कल दिनांक- 04.01.2026 को संध्या में कपाली ओ०पी० अन्तर्गत हासाडुंगरी पुल पास एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान एक संदेहास्पद स्कूटी- JH05DJ 2883 को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन स्कूटी चालक वहां से भाग निकला। शक होने पर उक्त स्कूटी की घेराबंदी कर कपाली ओ०पी० अंतर्गत हासाडुंगरी, काला ईटा भट्ठा के पीछे पकड़ा गया एवं स्कूटी सवार रेशमा परवीण, उम्र करीब 44 वर्ष, पति- मो० परवेज अंसारी, स्थायी पता- ए० रोड़, वार्ड नंबर- 19, मुस्लिम बस्ती, थाना-आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां वर्तमान पता- महबूब आलम के मकान में किरायेदार, हासाडुंगरी, काला ईंट भट्ठा के पिछे, कपाली, थाना- चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), जिला- सरायकेला-खरसावाँ से कड़ाई से पूछताछ किया गया। महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा स्कूटी सवार रेशमा परवीण की तलाशी लेने पर इनके पास से कुल- 15.99 gram ब्राउन सुगर (अनुमानित कीमत- 3,20,000/-) बरामद किया गया एवं अवैध रूप से ब्राउन सुगर के परिवहन एवं खरीद-बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त रेशमा परवीण को आज दिनांक- 05.01.2026 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।
बरामद वस्तुः-
1. कुल- 15.99 gram ब्राउन सुगर (अनुमानित कीमत- 3,20,000/-)।
2. ब्लू रंग का सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटी संख्या- JH05DJ 2883।
4. सफेद रंग का एप्पल आईफोन 13 मोबाईल-01 (एक)।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पताः-
(01) रेशमा परवीण, उम्र- करीब 44 वर्ष, पति- मो0 परवेज अंसारी, स्थायी पता- ए० रोड़, वार्ड नंबर- 19, मुस्लिम बस्ती, थाना-आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां वर्तमान पता- महबूब आलम के मकान में किरायेदार, हासाडुंगरी, काला ईंट भट्ठा के पिछे, कपाली, थाना- चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), जिला- सरायकेला-खरसावाँ।
छापेमारी दल के सदस्यः-
1. धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ०पी० ।
2. अनिता सोरेन, पु०अ०नि० (अनुसंधानकर्ता), कपाली ओ०पी० ।
3. रंजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।
4. बशीर खाँ, स०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।
5. आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल ।
6. आ0 172 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल ।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें