Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 4 जनवरी 2026

आसनसोल: रहस्यमय स्थिति मे पाया गया 15 वर्षीय युवक का शव इलाके मे सनसनी जाँच मे जुटी पुलिस

आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत बराचक बोयला धौड़ा इलाके मे स्थित एक तालाब के निकट इलाके के ही रहने वाले 15 वर्षीय युवक शुभम प्रशाद का शव पाया गया है, शव को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है की शुभम सौच के लिये तालाब के किनारे गया था, क्योंकि शुभम का पैंट आधा खुला हुआ था और उसने सौच भी किया था और उसका शरीर जमीन पर पड़ा हुआ था, ऐसे मे शुभम की मौत कैसे और किन परिस्थितियों मे हुई इसका पता नही चल सका है, हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी साऊथ पुलिस फाड़ी को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची साऊथ पुलिस फाड़ी ने घटना स्थल का बहोत ही बारीकी से जायजा लिया, इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों व शुभम के परिजनों से बातचीत की और उनका बयान भी दर्ज किया, शुभम के परिजनों का कहना है की शुभम सौच करने के लिये घर से रविवार सुबह करीब पाँच बजे निकला था, जिसके बाद वह वापस घर नही आया, वहीं स्थानीय लोगों ने सुबह 6 बजे शुभम के परिजनों को बताया की शुभम तालाब के किनारे जमीन पर लेटा हुआ है, जिसके बाद शुभम की माँ मौके पर पहुँची, शुभम की माँ बोल नही सक्ति है, बावजूद उसके उसने इधर -उधर भाग -भाग कर लोगों से मदद मांगी की कोई उसके बेटे को अस्पताल पहुँचा दे जिससे उसके बेटे की जाँन बच सके लोग मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी क्योंकि मामला काफ़ी गंभीर था.



लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को पहले देना मुनासिब समझा, वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शुभम को बेहतर इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया, जहाँ चिकित्सकों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया, ऐसे मे अब शुभम की पॉस्मार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद शुभम की मौत की असलियत पता चल पाएगी की आखिरकार उसकी मौत कैसे और किस कारन हुई थी, पुलिस मामले मे अपनी आगे की जाँच शुरू करेगी.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking