Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 5 जनवरी 2026

झारखंड: ड्राइवर के उतरते ही धधक उठा 18 चक्का ट्रेलर, मची खलबली

झारखंड : पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैनम लिंक रोड पर बरमसिया अस्पताल मोड़ के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां खड़े टाटा कंपनी के 18 चक्का ट्रेलर में अचानक आग लग गई। ट्रेलर का नंबर JH 02BV 8938 बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने से कुछ देर पहले तक वाहन का चालक केबिन में ही मौजूद था। चालक जैसे ही अपनी गाड़ी छोड़कर दूसरी गाड़ी में गया, वैसे ही ट्रेलर से अचानक धुआं और लपटें निकलने लगीं। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।



कोयला परिवहन में लगा था ट्रेलर: जानकारी के अनुसार यह ट्रेलर पचवाड़ा सेंट्रल कोल परियोजना के तहत डीबीएल कोल कंपनी के माध्यम से कोयला परिवहन का कार्य कर रहा था। वाहन आलुबेड़ा से पाकुड़ रेलवे साइडिंग तक कोयला ले जाने में लगा था और बरमसिया स्थित डब्लूबीपडीसीएल अस्पताल के समीप खड़ा किया गया था।

ग्रामीणों की तत्परता से टला बड़ा नुकसान: आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने बिना देर किए पास में मौजूद पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे ट्रेलर को भारी नुकसान होने से बचा लिया गया।

समय रहते बुझी आग, राहत की सांस: स्थानीय लोगों की सतर्कता और सामूहिक प्रयास से आग फैलने से पहले ही बुझा ली गई। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking