Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 5 जनवरी 2026

रांचीःपहाड़ी मंदिर परिसर से हटेगा अतिक्रमण, दो पार्किंग स्थल बनेंगे — आईटीआई बस स्टैंड में वेंडर्स मार्केट की तैयारी

रांची: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल पहाड़ी मंदिर और उसके आसपास फैले अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। झारखंड हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद रविवार को नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने पहाड़ी मंदिर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद प्रशासक ने लगभग 27 एकड़ भूमि की मापी कराने और अवैध कब्जों को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई से परहेज नहीं किया जाएगा।


श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर जोर: 
प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहाड़ी मंदिर पहुंचते हैं, ऐसे में क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त और सुव्यवस्थित बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है।

अवैध दुकानों और वाहनों पर होगी कार्रवाई: निरीक्षण के दौरान मंदिर के मुख्य द्वार के दोनों ओर फैले अस्थायी दुकानों, अतिक्रमण और अव्यवस्थित वाहनों को गंभीरता से लिया गया। प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवंटित दुकानों के अतिरिक्त जो भी दुकानें अवैध रूप से लगाई गई हैं, उनकी स्थिति का आकलन कर कार्रवाई की जाए।

साथ ही, पूजन सामग्री को सड़क तक फैलाकर रखने वाले दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

भारी वाहनों पर लगेगा जुर्माना: निरीक्षण में यह भी पाया गया कि मंदिर के मुख्य द्वार के आसपास सुबह से ही ट्रक और मालवाहक वाहन खड़े रहते हैं, जिससे श्रद्धालुओं और आम लोगों को परेशानी होती है। प्रशासक ने ऐसे वाहनों पर जुर्माना लगाने, गोदामों और अवैध दुकानों की जांच कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

श्रद्धालुओं के लिए दो नई पार्किंग स्थलों का निर्धारण: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहाड़ी मंदिर क्षेत्र में दो अलग-अलग पार्किंग स्थलों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। वाहन केवल इन्हीं स्थानों पर खड़े किए जाएंगे ताकि क्षेत्र जाम-मुक्त और व्यवस्थित रह सके।

प्रशासक ने कहा कि पहाड़ी मंदिर और आसपास के इलाके को स्वच्छ, सुरक्षित और योजनाबद्ध ढंग से विकसित किया जाएगा तथा नागरिकों से सहयोग की अपील की गई।

हरमू रोड पर बनेगा पाथ-वे: निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने हरमू रोड स्थित शनि मंदिर और गाड़ीखाना चौक क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। भूमि की स्थिति और मापी का आकलन कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए गए।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरमू रोड के दोनों ओर अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र विकसित कर पाथ-वे निर्माण और नगर निगम भूमि के चिन्हांकन की प्रक्रिया जारी है।

आईटीआई बस स्टैंड में बनेगा वेंडर्स मार्केट: वार्ड 33 स्थित आईटीआई बस स्टैंड (4 एकड़ 22 डिसमिल क्षेत्रफल) का भी प्रशासक ने निरीक्षण किया। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से स्वच्छता, शौचालय, प्रतीक्षालय और पार्किंग की स्थिति का जायजा लिया गया।

जुडको अधिकारियों ने बस स्टैंड के प्रस्तावित नए स्वरूप की जानकारी दी। प्रशासक ने स्पष्ट कहा कि परिसर में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

वेंडर्स को मिलेगा स्थायी ठिकाना: बस स्टैंड के सामने स्थित खाली भूमि की मापी कराने का निर्देश देते हुए प्रशासक ने कहा कि विस्थापित वेंडर्स के लिए आधुनिक वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा, ताकि उनका रोजगार सुरक्षित रहे और शहर की व्यवस्था सुव्यवस्थित बन सके।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking