दिनांक 02.01.2026 को समय 17:05 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची महोदय को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ बैग में लेकर लालपुर तरफ से कांटा टोली की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर रांची द्वारा छापामारी करने हेतु वरीय पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में मुझे एक छापामारी दल गठन कर तुरंत छापामारी हेतु निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के आलोक में छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को बैग के साथ आते देखा गया तथा संदेह होने पर युवक को रूकने का इशारा किया गया परन्तु युवक पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे उपस्थित बल के द्वारा घेर कर पकड़ा गया जिसके पास से तलाशी करने पर उसके बैग से एक काले रंग का प्लास्टिक के अंदर दो पारदर्शी प्लास्टिक में काला रंग का चिपचिपा अफीम जैसा मादक पदार्थ पाया गया। जिसके पश्चात् उक्त लड़के को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में लोअर बाजार थाना काण्ड संख्या 01/26, दिनांक 02.01.2026, धारा 18 (बी) / 29 एन० डी० पी० एस० एक्ट के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति की विवरण
मो० जुबैर अंसारी उर्फ जावेद, उम्र करीब 30 वर्ष पिता जैमुल अंसारी, सा० -मो० जैमुल मिया उर्फ बालू बस्ती, थाना - बालुमाथ, जिला- लातेहार
बरामद सामान की विवरणी
1. अभियुक्त के पर्स से कुल 2300/- रूपया,
2. अफीम कुल वजन 3.758 किलो ग्राम।
अभियुक्त का आधार कार्ड, पेन कार्ड, वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल, ड्राईविंग लाईसेन्स,
छापामारी दल :-
1. पुलिस अधीक्षक नगर रांची।
2. वरीय पुलिस उपाधीक्षक नगर, राँची।
3. पु० नि० सह थाना प्रभारी लोअर बाजार थाना, रांची।
4. पु० अ० नि० सुधीर बाड़ा,
5. स० अ० नि० श्यामजी शर्मा
6. स० अ० नि० प्रमोद कुमार तिवारी
7. आ0 1071 माधव खड़िया,
8. आ0 3084 ओम प्रकाश विद्यार्थी
9. आरक्षी 850, शशिभूषण कुमार सभी थाना लोअर बाजार,









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें