हजारीबाग की गोरहर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई में उत्तम यादव गिरोह के चार सक्रिय अपराधियों को हथियारों के साथ दबोच लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के लोग बिना नंबर की कार में हथियार लेकर लेवी वसूली के इरादे से निकले हैं। सूचना पक्की लगते ही बरही DSP अजीत विमल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और चामुदोहर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जैसे ही संदिग्ध कार आई, पुलिस ने उसे रोका तो उस पर सवार युवक भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में नीतीश वर्मा उर्फ संटू और बिट्टू वर्मा उर्फ बिट्टू सोनी के पास से एक-एक लोडेड देशी कट्टा और 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी कुख्यात उत्तम यादव गैंग के लिए काम करते हैं और व्यापारियों से लेवी वसूली की तैयारी में थे। थानेदार सोनू कुमार ने कहा, “संदिग्ध गतिविधियों पर हमारी नजर है, किसी को भी शांति भंग करने की छूट नहीं दी जायेगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें