Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jharkhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jharkhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

झारखंड में मानसून सक्रिय होने के कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

 

मौसम विभाग ने सोमवार की शाम जारी बुलेटिन में 29 जुलाई को 13 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इन जिलों में *राॅंची, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़* और *साहिबगंज* शामिल हैं।








शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

Jharkhand:-झारखंड के मौसम पर बड़ा अपडेट, अगले 48 घंटे होगी भारी बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी.....

Jharkhand:-झारखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और व्यापक होने के आसार हैं। अगले 48 घंटे के दौरान यह सिस्टम उत्तर ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय इलाकों और झारखंड के दक्षिणी हिस्से होते हुए पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा।
इससे राजधानी समेत सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिले में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, शेष जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवा के साथ वज्रपात की भी घटनाएं हो सकती हैं।

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार : मंत्री संजय प्रसाद यादव

 

झारखंड

दुमका : श्रम नियोजन और कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव का दावा है कि जिस तरह झारखंड में जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है उसी तरह बिहार में भी भाजपा की साजिश को नकारते हुए जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। मंत्री ने यह बात बुधवार को अदालत में पेश होने के बाद कही। वे 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान गोड्डा के पथरगामा थाना में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के केस पेश होने के लिए एपी एमएलए कोर्ट आए थे। अभी यह केस बयान पर चल रहा है। कोर्ट परिसर के बाहर मंत्री ने कहा कि बिहार में जब – जब चुनाव आता है तो भाजपा को बांग्लादेशी घुसपैठ याद आता है। इसलिए मतदाता सूची पर काम चल रहा है।

पत्रकाराें के एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि आप जहां रह रहे है उसके अगल – बगल बांग्लादेशी है क्या। हम भी यहां रह रहे है, मेरे अगल बगल कौन है , वह मुझे पता है। गोड्डा के राजद विधायक ने कहा कि जब चुनाव आता है तो भाजपा के पास विकास का कोई विजन नहीं होता। राज्य के हित और यहां के नौजवानों के विषय में ये लोग नहीं सोचते और नही महिलाओं और बच्चों के विषय में सोचते है। जब चुनाव आएगा तो सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठ, मंदिर-मस्जिद और हिंदुस्तान-पाकिस्तान का ही मुद्दा उठा देते हैं। इस बार इन लोगों का कुछ चलनेवाला नहीं है। उन्हाेंने कहा कि जिस तरह झारखंड के लोगों ने विधानसभा चुनाव बड़ा जनाधार दिया, उन्होंने न बांग्लादेशी घुसपैठ नही हिंदू मुस्लिम का सवाल उठाया। हिंदुस्तान की यही खूबसूरती है कि यहां सभी धर्म-सम्प्रदाय के लोग मिल जुलकर रहते है। बदबू फैलाने वालों को जिस तरह से झारखंड के लोगों ने जवाब दिया, उसी तरह बिहार की जनता भी इस बार जवाब देगी। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी।

झामुमो के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

राजद नेता संजय प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ किसी तरह का कोई संशय नहीं है, हम सब भाई हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव सभी मिलजुलकर लड़ेंगे।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में उद्योग मंत्री संजय यादव की कोर्ट में हुई पेशी

आदर्श आचार संहिता मामले में उद्योग मंत्री मंत्री संजय यादव की एमपी -एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। पेशी एमपी-एमएलए विशेष अदालत सह एसडीजेएम मोहित कुमार चौधरी के अदालत में हुई। पेशी विधानसभा चुनाव 2014 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई। केस जजमेंट पर है। अगली तिथि 17 जून को निर्धारित है। मामला गोड्डा जिला के पथरगामा थाना में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान अचार संहिता उलंघन से जुड़ा है।








झारखंड: विधायक सरयू राय की बढ़ेगी मुश्किलें, स्वास्थ्य विभाग के दस्तावेज लीक मामले में मुकदमे का करना होगा सामना, 12 अगस्त से…

 

रांची विधायक सरयू राय की मुश्किलें बढ़ गयी है। गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में उन पर शिकंजा कस गया है। स्वास्थ्य विभाग के गोपनीय दस्तावेज मामले में पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय MP-MLA की विशेष कोर्ट ने चार्जफ्रेम किया। जाहिर है अब उन्हें मुकदमे का सामना करना होगा। इस मामले को लेकर 12 अगस्त से गवाही शुरू होगी।

दरअसल मई 2022 में सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना प्रोत्साहन राशि पर सवाल उठाया था। जिसके बाद तत्कालीन मंत्री बन्ना गुप्ता समेत 60 कर्मियों पर कोरोना प्रोत्साहन राशि लेने का आरोप लगा था। कोरोना प्रोत्साहन मद से 103 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप लगाया था।

इधर, कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है। आपको याद होगा सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। डोरंडा थाना में कांड संख्या 105/22 की दर्ज प्राथमिकी में विभागीय गोपनीय दस्तावेज की चोरी कर सार्वजनिक करने का आरोप लगाया था।

सरयू राय ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया था कि स्वास्थ्य विभाग की समिति ने पात्रता श्रेणी में आने वाले 94 कर्मियों की सूची तैयार की थी जो प्रोत्साहन राशि पाने के योग्य थे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के कोषांग से 60 अतिरिक्त नामों की सूची विभाग को भेजी गई. जिसमे तत्कालीन मंत्री का नाम सबसे ऊपर था।








झारखंड: शिक्षिका की याचिका पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को झटका, कोर्ट ने छूट देने से कर दिया इंकार, अब कोर्ट में पेश होकर….

 

रांची स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के लिए कोर्ट से बुरी खबर आयी है। योग टीचर और भाजपा नेत्री की याचिका पर कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। सशरीर पेशी से छूट को दायर शिकायतवाद मामले में मंत्री इरफान अंसारी को कोर्ट ने उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया है । सशरीर उपस्थिति से छूट की मांग वाली याचिका को MP-MLA की विशेष कोर्ट ने खारिज कर दी है

दरअसल इरफान अंसारी के खिलाफ भाजपा नेत्री राफिया नाज ने मानहानि की शिकायत वाद दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने विधायक इरफान अंसारी पर स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और जानबूझकर अपमानित करने का आरोप लगाया था।

आपको बता दें कि मामले को संज्ञान लेकर कोर्ट ने इरफान अंसारी को समन जारी कर उपस्थित होने का निर्देश दिया था। इरफान अंसारी ने सीआरपीसी 205 की याचिका दाखिल कर सशरीर उपस्थिति से छूट की मांग की थी।

इससे पहले 4 अगस्त 2020 को इरफान अंसारी ने एक निजी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में राफिया नाज के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे आहत होकर रफिया नाज ने शिकायतवाद का मामला दर्ज कराया था। राफिया नाज योग टीचर भी है।








गढ़वा में बाढ़ का खतरा बढ़ा, SDO ये बोल गये…

 

झारखंड: भारी बारिश के बीच बांकी, कोयल और सोन नदियों के उफान ने हालात बिगाड़ दिये हैं। बाढ़ के खतरे को देखते हुये गढ़वा के SDO संजय कुमार ने बुधवार को मझिआंव और कांडी प्रखंड के जलमग्न और संवेदनशील इलाकों का आकस्मिक दौरा किया। SDO ने माइक से लोगों को समझाया कि अगर आप नदी किनारे कच्चे घर या झुग्गी में रह रहे हैं, तो खुद की और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिये सरकारी भवनों में शिफ्ट हो जायें। शूलवंती देवी (सोनपुरा) और खरौंदा गांव के कुछ परिवारों को तुरंत आंगनबाड़ी और स्कूलों में शिफ्ट कराया गया। मझिआंव, बूढ़ीखांड, मोरबे, मोखापी, राणाडीह, कसनप, सुंडीपुर, सोनपुरा समेत कई गांवों का दौरा करते हुये उन्होंने स्थानीय मुखिया, CO और BDO को निर्देश दिया कि राहत और पुनर्वास की व्यवस्था फौरन सुनिश्चित करें।

मुसहर परिवारों का लिया हालचाल, भोजन व आश्रय पर जोर

लमारी गांव के पास खुले में रह रहे मुसहर समुदाय के लोगों से मुलाकात कर सरकारी भवन में शिफ्ट होने का अनुरोध किया गया। हालांकि वे तैयार नहीं हुये, तब SDO ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षित ठहराव की व्यवस्था की जाये। SDO संजय कुमार ने चेताया कि बारिश और जलभराव के बीच सांप निकलने की घटनाएं आम हैं। अगर किसी को सांप काट ले, तो झाड़फूंक में वक्त बर्बाद न करें, सीधे अस्पताल जायें।








सोमवार, 7 जुलाई 2025

झारखंड का एक गांव, जहां एक भी मुस्लिम नहीं, 7 दशक से हिंदू परिवार मना रहा मुहर्रम


झारखंड

चतरा : जहां एक ओर देश में धर्म और जाति के नाम पर उन्माद और वैमनस्यता की घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड के हेड़ुम गांव का एक हिंदू परिवार आपसी एकता की मिसाल पेश कर रहा है.

कामाख्या सिंह भोगता का परिवार 71 वर्षों से मुहर्रम का पर्व मनाता आ रहा है. इस गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है. यह परिवार मुहर्रम के साथ-साथ रमजान में रोजा, ईद, बकरीद समेत अन्य पर्व भी मनाता है. मुहर्रम में ताजिया तैयार करने में पूरे परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी सहयोग करते हैं. परिवार की ओर से गाजे-बाजे के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है. इस वर्ष भी मुहर्रम की दसवीं को परिवार के सदस्य जुलूस निकालेंगे, जिसमें गांव के लोग सहयोग करेंगे.

मुहर्रम पर निकलता है जुलूस, मेले का होता है आयोजन

मुहर्रम के जुलूस में हिंदू और मुसलमान शामिल होते हैं और आपसी एकता का परिचय देते हैं. जुलूस गांव से निकलकर कल्याणपुर बाजारटांड़ पहुंचता है. यहां मेला का आयोजन किया जाता है. इस मेले में दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं और खरीदारी करते हैं. गांव के युवक पैकाह बनते हैं. कमर में घुंघरू बांध दौड़ लगाते हैं. जुलूस के दौरान लाठी खेल का करतब भी दिखाते हैं. जुलूस देखने के लिए प्रखंड के कई गांवों के लोग पहुंचते हैं.

तीन पीढ़ी से मनाते आ रहे हैं मुहर्रम-कामाख्या सिंह भोगता

कामाख्या सिंह भोगता का परिवार तीन पीढ़ी से मुहर्रम मनाता आ रहा है. उनके मुताबिक मुहर्रम की शुरुआत उनके दादा स्व बंधु गंझू ने की थी. दादा के निधन के बाद पिता जुगती गंझू ने परंपरा को आगे बढ़ाया. अब वह परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

फकीर की बात मान मनाने लगे मुस्लिम त्योहार

कामाख्या सिंह के अनुसार उनके दादा की जब भी कोई संतान होती थी, तो जन्म लेते ही उसकी मौत हो जाती थी. इससे दादा काफी चिंतित थे. इसी चिंता में वह पुत्र और बहू को लेकर गांव छोड़ कहीं जा रहे थे. चारू के जंगल में एक बरगद पेड़ के नीचे कुछ देर के लिए आराम कर रहे थे, तभी बरगद पेड़ के पास एक फकीर आया. उसने परेशानी और गांव छोड़ने का कारण पूछा. दादा ने पूरी घटना की जानकारी दी. इस पर फकीर ने मुहर्रम, ईद, बकरीद और अन्य मुस्लिम त्योहार मनाने की बात कही. उसके बाद परिवार वापस गांव लौटा और फकीर की बात मान मुस्लिम त्योहार मनाना शुरू किया. उसके बाद से ही पूरा परिवार संपन्न हो गया. उनके पिता के पांच भाई और चार बहन हुए. फिलहाल परिवार में लगभग 100 से अधिक सदस्य हैं.

एक ही कैंपस में हैं मंदिर और मस्जिद

कामाख्या सिंह भोगता के घर के आंगन में मंदिर और मस्जिद है. मस्जिद में अजान और मंदिर में आरती होती है. हिंदू त्योहार, पूजा-पाठ के साथ-साथ मुस्लिम त्योहार मनाते हैं और इबादत करते हैं. पूरे जिले में यह मंदिर और मस्जिद एकता की मिसाल है।








झारखंड में आसमानी बिजली का कहर, 5 की मौत, कई जिलों में 10 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

 

मौसम अपडेट। रांची समेत झारखंड के करीब एक दर्जन जिलों में बारिश जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में औसत 13.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं शनिवार और रविवार को विभिन्न जिलों में वज्रपात से एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं। रांची समेत झारखंड के 12 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में वज्रपात होने की चेतावनी भी जारी की गई है।

मंगलवार से बारिश की रफ्तार में दो दिन के लिए कमी आएगी लेकिन इसके बाद फिर मानसून जोर पकड़ेगा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो राज्य के उपर बना सिस्टम अब कमजोर हो गया है। आठ जून से मौसम साफ रह सकती है। लेकिन दस जुलाई से मानसून फिर सक्रिय होगा और रांची समेत पूरे राज्य में बारिश होगी। मानवाधिकार मीडिया कांके बुढ़मू। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को राज्य के गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, सरायकेला, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम और बोकारो जिला में भारी बारिश हो सकती है।