बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत अंतर्गत चौरंगी मंगलवार को चौरंगी पंचायत भवन के पास आईटीडीए योजना से स्वीकृत धूमकुडिया भवन का शिलान्यास विधायक समीर कुमार मोहंती एवं सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से किया. उक्त भवन निर्माण कार्य श्री राम इंटरप्राइजे के द्वारा 76 लाख लागत से बनाया जाएगा.बताया गया की धुमकड़िया भवन बनने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ होगा। विधायक ने कहा कि भवन बनने से लोगों को शादी, सामाजिक कार्यक्रम, माझी बाबाओं की बैठक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. इस मौके पर मुखिया पुरुषोत्तम सिंह मुंडा,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,मिंटू पाल, निर्मल दुबे,रासबिहारी साहू,गुरुचरण मांडी,मुन्ना होता,मीता साव,अरूप गिरी,विशु ओझा, चंदन शीट,खितिश मुंडा आदि उपस्थित थे.
मंगलवार, 29 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा: विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया धूम कुड़िया भवन का शिलान्यास....
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें