कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत माझीडीह ग्राम में 04 जनवरी 2026 को विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महोदय के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को मनाया जाने वाला विश्व ब्रेल दिवस उन करोड़ों दृष्टिहीन व्यक्तियों के साहस, आत्मनिर्भरता और संघर्ष को सम्मान देने का दिन है, जो ब्रेल लिपि के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर आत्मविश्वास और सम्मान के साथ जीवन जी रहे हैं। ब्रेल लिपि केवल पढ़ने-लिखने की प्रणाली नहीं है, बल्कि यह दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए ज्ञान और आत्मनिर्भरता की रोशनी है, जिसके माध्यम से वे उंगलियों और अनुभूति से दुनिया को समझते हैं।
इस विधिक जागरूकता अभियान में पीएलवी विकास चंद्र महतो, फागुराम महतो, मस्तान सिंह महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें