Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 5 जनवरी 2026

क्यों बनी बॉर्डर 2? रिकॉर्ड नहीं, यह है असली मकसद

आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चा है। फिल्म के रिलीज से पहले ही लोग इसकी तुलना 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर से कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने इस पर अपनी बात रखी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुई चर्चा: हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने फिल्म बॉर्डर के मशहूर गाने संदेशे आते हैं का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ सवाल पूछा गया कि क्या बॉर्डर 2, बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। इस पोस्ट को निधि दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया।



निधि दत्ता ने बताया फिल्म का असली मकसद: निधि दत्ता ने साफ शब्दों में लिखा कि बॉर्डर 2 को बनाने का मकसद बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ना कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके पिता जे.पी. दत्ता ने बॉर्डर जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई थी और उस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सकता। उनके अनुसार बॉर्डर और बॉर्डर 2 दोनों का उद्देश्य केवल भारतीय सैनिकों की सच्ची और भावनात्मक कहानी दिखाना है।

नया गाना घर कब आओगे हुआ रिलीज: फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में बॉर्डर 2 का गाना घर कब आओगे रिलीज किया है। यह गाना बॉर्डर के आइकॉनिक गाने संदेशे आते हैं का रीक्रिएशन है। इस गाने को सोनू निगम, दिलजीत दोसांझ, विशाल मिश्रा, रूप कुमार राठौड़ और अरिजीत सिंह ने गाया है। इसका संगीत मिथुन ने दिया है और बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

बॉर्डर फिल्म की यादें: 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। इसमें सनी देओल, बॉबी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म आज भी देशभक्ति सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है।

बॉर्डर 2 में कौन-कौन आएगा नजर: बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking