झारखंड की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में शामिल “मिस्टर एवं मिस झारखंड्स राइजिंग टैलेंट सीजन-03” का ग्रैंड फिनाले धनबाद स्थित ‘द वेडिंग बेल्स’ में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर की मनीषा चन्द्रा ने मिस कैटेगरी में विजेता का ताज पहनकर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया।
मनीषा चन्द्रा ने अपने आत्मविश्वास से भरे रैंप वॉक, प्रभावशाली व्यक्तित्व और प्रस्तुति के दम पर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। जीत के बाद मनीषा ने कहा,“यह उपलब्धि मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं झारखंड की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूँ, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।”
इस प्रतियोगिता का आयोजन द आइकॉनिक ईव एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया, जिसने अपने सफल तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में मिस्टर और मिस श्रेणियों के साथ-साथ किड्स एवं मिसेज वर्ग में भी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की उच्चस्तरीय कोरियोग्राफी और निष्पक्ष निर्णायक प्रक्रिया ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया।
संस्था के संस्थापक एवं निर्देशक श्री सोनु सिंह ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य झारखंड के युवाओं, महिलाओं और बच्चों को एक सशक्त, सुरक्षित एवं विश्वसनीय मंच प्रदान करना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम के कुशल प्रबंधन, समर्पण और प्रोफेशनलिज़्म को दिया, जिसकी सराहना कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने भी की।
द आइकॉनिक ईव एंटरटेनमेंट झारखंड की एक प्रमुख संस्था है, जो युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें