हैदराबाद/डुमरी। झारखंड के प्रवासी मजदूरों के संगठन झारखंड एकता समाज का आठवां स्थापना दिवस आगामी दिनांक को हैदराबाद के एर्रागड्डा स्थित विक्टोरिया गार्डन फ्लाईओवर, भारत नगर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो को आमंत्रित किया गया है।
समारोह से पहले हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी झारखंडी समुदाय के लोगों ने विधायक महतो का जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान माहौल भावनात्मक और जोशीला रहा, जिसमें ‘जय झारखंड’ के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
विधायक टाइगर जयराम महतो ने झारखंडी समुदाय को धन्यवाद देते हुए कहा कि, "आप सभी का आत्मीय स्वागत मेरे लिए प्रेरणा है। वर्षों से हैदराबाद में रह रहे झारखंडी मजदूर भाइयों के संघर्ष और एकता को मैं सलाम करता हूँ। झारखंड एकता समाज ने प्रवासी झारखंडियों को एक मंच पर लाने का जो कार्य किया है, वह सराहनीय है।"
उन्होंने आगे कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि उन्हें इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रवासी भाइयों के बीच उपस्थित होने का मौका मिला।
उल्लेखनीय है कि टाइगर जयराम महतो लंबे समय तक हैदराबाद में प्रवासी के रूप में रह चुके हैं और वहां की परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के हक और अधिकारों की आवाज हमेशा उठाई है।
कार्यक्रम को लेकर झारखंडी समुदाय में खासा उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें