर जाने बचाने की कोशिश की, उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया। स्पेशल इलाज के लिए ढाका भेजा गया, फिर भी उनकी जान नहीं बच सकी और आज दर्दनाक मौत हो गई।ढाका से 150 किलोमीटर दूर खोकन दास अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय चलाते थे। जब वे नए साल की रात अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तो उसी दौरान कट्टरपंथियों ने उन पर हमला किया था और जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल छिड़क दिया था।खोकन चंद्र दास के परिवार ने बताया कि जब वे नए साल के जश्न के बीच बुधवार रात दुकान बंद कर के घर लौट रहे थे, तो उन पर कट्टरपंथियों ने हमला बोला था। हमले में गंभीर रूप से झुलसे खोकन दास तालाब में कूद गए थे लेकिन उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था।
स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में हालात बिगड़ने पर ढाका रेफर किया गया। जहां शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। खोकन दास अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग पर छोटा कारोबार चलाते थे।
हमलों के बीच भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि इसलिए CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून लाया जा रहा था, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'देखिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जिस प्रकार से हिंदुओं को अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बांग्लादेश में निशाना बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा और स्पष्ट रुख अपना लिया है। दुख की बात यह है कि जो लोग CAA का विरोध करते थे, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'सीएए का विरोध करने वाली मंडली ही, एक प्रकार से उनकी आत्मा पर ये पूरा बोझ जाता है। हम इसलिए सीएए ला रहे थे, ताकि जो अल्पसंख्यक समाज के लोग हैं अफगानिस्तान में, बांग्लादेश में, पाकिस्तान में, उनको राहत और शरण मिल सके। इसका विरोध किसने किया, कांग्रेस के ईकोसिस्टम ने।'
पूनावाला ने कहा, 'कांग्रेस के ईकोसिस्टम ने तो यह भी कह दिया कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो एसआईआर की वजह से हो रहा है।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें