Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jharkhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jharkhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

झारखंड: नवाजे गये झारखंड पुलिस के 14 जांबाज, जंगल में घुस ‘लाल आतंक’ की तोड़ी थी रीढ़

झारखंड पुलिस के 14 अधिकारी और जवान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्हें वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से नवाजा गया है। बोकारो के जंगलों में घुस कर ‘लाल आतंक’ की कमर की रीढ़ तोड़ देने के लिए इन जांबाजों को सम्मान दिया गया है। उस विशेष नक्सल विरोधी अभियान में साहस, पराक्रम और पेशेवर दक्षता के दम पर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई ने न केवल इलाके में नक्सली नेटवर्क को कमजोर किया बल्कि स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ाया। झारखंड के इन जांबाजों के साथ-साथ 1,466 वीरों को भी अदम्य साहस के लिए ‘गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वाले अधिकारी और जवान

IPS होमकर अमूल वेणुकांत (IG)

IPS माइकल राज एस (IG अभियान)

IPS इंद्रजीत महथा (DIG)

IPS सुरेन्द्र कुमार झा (DIG)

IPS मनोज स्वर्गीयरी (SP)

डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार

सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार

सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार

कांस्टेबल दीनबंधु कुमार

कांस्टेबल पारस कुमार वर्मा

कांस्टेबल विकास कर्मकार

कांस्टेबल भगीरथ रजवार

कांस्टेबल शिवनंदन हांसदा

कांस्टेबल अजय मेहता

इन सभी ने ऑपरेशन के दौरान अद्भुत समन्वय, साहस और रणनीतिक समझ का परिचय दिया। वीरता और पेशेवर दक्षता की पहचान केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने किसी विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य या फॉरेंसिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। यह सम्मान न केवल उनकी वीरता की पहचान है बल्कि पूरे बल के मनोबल को भी ऊंचा उठाने का प्रतीक है। बोकारो ऑपरेशन को झारखंड पुलिस के हाल के वर्षों के सबसे सफल अभियानों में से एक माना जा रहा है।

रविवार, 12 अक्टूबर 2025

"नशा मुक्त झारखंड" की अपील — युवा पीढ़ी को बचाने की जरूरत: प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा

जोहार झारखंड - आज के युग में कुछ विद्यार्थी नशा को शौक को आदि बना लिए हैं। नशा करने से अपने आप को आन बान शान समझते हैं, मगर उसका परिणाम घातक साबित हो रहा है। 

आजकल सभी जगह नशा का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, युवा नशा करने से अपने दिशा से भटक जा रहे हैं,नशा के कारण रोड एक्सीडेंट, बलात्कार, मारपीट घर परिवार बर्बाद हो रही है। नशा विद्यार्थियों को गांठ की तरह जकड़ के रखा है बच्चे नशा को छोड़ नहीं पा रहे हैं। नशा के कारण अपनी जिंदगी और भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं युवा पीढ़ी, माता-पिता भी काफी परेशान है अपने बच्चों से, आए दिन कहीं ना कहीं रोड एक्सीडेंट हर रोज हो रही है। नशा करके बच्चे लोग मजा ले रहे हैं और रोड एक्सीडेंट होने के बाद माता-पिता परेशान हो रहे हैं। माता-पिता एक ₹1 जुगाड़ करके अपने भविष्य के लिए पूंजी जमा कर रहे हैं। मगर भटके हुए बच्चे लोग नशा करके माता-पिता का सपनों को चंद मिनट में बर्बाद कर रहे हैं। सदर अस्पताल चाईबासा में भी रोड एक्सीडेंट का केस काफी भर चुका है डॉक्टर लोग भी काफी परेशान है। पश्चिम सिंहभूम जिला में काफी मात्रा में गांजा, ड्रग्स ,नकली शराब, बीड़ी ,सिगरेट , खैनी का प्रचलन अधिक होने के कारण हमारे समाज के युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं। आखिर इसका जिम्मेवारी कौन ? चिंता का विषय है हमारे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं,अगर इस समस्या को रोक नहीं जाए तो आने वाला कल को हर एक घर से कोई ना कोई एक्सीडेंट के द्वारा या गलत कदम के द्वारा अपने जिंदगी को बर्बाद होने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। नशा को खत्म करना है युवा पीढ़ी को बचाना है। मैं सभी माननीय सांसद,विधायक, मंत्री, जिला के उपायुक्त महोदय, जिला के पुलिस अधीक्षक, सदर अस्पताल चाईबासा के सिविल सर्जन, सभी समुदाय के समाज सेवी को एक उचित पहल करने का आग्रह करता हूँ। निवेदक:- जिला पश्चिम सिंहभूम खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सह समाज सेवी सिद्धार्थ होनहागा।






सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

झारखंड की अधिकारी पारुल सिंह को वैश्विक मान्यता पुरस्कार — प्रशासनिक सेवाओं में रचा नया इतिहास

पारुल सिंह को वैश्विक मान्यता पुरस्कार झारखंड की अधिकारी ने प्रशासनिक सेवाओं में रचा नया इतिहास


झारखंड की जानी-मानी लोक प्रशासनिक अधिकारी पारुल सिंह को वर्ष 2025 का वैश्विक मान्यता पुरस्कार (Global Recognition Award) प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें लोक प्रशासन में असाधारण नेतृत्व और परिवर्तनकारी सेवाओं के लिए दिया गया।

पारुल सिंह एक समर्पित सिविल सेवक हैं, जिनकी सार्वजनिक प्रशासन की यात्रा साहस, करुणा और परिवर्तनकारी नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत करती है। वर्तमान में वे आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं, और इससे पहले सरायकेला तथा जमशेदपुर की उप-मंडल पदाधिकारी (एसडीएम) रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर को शासन को गरिमा, न्याय और सशक्तिकरण की शक्ति में बदलने के लिए समर्पित किया है।

उनकी सेवा असाधारण बहादुरी और प्रत्यक्ष नेतृत्व के लिए जानी जाती है। उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे नागरिकों को बचाने के लिए खुद जल में उतरकर राहत कार्य किए, नक्सल प्रभावित चाईबासा में सीआरपीएफ शिविरों के साथ राहत अभियानों का नेतृत्व किया, और जमशेदपुर में सबर बस्ती जैसे आदिम जनजातीय समूहों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य किया।

कोविड-19 महामारी के दौरान, उन्होंने बड़े पैमाने पर चिकित्सा किटों और आवश्यक राशन के वितरण की निगरानी की, यह सुनिश्चित करते हुए कि सहायता सबसे अधिक कमजोर समुदायों तक पहुँचे।

पारुल सिंह ने अनेक प्रमुख सरकारी कल्याण योजनाओं का प्रभावी रूप से कार्यान्वयन किया है, जिनमें शामिल हैं —

प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सावित्री बाई फुले योजना और कन्यादान योजना, जिससे लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

उनके प्रशासन ने मनरेगा (MNREGA) के तहत कई नवाचारात्मक कार्य किए, जिससे उन्हें राज्य स्तरीय प्रशंसा प्राप्त हुई, और उन्होंने अपने प्रखंड में पहले पीएमएवाई-जी (PMAYG) घर को पूर्ण कराने का महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया।

उनके योगदानों को अनेक पुरस्कारों और सम्मानों से मान्यता मिली है, जिनमें शामिल हैं —

श्रेष्ठ भारत पुरुष्कार, जिला स्वच्छता पुरस्कार, निर्वाचन प्रशंसा पत्र, और कोविड-19 रोकथाम पुरस्कार।

जनता के बीच वे “लेडी सिंघम” के नाम से जानी जाती हैं — जो निडर ईमानदारी और जनसेवा की सच्ची भावना का प्रतीक हैं।





सोमवार, 22 सितंबर 2025

झारखंड में 83 ट्रेनें रद्द, घंटों भूखे-प्यासे बैठे रहे बच्चे-बुजुर्ग, 2 लाख से अधिक यात्री हुए परेशान…

झारखंड:राज्यभर के अलग-अलग कुल 40 रेलवे स्टेशनों पर कल शनिवार को कुड़मी समाज के लोगों ने रेल टेका आंदोलन के तहत पटरियों पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनें रोकी. कल दिनभर राज्य में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. रेलवे को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी, तो कई का रूट डायवर्ट किया गया. राज्यभर में कल शनिवार को कुल 83 ट्रेनें रद्द हुई. इस आंदोलन के कारण पूरे राज्य में 2 लाख से अधिक यात्री परेशान हुए, जिनमें बच्चे से लेकर महिला और बुजुर्ग सभी शामिल हैं.

जमशेदपुर में सबसे अधिक ट्रेनें हुई रद्द : रेल टेका आंदोलन के कारण रांची से कल कुल 14 ट्रेनें रद्द हुई, जबकि 20 ट्रेनों को रास्ते में रोका गया. इस दौरान 20 से अधिक मालगाड़ी भी फंसी. धनबाद से कुल 26 ट्रेनें कैंसिल हुई, जबकि 24 को डायवर्ट किया गया. इसके अलावा जमशेदपुर में सबसे अधिक कुल 43 ट्रेनें रद्द हुई. वहीं 31 ट्रेनें रास्ते में फंसी. आंदोलन के कारण केवल रांची और हटिया स्टेशन से जानेवाले 47 हजार रेल यात्री फंसे.

क्या है कुड़मी समाज की मांग?

उल्लेखनीय है कि एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी समाज ने रेल टेका आंदोलन की घोषणा की थी. इसे लेकर शनिवार को सुबह 4 बजे से ही रेलवे स्टेशनों पर लोग पहुंचने लगे थे. इस दौरान कई बार पुलिस प्रशासन के साथ बंद समर्थकों की झड़पें भी हुईं. धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गयी और दिन चढ़ते-चढ़ते हजारों की संख्या में समुदाय के लोग रेल पटरियों पर बैठ गये. आंदोलनकारी देर रात तक रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर डटे रहे. आंदोलन के कारण रांची व हटिया स्टेशन से रवाना होनेवाली एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रांची व हटिया आने से पूर्व विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. इस दौरान राज्य के विभिन्न स्टेशनों से सवार हुए लगभग दो लाख यात्रियों को भारी परेशानी हुई.






रविवार, 7 सितंबर 2025

रघुवर दास का हेमंत सरकार पर हमला, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का लगाया आरोप

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया।

शराब, कोयला और बालू माफिया को सरकारी संरक्षण का आरोप......

रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब, कोयला, बालू और पत्थर खनन जैसे विभिन्न सिंडीकेट सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहे हैं। दास ने दावा किया कि यह भ्रष्टाचार राज्य के विकास और जनता के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है।

भाजपा की जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका : दास ने कहा कि भाजपा एक सकारात्मक और जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी जनता के मुद्दों को मजबूती से उठा रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए तैयार है।

उन्होंने घाटशिला की जनता से अपील की कि वे इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरें और अपनी आवाज उठाएं। दास ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी।

GST कटौती का स्वागत, जनता को राहत की उम्मीद

रघुवर दास ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला आम जनता और व्यापारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।

दास के अनुसार, GST दरों में कमी से महंगाई पर अंकुश लगेगा, बाजार में मांग बढ़ेगी और उत्पादन तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।




JLKM सुप्रीमो की तबीयत नासाज, सलाइन चढ़ाते शेयर की फोटो…*

गिरिडीह : डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और JLKM सुप्रीमो जयराम महतो की तबीयत शुक्रवार शाम अचानक खराब हो गई। लगातार जनसभाओं, कार्यक्रमों और भागदौड़ भरे राजनीतिक जीवन के कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई। डॉक्टर के पास जाने के बाद उन्हें सलाइन चढ़ाया गया और उन्हें पांच दिनों के पूर्ण आराम की सलाह दी गयी है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

विधायक ने सोशल मीडिया के जरिये से अपने अस्वस्थ होने की जानकारी साझा की। उन्होंने सलाइन चढाते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा… “कल शाम अचानक तबीयत खराब होने के कारण मैं अस्वस्थ हूं। डॉक्टर ने 5 दिन आराम की सलाह दी है। आपके प्यार और आशीर्वाद से फिलहाल ठीक हूं, लेकिन अगले चार-पांच दिन किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा। सभी कार्यक्रम रद्द रहेंगे। जहां भी कोई समस्या हो, पार्टी के जिलाध्यक्ष या प्रत्याशी से संपर्क करें। असुविधा के लिए खेद है। संघर्ष जारी है।”

कार्यक्रम स्थगित, संपर्क के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

विधायक की घोषणा के बाद तय सभी जनसभाएं, सार्वजनिक मुलाकातें और अन्य कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं। पार्टी की ओर से बताया गया है कि किसी भी आपात या आवश्यक मामले में लोग पार्टी के जिलाध्यक्ष या स्थानीय प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं।










शनिवार, 6 सितंबर 2025

झारखंड में फिर लौटेगा बारिश का दौर, शनिवार से बारिश की संभावना,...

झारखंड में फिर लौटेगा बारिश का दौर, शनिवार से बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

रांची में हल्की बूंदाबांदी शुक्रवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे। इस दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई। पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही वर्षा से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ था, लेकिन अब मौसम में थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, शनिवार से फिर बारिश की वापसी हो सकती है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिले में 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान लातेहार में 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सतर्क रहें। किसान और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग विशेष ध्यान दें। बारिश से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।





शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की आईक्यूएसी विभाग की प्रमुख डॉ. श्रद्धा वर्मा,  मुख्य पुस्तकालय अधिकारी सविता हृदय, मुख्य  आईटी हार्डवेयर इंजीनियर के.के. यादव, फार्मेसी विभाग के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप ब्रह्मा और शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रिंसिपल डॉ. ज्योतिप्रकाश स्वैन को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय में शिक्षण, अनुसंधान और सेवा में उत्कृष्टता के लिए संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया।

 इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सम्मानित संकाय सदस्य, छात्र, प्रशासनिक कर्मचारी और विशेष अतिथि शामिल हुए। दिवस की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान  दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करने  के साथ हुई, जिनकी जयंती को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में, कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि  ने शिक्षक समुदाय के समर्पण और प्रतिबद्धता की गहरी सराहना की। उन्होंने कहा, *शिक्षक किसी भी प्रगतिशील समाज के मार्गदर्शक होते हैं। एनएसयू में, हमें अपने संकाय सदस्यों पर गर्व है जो न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित और मार्गदर्शन भी करते हैं।*


इस समारोह में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें गीत और नृत्य प्रस्तुतियां शामिल थे। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां शिक्षकों को सम्मानित किया जाए और उन्हें एक उज्जवल, ज्ञान-संचालित भविष्य के निर्माण के लिए सशक्त बनाया जाए।

जुगसलाई पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को दबोचा, बड़ी वारदात की साजिश नाकाम

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल करते हुए दो युवकों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.



 गिरफ्तार अभियुक्तों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई शिवघाट रोड का रहने वाला गणेश रजक उर्फ चुजा शामिल है. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर विधि व्यवस्था डीएसपी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि खरकई नदी के रेलवे ब्रिज के पास दो युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं. 


सचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) को इसकी जानकारी दी गई, जिनके निर्देश पर थाना प्रभारी जुगसलाई बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से दो स्वचालित पिस्टल (7.65 मिमी) और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उनके पास से एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. डीएसपी के अनुसार अभिषेक सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर पहले से ही जुगसलाई थाना में विभिन्न धाराओं तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद जुगसलाई थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की अग्रिम जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया. इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साव, कृष्णा कुमार यादव, गोपाल कुमार, हवलदार बासुदेव महतो और आरक्षी गोधन राम शामिल थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों तक भी पहुंचा जा सके.




आदित्यपुर पुलिस ने छह अपराधियों को किया गिरफ्तार

आदित्यपुर पुलिस ने जान से मारने की नीयत के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामला थाना कांड संख्या 275/2025 से जुड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर थानान्तर्गत हिन्दुस्तानी बस्ती स्थित शिव मंदिर निवासी विजयकांत महतो (35 वर्ष) द्वारा थाना में जान मारने की नियत से हमला करने का आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैंक कॉलोनी आदित्यपुर, मांझी टोला, निर्मल नगर और अन्य इलाकों से अपराधियों को धर दबोचा हैं. गिरफ्तार आरोपियों में 1. राजीव गोरेग उर्फ राजु गोरेग (19 वर्ष), पिता शिव शंकर गोरेग, निवासी बैंक कॉलोनी, थाना आदित्यपुर, 2. अंकित दीप (23 वर्ष), पिता शशि दीप, निवासी मांझी टोला आदित्यपुर, 3. एन्वेक उर्वा, पिता यूनी उर्वां, थाना आदित्यपुर, 4. विकास सिंह (35 वर्ष), पिता मनोज सिंह, निवासी मांझी टोला, थाना आदित्यपुर, 5. संदीप कुमार सिंह (27 वर्ष), पिता राजेन्द्र सिंह, निवासी मांझी टोला निर्मल नगर, थाना आदित्यपुर, 6. अभिषेक कुमार (22 वर्ष), पिता कृष्ण नन्दन सिंह, निवासी मिर्जा बस्ती, थाना आरआइटी, जिला सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. इस अभियान में छापामारी दल का नेतृत्व एसआई अमर अंबानी, एसआई विनोद तुडू और एएसआई माणिक चंद्र ने किया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है.





सोखाननडीह में गुरुकुल ग्रामीण द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

 गुरुकुल ग्रामीण के द्वारा खरसावां के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र सोखाननडीह में आज शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल के निर्देशक गजेंद्र नाथ चौहान और शिक्षक उमेश उरांव ने महान शिक्षाविद और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। उसके पश्चात विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा, "डॉ. राधाकृष्णन ने एक सामान्य परिवार से जन्म लेकर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक का सफर शिक्षा के बल पर तय किया। 


उनकी जीवन गाथा हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान गजेंद्र नाथ चौहान ने विद्यार्थियों को अनेक महापुरुषों की जीवनी बताई एवं प्रेरक प्रसंग के माध्यम से उन्हें शिक्षा के लिए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को भिन्न शिक्षण सामग्री प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं रोशनी उरांव, मोनिका उरांव ,गायत्री उरांव उजाला उरांव ,अभिषेक कराई ,चांद उरांव , आसमान उरांव, अनीष उरांव इत्यादि उपस्थित रहे।



रिनपास के 100 साल : उम्मीद, विश्वास और इंसानियत का सफर

रांची: “सेवा, समर्पण और विश्वास के सौ साल पूरे करने पर रिनपास परिवार को बधाई। अब रिनपास में बड़ा बदलाव होगा। मानसिक रोगियों को बेहतर सुविधा, आधुनिक तकनीक और मानवीय संवेदना, यही हमारी प्राथमिकता होगी।” 

यह कहना है झारखंड के CM हेमंत सोरेन का। मौका था राजधानी रांची के रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज) का शताब्दी समारोह का। मानसिक रोगियों के लिये समर्पण और सेवा का आश्रय, जिसने सौ बरस पूरे कर लिये। आज जब CM हेमंत सोरेन शताब्दी समारोह के मंच पर पहुंचे, तो पूरे परिसर में भावनाओं और उम्मीदों का सैलाब उमड़ पड़ा। CM ने इस अवसर पर टेली मेंटल हेल्थ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा और डिजिटल अकादमी का शुभारंभ किया। वहीं, रिनपास पर आधारित पोस्टल स्टाम्प, स्मारिका और चार पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

मरीजों को मिलेगा बेहतर और आधुनिक इलाज

CM हेमंत सोरेन ने वादा किया “रिनपास की आधारभूत संरचना और शैक्षणिक व्यवस्था को और मजबूत किया जायेगा।

यहां आने वाले हर मरीज को आधुनिक तकनीकों से इलाज की पूरी सुविधा मिलेगी। कोई कमी रह जाये, उसे दूर किया जायेगा।” CM हेमंत सोरेन ने साफ कहा, “मानसिक समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के इलाज में अत्याधुनिक तकनीकों का अधिक से अधिक इस्तेमाल होगा। डिजिटल हेल्थ सर्विस और नई चिकित्सा पद्धतियां अब रिनपास का हिस्सा बनेंगी।”

परिजन भूल जाते हैं मरीजों को CM सोरेन ने चिंता जताई,“कई परिजन अपने मरीजों को यहां छोड़ जाते हैं और फिर कभी लेने नहीं आते। कई घरों में तो मरीजों को कैद कर दिया जाता है। सोचिये, ऐसी हालत में उनकी मानसिक स्थिति कैसी होगी? अब हमारी व्यवस्था को इस दर्द तक पहुंचना होगा और इसे आसान बनाना होगा।”

1925 से 2025 तक दूरदर्शिता का प्रतीक

CM हेमंत सोरेन ने कहा, “आज से सौ वर्ष पहले जब रिनपास की नींव रखी गई होगी, उस समय यह कितना दूरदर्शी कदम रहा होगा। आज जब मानसिक तनाव और अवसाद समाज की बड़ी चुनौती बन चुके हैं, तब रिनपास की अहमियत और बढ़ गई है। सेवा का यह भाव लगातार जारी रहेगा और हम इसे और बेहतर बनायेंगे।” शताब्दी समारोह में रिनपास के पूर्व निदेशक डॉ. पी.के. चक्रवर्ती, डॉ. एन.एन. अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार नाग, डॉ. के.के. सिंह और रिटायर्ड फैकल्टी मेंबर्स को उनकी सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक राजेश कच्छप और सुरेश कुमार बैठा, झारखंड के शीर्ष अधिकारी, NIMHANS बेंगलुरु की निदेशक डॉ. प्रतिमा मूर्ति समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उनकी मौजूदगी ने समारोह को और यादगार बना दिया।





नवादा गांव - तस्करी का बड़ा खेल बेनकाब

झारखंड: गढ़वा मुख्यालय से सटे नवादा गांव में गुरुवार तड़के पुलिस ने 170 गोवंशीय पशुओं को तस्करी से बचाया। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की सूचना पर की गई। सूत्रों के अनुसार तस्कर यूपी से गोवंश लाकर कच्चे रास्तों से आगे भेजने की फिराक में थे। रेलवे लाइन किनारे कच्चे रास्ते पर जैसे ही पुलिस पहुंची, पूरा खेल उजागर हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने दावा किया कि “बरामद मवेशियों की संख्या 500 से अधिक हो सकती है।” उन्होंने यह भी बताया कि सदर अस्पताल के पास तीन युवकों ने कार्यकर्ताओं से उलझने की कोशिश की। इनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि एक भाग निकला


थाना परिसर में खड़े हैं बेहाल मवेशी

सुबह से ही मवेशियों को गढ़वा थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है। न चारा, न पानी, 8 घंटे से ज्यादा खड़े रहने के कारण हालत दयनीय हो गई। इस बीच अफवाह फैल गई कि “पशुओं को मुफ्त में बांटा जायेगा।” अफवाह सुनकर बड़ी संख्या में लोग थाना परिसर पहुंच गये। गढ़वा के थानेदार सुनील कुमार तिवारी ने मीडिया को बताया कि “दो युवकों से पूछताछ हो रही है।” बरामद मवेशियों को गढ़वा या डाल्टनगंज गौशाला भेजा जायेगा।





झरिया : पाथरडीह कोल वाशरी विवाद: तीन दिन के संघर्ष के बाद परिवार को मिला न्याय, पत्नी को स्थायी नौकरी

झरिया : पाथरडीह स्थित मिवाना कोल वाशरी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जादू महतो की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण और परिजन लगातार तीन दिनों तक शव को वाशरी गेट पर रखकर धरने पर डटे रहे। उनकी प्रमुख मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और आश्रित को स्थायी नौकरी दी जाए।

धरना स्थल पर पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा – “अगर मुआवजा दिया गया है, तो नियोजन किसे मिला?” त्रिपक्षीय वार्ता में संतोषजनक जवाब न मिलने पर वे बीच बैठक से ही बाहर निकल गए और प्रशासन की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े किए।

आखिरकार ग्रामीणों और JLKM टीम की एकजुटता रंग लाई। तीन दिन के संघर्ष के बाद प्रशासन ने मृतक की पत्नी को स्थायी नियोजन देने और फॉर्म-3 निर्गत करने की सहमति दी। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।

यह घटनाक्रम न केवल जादू महतो के परिवार को राहत देने वाला साबित हुआ, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि कोल बेल्ट के श्रमिकों और ग्रामीणों की आवाज़ को नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं है। जब लोग एकजुट होते हैं, तो न्याय की राह भी आसान हो जाती है।





बोकारो : DMFT फंड घोटाले का सनसनीखेज खुलासा, पूर्व डीसी विजया जाधव पर गंभीर आरोप

बोकारो : DMFT फंड में हुए 500 करोड़ रुपये के भारी घोटाले ने तहलका मचा दिया है। इस मामले में तत्कालीन डीसी विजया जाधव पर पद का दुरुपयोग करने, अनियमित भुगतान करने और निजी एजेंसियों को भारी लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे हैं।


51 लाख रुपये की नकदी गोला से बरामद होने के बाद शुरू हुई जांच अब घोटाले की गुत्थी सुलझा रही है। बोकारो के डीसी ने मामले की जांच डीडीसी को सौंपी है, जिसमें जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है।

आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं की गईं, असली कीमत से कई गुना अधिक भुगतान हुआ, घटिया गुणवत्ता के सामान खरीदे गए और बिना प्रबंधकीय समिति की मंजूरी के बिलों का भुगतान किया गया।

रांची, हजारीबाग समेत कई बड़ी कंपनियों को करोड़ों रुपये के भुगतान का खुलासा हुआ है, जिसमें NATIONAL CO-OPERATIVE CONSUMER FEDRETIONS OF INDIA LTD., SAMSKARA, TRINETRA ENTERPRISES जैसे नाम शामिल हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह घोटाला 2024-25 और 2025-26 के वित्तीय वर्ष में भी जारी रहा, इसलिए डीएमएफटी विभाग का ऑडिट आवश्यक हो गया है।

बोकारो की जनता अब कड़े और पारदर्शी जांच की मांग कर रही है ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

क्या होगा इस घोटाले की अगली कहानी? सभी की नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।






Breaking