Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

मधु कोड़ा की चुनाव लड़ने की अनुमति संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 25 अक्टूबर को होगी सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी थी। अब वह हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उनकी याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार, और जस्टिस आर महादेवन की बेंच में 24 अक्टूबर को होनी थी, जिसे अब 25 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दिया गया है।
दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला:
दिल्ली हाई कोर्ट की एकल पीठ ने मधु कोड़ा की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि याचिकाकर्ता केवल इस आधार पर फैसले पर रोक चाहता है कि वह चुनाव लड़ सके, जो उचित नहीं है।
प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि वह मामले में दोषी हैं, इसलिए निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने का कोई ठोस कारण नहीं है।
गौरतलब है कि निचली अदालत ने मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव, राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ए.के. बसु और उनके सहयोगियों को कोयला घोटाले (Coal Scam) में दोषी ठहराया था। सभी को तीन साल की सजा सुनाई गई थी।

The Delhi High Court had dismissed the petition of former Jharkhand Chief Minister Madhu Koda, in which he sought permission to contest elections. Now, he has approached the Supreme Court against the High Court's decision. His petition was to be heard by a bench of Supreme Court Justices Sanjiv Khanna, Sanjay Kumar, and R. Mahadevan on October 24, but it has now been postponed to October 25.
Delhi High Court's decision:
The single bench of the Delhi High Court had dismissed Madhu Koda's petition, stating that the petitioner only seeks a stay on the decision so that he can contest the election, which is not justified.
At first glance, it appears that he is guilty in the matter, and thus, there is no solid reason to stay the lower court's decision.

It is noteworthy that the lower court had convicted Madhu Koda, former Coal Secretary, former state Chief Secretary A.K. Basu, and his associates in the coal scam. All were sentenced to three years in prison.

दो पत्नियों वाले अरमान मलिक ने गुपचुप रचा ली तीसरी शादी! करवा चौथ के ब्लॉग में हुआ बड़ा खुलासा

उनके Vlogs और Reels  के जरिए उनकी निजी जिंदगी को फैंस के सामने लाने की वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली हैअरमान मलिक  और उनकी निजी जिंदगी हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही है।उनके Vlogs और Reels  के जरिए उनकी निजी जिंदगी को फैंस के सामने लाने की वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है।
हाल ही में करवा चौथ के Vlog के बाद अब यह चर्चा शुरू हुई कि उन्होंने चौथी शादी कर ली है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर करवा चौथ के ब्लॉग में ऐसा क्या हुआ जिसे देखकर हर कोई अरमान मलिक के चौथी शादी की बातें कर रहा है।सोशल मीडिया मैनेजर लक्ष्य के साथ वीडियो अरमान मलिक की सोशल मीडिया मैनेजर लक्ष्य के हाथ पर मेंहदी में संदीप उर्फ अरमान का नाम लिखा हुआ दिखा। जिससे लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि उन्होंने गुपचुप चौथी शादी कर ली है।
करवा चौथ व्लॉग  में भी अरमान मलिक अपनी पत्नियों के लिए तीन तोहफे लाते नजर आए, जिसमें से उन्होंने सिर्फ दो अंगूठियां दीं और तीसरी अलग रख दी। इससे अटकलें तेज हो गईं कि क्या लक्ष्य अरमान की तीसरी पत्नी के रूप में मलिक परिवार के साथ रह रही हैं।हालांकि, यह सब अभी तक सिर्फ अफवाहें हैं, और खुद अरमान मलिक या उनके परिवार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।
 दो जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नेटिजन्स (Netizens) तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ”पायल आजकल इतनी दुखी लग रही हैं शायद वे अभी इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं।” जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, “हांजी संदीप लिखा है हिंदी में… सच मैं भगवान क्या आदमी है ये।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पायल को कितना कुछ सहना पड़ रहा है। मुझे काफी दुख होता है ये देखकर।”