Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jharkhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jharkhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

झारखंड: सरायकेला में एक और हाथी की मौत: दलदल में फँसे ट्रस्कर ने तोड़ा दम

चांडिल वन क्षेत्र में एक साल के भीतर तीन हाथियों की मृत्यु; उपचार में लापरवाही और मानव-हाथी संघर्ष पर उठे गंभीर सवाल



सरायकेला ब्रेकिंग/नीमडीह: चांडिल वन क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत चातरमा जंगल की तराई में आज सुबह एक बीमार ट्रस्कर हाथी (गजराज) ने दम तोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह विशाल हाथी पिछले एक महीने से बीमार था और उपचार की अनदेखी, अत्यधिक कमजोरी और भूख के कारण धान के खेत की कीचड़ (दलदल) में फँस गया था, जिसके बाद आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई।

झारखंड शराब घोटाला: फर्जी बैंक गारंटी मामले में आरोपी निदेशक रांची लाया गया

झारखंड शराब घोटाले से जुड़े फर्जी बैंक गारंटी मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच लगातार जारी है. इस मामले में शनिवार को गिरफ्तार किए गए मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी के निदेशक जगन तुकाराम देसाई को रविवार को रांची लाया गया।


एसीबी की टीम उन्हें फ्लाइट से रांची एयरपोर्ट लेकर पहुंची. एयरपोर्ट से सीधे उन्हें कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है।

फर्जी बैंक गारंटी देकर JSBCL से की गई धोखाधड़ी

ACB रांची थाना कांड संख्या 09/2025 के तहत यह कार्रवाई की गई है. एसीबी की टीम ने जगन तुकाराम देसाई को गुजरात के पोखरण स्थित सप्तगिरी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी (Cooperative Housing Society) से गिरफ्तार किया था. यह मामला मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, कंपनी को ई-टेंडर की निविदा शर्तों के तहत झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के पक्ष में जोन-04 (धनबाद) के लिए बैंक गारंटी जमा करनी थी. लेकिन कंपनी ने नियमों का पालन नहीं किया और JSBCL के साथ धोखाधड़ी करते हुए फर्जी बैंक गारंटी जमा कर दी।

ACB की जांच के दौरान यह सामने आया कि इस

फर्जीवाड़े में जगन तुकाराम देसाई की भूमिका अहम थी. जांच में उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलने के बाद एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया.

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मिले सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि बैंक गारंटी जानबूझकर फर्जी तरीके से दी गई थी।

फिलहाल, ACB इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जांच टीम अन्य जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है. साथ ही, इस फर्जीवाड़े से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि इस घोटाले में शामिल सभी दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

झारखंड: क्षेत्रिय भाषाओं का संरक्षण और संवर्धन, झारखंड के विकास के लिए जरूरी:- अमित महतो

झारखंड राज्य के कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला के गुड़ाबंधा प्रखंड में स्थित मिलनभीति प्लस टू विधालय, ज्वालकाटा में झारखंडी क्षेत्रिय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए निशुल्क क्षेत्रिय भाषाओं के पाठयक्रम के अनुसार संथाली पाठ्य पुस्तक पे पाआ चावले, कुङमाली पाठ्यपुस्तक फूल फाॅर आर भांउर और मुंडारी पाठ्यपुस्तक मुंडारी भाषा व्याकरण आदि झारखंडी क्षेत्रिय भाषाओं के पाठ्यपुस्तक झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया l पुस्तक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवा आंदोलनकारी सह समाजसेवी श्री अमित महतो शामिल हुये l मुख्य अतिथि महतो जी ने अपने संबोधन में कहा अलग झारखंड राज्य का गठन यहाँ के नौ क्षेत्रिय भाषाओं के आधार पर किया गया है और झारखंड के हर व्यक्ति और युवाओं कि यह ज़िम्मेदारी हैं कि यहाँ के सभी क्षेत्रिय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन जरूरी है और क्षेत्रिय भाषाओं के विकास के बिना झारखंड के विकास का सपना अधूरा ही रहेगा l विधालय के हेड मास्टर सुखदेव राणा ने कहा कि विधालय में किसी भी क्षेत्रिय भाषाओं के शिक्षकों की बहाली अब तक स्कूल में नहीं हुआ हैं जिसे बच्चों को पढ़ने में काफी समस्या हो रही हैं l अमित जी ने विधालय प्रशासन को आश्वस्त करते हैं कि जिला प्रशासन के अधिकारियों, डीईओ और शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार से लिखित रूप से माँग किया जायेगा कि जल्द ही क्षेत्रिय भाषाओं के शिक्षकों की बहाली पूर्वी सिंहभूम जिला के साथ-साथ पुरे झारखंड में किया जाए, ताकी झारखंड अलग राज्य का सार्थक सिद्ध हो सके l 





अतिथियों ने कुङमाली और संथाली भाषाओं में बच्चों के विच अपना संबोधन रखा l इस निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित रहे l मुख्य रूप से मुखिया कांहाई माहली, अध्यक्ष मदन महतो, झारखंड आंदोलनकारी हरिशंकर महतो, डॉ आदित्य महतो , भूषण महतो, राविंदरनाथ महतो, लव महतो, कुङमाली प्रोफेसर मृत्युंजय महतो, संथाली शिक्षक कुवर माहली , ग्राम प्रधान फानीन्दर महतो, बीआरसी अधिकारी पशुपति महतो, पूर्व मुखिया वीनापानी मार्डी ।










बुधवार, 10 दिसंबर 2025

झारखंड: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

झारखंड मानव अधिकार संघ' जमशेदपुर और नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10/12/2025 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस। के अवसर पर नेताजी विश्वविद्यालय परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। "मानवाधिकार के संरक्षण में 'राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग' की सार्थकता एवं भूमिका" विषय पर झा. मा. अ. सं. के अध्यक्ष श्री मनोज किशोर की अध्यक्षता में इस एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

सार्वभौम मानवाधिकार घोषणा (Universal Declaration of Human Rights) (UDHR) को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आज ही के दिन 10 दिसंबर 1948 को अपनाया गया था। तभी से पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है.



इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि, मृत्युंजय महतो,सेवानिवृत् जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुमका, सम्मानित अतिथि सह मुख्य वक्ता, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रोफेसर प्रभात कुमार पाणी, विशिष्ट अतिथि बृजमोहन कुमार भूतपूर्व(I.A.S.) भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, अन्य सम्मानित वक्ताओं के रूप में मनोज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राज्यसभा, अवधेश कुमार गिरी, दिनेश कुमार किनू कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक ग्रुप के छात्र-छात्राओं द्वारा झारखंड के पारंपरिक वेशभूषा में अतिथि वक्ताओं के स्वागत नृत्य के साथ की गई।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. तत्पश्चात सांस्कृतिक ग्रुप के छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, साईं भजन एवं राष्ट्रीय गान के साथ कार्यशाला की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यशाला के पहले सत्र में प्रोफेसर दीपिका कुमारी ने मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों तथा संघ के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया। संघ के क्रियाकलापों एवं सेमिनार के विषय का विषय प्रवेश श्री मनोज किशोर संघ के अध्यक्ष द्वारा किया गया।

 मनोज किशोर ने संघ की पृष्ठभूमि तथा क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा *विश्वविद्यालय के परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों के बीच मानव सेवा एवं मानव अधिकार के क्रियान्वयान्वन हेतु अभिरुचि जागृत हो तथा इस क्षेत्र में वे समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। जन्म से लेकर मृत्यु तक,यहां तक की मां की कोख में भ्रूण अवस्था से ही किसी भी मनुष्य की नैसर्गिक एवं प्रकृति प्रदत्त अधिकारों की रक्षा हेतू अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सार्वभौम मानव अधिकार घोषणा (universal declaration of Human Rights) की घोषणा 10 दिसंबर 1948 को किया गया तथा इस तिथि से अपनाया गया तथा लगभग 45 साल के उपरांत मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 को भारत सरकार ने पारित किया तथा इस तिथि से इसे भारत में अपनाया गया. इसमें कल 30 अनुच्छेद हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकार की रक्षा पूरे विश्व में करता है।*

*भारत के सभी नागरिक अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहें- मृत्युंजय महतो*

 मुख्य अतिथि एवं पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृत्युंजय महतो ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार के सभी अनुच्छेदों के अलावा भारतीय कानून के पहलुओं एवं दृष्टिकोण से मानव अधिकार के कानून के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा *उपरोक्त कानून के अलावा भी भारतीय कानून में आम नागरिकों के हितों के लिए बहुत सारे कानून बने हुए हैं हमें सजगता एवं ईमानदारी पूर्वक उन कानून का अनुपालन करवाना चाहिए। आम नागरिक हो अथवा न्यायिक या प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन यदि ईमानदारी पूर्वक किया जाए तो किसी भी मनुष्य की मानवाधिकार का हनन नहीं होगा।*

मुख्य वक्ता प्रख्यात शिक्षाविद् एवं नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रभावशाली तरीका से उपरोक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए भारत में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की सफलता एवं विफलता पर प्रकाश डाला।

पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, पूर्व कोल्हान आयुक्त और झारखंड में सचिव स्तर के पद पर कार्य कर चुके बृजमोहन कुमार ने उपरोक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा *कोई भी कानून तब तक सार्थक नहीं होगा जब तक आम नागरिक खुद सचेत होकर अपने अधिकार की रक्षा के लिए अपना आवाज बुलंद नहीं करेगा. इस संदर्भ में उन्होंने अपना प्रशासनिक अनुभव को विद्यार्थियों एवं मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया।*

कार्यक्रम का सफल संचालन अस्सिटेंट प्रोफेसर दीपिका कुमारी ने किया तथा मानवाधिकार संघ के सहसचिव श्री शेखर सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एम.एम.सिंह, कुलपति प्रोफेसर प्रभात कुमार पाणी, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय के अन्य प्रशासनिक और एकेडमिक अधिकारियों, सम्मानित अतिथियों, विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं, प्रेस मीडिया के संवाददाताओं का धन्यवाद तथा आभार प्रकट किया।

*अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

इस कार्यशाला में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के एमबीए, मास कॉम और लॉ विभाग के लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थी शामिल हुए। इसके अलावा लगभग एक सौ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

सभी ढाई सौ प्रतिभागियों के मध्य सर्टिफिकेट एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार से संबंधित अंकित सभी 30 अनुच्छेदों का वर्ष 2026 के कैलेंडर का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे श्री मृत्युंजय महतो पूर्व न्यायाधीश, श्री बृजमोहन कुमार,पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), प्रोफेसर प्रभात कुमार पाणी, कुलपति, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, श्री अवधेश गिरी,श्री मनोज किशोर श्री दिनेश कुमार कीनू डॉक्टर वनिता सहाय डॉक्टर एक अखौरी, श्री संतोष सिंह श्री अमित गिरी श्री विक्रम सिंह,श्री सौरव गिरी,श्री नवीन श्रीवास्तव श्री शेखर कुमार सहाय, श्री मनोज सिंह,श्री संतोष पांडे, प्रोफेसर दीपिका पांडे,श्री राजेंद्र यादव, श्री भीष्म सिंह,श्री पन्ना सिंह, श्री संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

झारखंड कैबिनेट की बैठक में 33 अहम प्रस्तावों पर मुहर

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन प्रस्तावों में शिक्षा, सड़क निर्माण, बांध सुरक्षा, वन्यजीव संरक्षण और प्रशासनिक फैसलों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं।

 *कैबिनेट में पारित प्रमुख प्रस्ताव

शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े निर्णय* 



बालूमाथ में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए 38 करोड़ रुपये की मंजूरी।

रिम्स के सरकारी सह प्राध्यापकों को पदोन्नति प्रदान की गई।

गोड्डा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी को निलंबित करने का निर्णय।

सड़क निर्माण परियोजनाओं को मिली स्वीकृत

गोड्डा में सड़क निर्माण के लिए 127 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।

साहेबगंज में पथ निर्माण हेतु 61 करोड़ की मंजूरी।

डाल्टेनगंज–चैनपुर पथ पर कोयल नदी पर पुल बनाने का निर्णय।

गुमला के बानो पथ के लिए 140 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।

अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव


वर्ष 2026 के सरकारी अवकाश कैलेंडर को मंजूरी।

बांध सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य बांध सुरक्षा समिति को स्वीकृति।

गिद्ध प्रजनन के लिए एमओयू पर मोहर।

एजी प्रतिवेदन को कैबिनेट की मंजूरी।

झारखंड सरकार का कहना है कि इन फैसलों से राज्य में आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी तथा वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में भी नई पहल को बढ़ावा मिलेगा।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर लगाए गंभीर आरोप

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोरेन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का नाम NMC की अधिकृत डॉक्टरों की सूची में नहीं है, फिर भी वे सरकारी अस्पतालों के OPD में डॉक्टर बनकर बैठते हैं और रील्स बनवाते हैं. उनका कहना है कि इस तरह मरीजों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है.



पूर्व सीएम ने आगे लिखा, "जिस राज्य में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाया जाता हो, जहां के अस्पतालों में अव्यवस्था की खबरें रोज अखबारों में छपती हों, जहां हर दूसरे दिन खाट पर जाते मरीजों की तस्वीरें वायरल होती हों, वहाँ अगर इस फर्जी डॉक्टर की दवा से किसी मरीज को कुछ हो जाए, तो कौन जिम्मेदार होगा?"

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों का खामियाज़ा आम जनता भुगत रही है.

झारखंड में बढ़ी कड़ाके की ठंड, उत्तर-पश्चिमी हवाओं से तापमान में लगातार गिरावट

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है, जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार राज्य में कोई बड़ा मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है, फिर भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।



गोड्डा में सबसे अधिक तापमान 29.1°C दर्ज हुआ, जबकि गुमला में न्यूनतम पारा 3.0°C तक पहुंच गया, जो सामान्य से काफी नीचे है। इससे उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में ठिठुरन और तेज हो गई है।

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

झारखंड:भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जे.पी.) नड्डा 6 और 7 दिसंबर को दो दिवसीय झारखंड प्रवास पर रहेंगे।उनका यह दौरा झारखंड में संगठन को सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आने वाले चुनावी अभियान को गति देने के उद्देश्य से बेहद अहम माना जा रहा है।




भाजपा के सूत्रों के अनुसार, नड्डा शुक्रवार की शाम देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे,जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।उनके आगमन को लेकर देवघर शहर में भाजपा के झंडे, पोस्टर और स्वागत बैनर से पूरा इलाका सजा दिया गया है।


 *6 दिसंबर (शनिवार) का कार्यक्रम*

सुबह 9:00 बजे — जे.पी. नड्डा बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे, राज्य और देश की खुशहाली की कामना करेंगे।

यहां उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

सुबह 10:00 बजे — नड्डा देवघर में नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहेंगे कि “भाजपा सिर्फ़ एक पार्टी नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए समर्पित परिवार है।”

सुबह 11:00 बजे — वे झारखंड प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे,

जहां पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

इस सम्मेलन में नड्डा संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर विस्तार, और आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर दिशा देंगे।

शाम 4:30 बजे — नड्डा एम्स देवघर पहुंचकर संस्थान के विकास कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे।

इस बैठक में वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के ज़मीनी असर का आकलन करेंगे।

*7 दिसंबर (रविवार)*

दूसरे दिन वे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और

संगठनात्मक समीक्षा के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

झारखंड में मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल का द्वितीय संस्करण 5 दिसंबर से, तीन दिनों तक 40 चयनित फ़िल्मों का होगा प्रदर्शन

मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ 5 दिसंबर सुबह 10 बजे से ऑड्रे हाउस में किया जाएगा । 3 दिनों तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव में इस बार न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियां भी आईं, जिनमें से 40 चयनित फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, मोबाइल फिल्म, फीचर फिल्म और ए आई फिल्म शामिल हैं ।



पारंपरिक उद्घाटन के उपरांत फेस्टिवल का आग़ाज़ झारखंड में बनी चर्चित फिल्म Humans in the Loop से किया जाएगा । इसके अलावा छऊ पर बनी डॉक्यूमेंट्री चैत्र पर्व, सोना झारखंड और झारखंड इलेक्शन की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी ।

इस महोत्सव में इस बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रख्यात निर्देशक श्री नितिन चंद्रा जी विशेष रूप से उपस्थित होंगे, जिनकी फिल्म जैक्सन हॉल्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद उनसे विशेष बातचीत का सत्र आयोजित किया जाएगा ।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म बाज़ार के तर्ज़ पर इस बार मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म बाज़ार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के निदेशक इसमें शिरकत करेंगे, जिनमें प्रोड्यूसर बाज़ार से श्री आनंद सागा, हाईटेक मीडिया से सुब्रतो रॉय, आओ नेक्स्ट से कौशिक दास, हरिओम से अविनाश दुगर, स्टेज से अनीश पटेल शामिल हैं ।

3 दिनों तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव का आयोजन ग्रेट डिजाइन्स द्वारा किया गया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य, झारखंड में बनने वाले फ़िल्मों को एक वैश्विक पहचान दिलाने के साथ ही यहां के क्षेत्रीय फिल्मकारों के लिए अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि झारखंड में भी सिनेमा का समुचित विकास हो, और यहां की फ़िल्में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा सकें ।

सभी फिल्मकार, सिनेमा प्रेमी इस अवसर का लाभ उठाने और इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए सादर आमंत्रित हैं ।

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

झारखंड नगर निकाय चुनाव: आरक्षित सीटों की अधिसूचना के बाद ही तय होगी चुनाव तिथि

रांची : झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। हाई कोर्ट में सरकार की ओर से चुनाव कराने संबंधी शपथपत्र दाखिल किए जाने के बाद प्रक्रिया और गति पकड़ चुकी है। अब जिला स्तर पर वार्डवार आरक्षण सूची जारी होने का इंतजार है, जिसके बाद ही चुनाव की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है।



ओबीसी के लिए आरक्षण प्रतिशत तय होने के बाद एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के आरक्षित वार्डों की सूची सार्वजनिक किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में सभी जिलों के उपायुक्तों को आरक्षण निर्धारण से जुड़ी कार्रवाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद विभिन्न जिलों में आरक्षण से संबंधित कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

ओबीसी-1, ओबीसी-2, एससी और एसटी के लिए आरक्षण आबादी के आधार पर

चुनाव में आरक्षित सीटों का निर्धारण नगर निकाय क्षेत्र में संबंधित वर्ग की आबादी के अनुपात के आधार पर होगा। राज्य सरकार ने सभी 48 निकायों में आरक्षण तय करने के लिए एक समान फार्मूला अपनाने का फैसला किया है। इसी आधार पर ओबीसी-1, ओबीसी-2, एससी और एसटी के लिए सीटें तय की जाएंगी।

आरक्षण अधिसूचना जारी होते ही नगर निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर स्पष्टता आ जाएगी और माना जा रहा है कि इसके बाद चुनावी प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ेगी।

झारखंड: शादी में गया परिवार लौटा, तो घर का नजारा देख रह गया हैरान

झारखंड : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बागान पाड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब विष्णु कुमार अग्रवाल के बंद घर में चोरी की खबर फैली। परिवार अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 29 नवंबर को आसनसोल गया हुआ था। घर खाली था और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।


बाउंड्री फांद कर चोरों ने मुख्य दरवाजा काटा: शादी से लौटने पर जब अग्रवाल परिवार ने मुख्य दरवाजा टूटा देखा तो पैर तले जमीन खिसक गई। अंदर जाकर पता चला कि अलमारी और बाकी सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था। चोर सोने और चांदी के जेवरों के साथ नकदी लेकर फरार हो चुके थे।

पीड़ित की सूचना पर पुलिस पहुंची: घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरी बात समझी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया जिन्होंने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया।

सीसीटीवी में दिखे तीन चोर, जांच जारी: घर के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालने पर साफ दिखाई दे रहा है कि तीन लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज को ध्यान से देखा जा रहा है और पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

झारखंड: आम बगान दरिंदगी मामले में चार और धराये, SP क्या बोल गयीं…

झारखंड : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा के पास आम के बगान में एक महिला के साथ दरिंदगी की गयी थी। कई लोगों ने मिक कर उसकी आबरू लूट ली थी। वारदात को बीते 25 नवंबर को अंजाम दिया गया था। इस मामले में नगर थाना ने कांड संख्या 298/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना को पाकुड़ पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी ने बेहद गंभीरता से लिया था। उन्होंने ट्रेनी डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया था। पहले की कार्रवाई में सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। SIT ने लगातार छापेमारी जारी रखी और अब चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आज गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम मंगल हेम्ब्रम, मनेल उर्फ मनवेल मुर्मू, दुवाल टुडु उर्फ दिवान टुडु और गोसो उर्फ छोटो किस्कु बताये गये।



यहां याद दिला दें कि बीते 25 नवंबर की देर शाम आम बगान में एक महिला अपने साथी के साथ कुछ पल सुकून के तलाश में पहुंची थी। दोनों चुपचाप बैठकर खा-पी रहे थे। अचानक कुछ युवक उस बगान के पास पहुंचे। महिला को देख उन लड़कों की नीयत डोल गयी। उन लोगों ने महिला के साथी के मारधाड़ कर उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद एक-एक कर उसके साथ दरिंदगी की। महिला की आबरू को तार-तार कर दिया। वह दर्द से चीखती-चिल्लाती रही, पर दरिंदे उसके बदन को नेचते-खरोचते रहे। हवस मिटाने के बाद महिला को वहीं तड़पता छोड़ सभी फरार हो गये। इसी दौरान उधर से गुजर रही टाइगर मोबाइल महिला के पास पहुंची। इसके बाद पीड़िता को थाना ले जाया गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी की टीम ने सात संदेही गुनहगारों को धर दबोचा था। वहीं, आज यानी रविवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी निधि द्विवेदी का साफ कहना है कि अपराधी कोई भी हो, पुलिस की शिकंजे से बहुत देर तक नहीं बच सकता।

शनिवार, 29 नवंबर 2025

झारखंड में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवइया हवा, जानिए मौसम विभाग का नया अलर्ट

झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन मौसम विभाग ने अब लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है. विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 नवंबर 2025 दिन शनिवार से एक बार फिर ठंड में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है.



मंगलवार, 25 नवंबर 2025

झारखंड: युवाओं के उत्साह से भरा पाकुड़, यूनिटी मार्च ने जुटाया जनसमर्थन

झारखंड: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में हो रहे यूनिटी मार्च के तहत सोमवार को पाकुड़ में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा माय भारत की पहल पर निकली इस मार्च को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखा।



डीडीसी ने दिखाई हरी झंडी, पार्क से स्टेडियम तक भरा जोश

स्थानीय सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क से यूनिटी मार्च की शुरुआत हुई। डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मार्च शहर के मुख्य चौक चौराहों से गुजरते हुए जिला स्तरीय स्टेडियम तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में युवाओं की ऊर्जा और देशप्रेम का माहौल बना रहा।

इतिहास जानने पर जोर, युवाओं को आगे आने की अपील

अधिकारियों ने कहा कि 1906 से 1947 तक देश किन परिस्थितियों से गुजरा, यह हर युवा को जानना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि आजादी के बाद भी देश कई चुनौतियों से गुजर रहा है और युवा पीढ़ी ही देश की एकता और अखंडता को मजबूत कर सकती है। इसलिए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में आगे आने की अपील की गई।

रविवार, 23 नवंबर 2025

झारखंड: पत्नी और बच्चों की घर में मिली बॉडी, बाहर मिला पति का शव, सनसन झारखंड: दुमका में रविवार सुबह एक परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई

मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय बीरेंद्र मांझी ने पहले अपनी पत्नी आरती कुमारी (28 वर्ष) और दोनों बच्चों रोही (5 वर्ष) व विराज (3 वर्ष) का गला रस्सी से कसकर हत्या की, इसके बाद पास के खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव से सामने आई है।

घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में बीरेंद्र का शव लटकता देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब घर पहुंची तो अंदर महिला और दोनों बच्चों के शव मिले। तीनों के गले में रस्सी के निशान थे। मिली जानकारी के अनुसार आरती कुमारी कुछ दिनों से अपने मायके पालोजोरी में थीं। शनिवार को ही बीरेंद्र उन्हें और बच्चों को लेकर घर वापस लौटे थे।

मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड पहुंच चुका है। पुलिस ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ कर रही है। हत्या और आत्महत्या की असली वजह का पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।

झारखंड मे फिर इस रोज से बढ़ेगी ठंड…

राँची : झारखंड में 23 नवंबर को मौसम में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। आसमान पर हल्के-फुल्के बादल मंडराते रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई खास संभावना नहीं है। रात का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, जिससे ठंड से हल्की राहत मिलेगी।अगले 2-3 दिनों तक यही बादलों वाला मौसम चलेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी की बहुत हल्की संभावना जरूर बनी है, लेकिन उम्मीद कम है। इसके बाद 25 नवंबर से तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड का असर बढ़ेगा। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान चाईबासा में 30°C रिकॉर्ड हुआ, जबकि सबसे कम तापमान गुमला में 10.09°C दर्ज किया गया। फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन बादलों की आवाजाही और हल्की बौछारें मौसम को सुहाना बनाये रखेंगी। किसानों के लिए भी यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है।



शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

झारखंड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026: परीक्षा शुल्क में 25% बढ़ोतरी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बढ़ोतरी के साथ, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में 340 रुपये और इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की वृद्धि की गई है, जो लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।



जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में 340 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। नए शुल्क का असर सभी वर्गों पर पड़ेगा। लड़कियों के लिए सभी कैटेगरी में समान फीस तय की गई है।

लड़कों के लिए सामान्य और EWS एक श्रेणी में रखे गए हैं, जबकि OBC, SC और ST के लिए अलग समान शुल्क निर्धारित किया गया है। बता दें कि झारखंड समेत साहिबगंज में भी बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक जमा होंगे।

विलंब शुल्क के साथ 6 से 12 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षाएं फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, जबकि मूल्यांकन मार्च में होगा और परिणाम अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं। साहिबगंज से इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कुल 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।

झारखंड: स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप: 23 नवंबर को अर्जुना स्टेडियम में सरायकेला-खरसावां बनाम जमशेदपुर का क्वार्टर फाइनल

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 19 में सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल मैच सरायकेला खरसावां बनाम जमशेदपुर के मध्य 23 नवंबर को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर 1 बजे आयोजित इस मैच के सफल आयोजन के लिए जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि राज्य स्तरीय इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड राज्य को चार ग्रुप में बांटा गया था जिनमें खरसावां में सरायकेला खरसावां जिले की टीम ग्रुप चैंपियन बनी थी। खरसावां में खेलने वाली अन्य टीमों में खूंटी, चाईबासा, घाटशिला एवं सेरसा की टीम शामिल थी। 



अब झारखंड के अन्य जिलों में आयोजित ग्रुप मैचों में क्वार्टर फाइनल पहुंचने वाली टीमों के मैच विभिन्न एवेन्यू में आयोजित किया जा रहे हैं। 23 नवंबर को सरायकेला का मुकाबला जमशेदपुर से खरसावां में, रांची का मुकाबला लोहरदगा से रांची में, बोकारो का मुकाबला रामगढ़ से रामगढ़ में जबकि गोड्डा का मुकाबला गिरिडीह से गोड्डा में होगा।

मंगलवार, 18 नवंबर 2025

बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक के पोस्ट से झारखंड की राजनीति में मचा भूचाल

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक के सोमवार को किए गए एक छोटे से पोस्ट ने झारखंड की राजनीति में हलचल बढ़ा दी। उन्होंने लिखा - अब नया बम झारखंड में, हेमंत अब जीवंत होंगे। कुछ ही घंटों में यह वाक्य सोशल मीडिया पर बहस का केंद्र बन गया। यूजर्स लगातार इसका मतलब पूछते रहे, लेकिन आलोक ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी।



झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 19 वें सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 19 वें सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के अन्तर्गत आज खेले गए फ़ाइनल मैच में सरायकेला- खरसावां डी एस ए की टीम ने रतन हांसदा की तिकड़ी और विजय गोप के 2 गोलों की बदौलत सिंहभूम चाईबासा जिले की टीम को 7-0 से पराजित कर ग्रुप ए का चैंपियन बनी। आज मैच की शुरुआत से ही सरायकेला की टीम हावी रही। एसोसिएशन सरायकेला- खरसावां डी एस ए के सौजन्य से खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मैच के 13 वें मिनट में टीम के स्टार खिलाड़ी रतन हासदा ने डी एरिया के समीप मिले पास को बेहद ही खूबसूरती से गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई । मैच का दूसरा गोल विशाल महतो ने 32 वें, तीसरा गोल विजय महतो ने 45 वें मिनट किया।





पहले हाफ में 3-0 से आगे रहने के पश्चात दूसरे हाफ में भी सरायकेला की टीम ने गोलों की झड़ी लगा दी। मैच के 53 मिनट में विजय गोप ने 66 में मिनट में रतन हासदा और 75 में मिनट में गणेश ने गोल किया। अंतिम गोल मैच के अंतिम क्षणों में रतन हासदा ने दागकर अपनी टीम को 7-0 से बड़ी जीत दर्ज की। इसके पूर्व आज के मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, उच्च विद्यालय की प्राचार्य मंजू कुमारी, डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सह सचिव नारायण देवगम, अर्जुन बानरा, सुकू सोरेन ने किया।

आज के मैच का संचालन तबरेज आलम, जाफर आलम, संग्राम बेसरा और छोटेराय टुडू ने किया। मैच कमिश्नर के रूप में बोकारो के रमेश महतो उपस्थित थे।





Breaking