सरायकेला में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय का शुभारंभ हो चुका है। जिसका स्थाई भवन का विधिवत उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधु श्री महतो, जिला उप विकास आयुक्त रीना हांसदा के द्वारा दीप प्रचलित कर एवं शिलापट अनावरण कर किया। मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि सरायकेला में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत से शिक्षा व्यवस्था में एक नया आयाम जुड़ा है। यह न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी रीना हासदा उपस्थित थे।