Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 5 जनवरी 2026

बोकारो में जूता गोदाम में आग, करोड़ों का सामान खाक , बेसमेंट में था गोदाम, ऊपरी मंजिल पर रहते थे कर्मचारी, शॉर्ट सर्किट से हादसा

बोकारो : बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र अंतर्गत मनमोहन कॉपरेटिव परिसर में शनिवार की रात एक जूता व फुटवेयर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम में रखा सारा सामान धू-धू कर जलने लगा।


घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम शुरू किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गोदाम में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था।


*बेसमेंट में था गोदाम, ऊपर रहते थे कर्मचारी*

जानकारी के अनुसार, जिस दो मंजिला भवन में यह गोदाम संचालित हो रहा था, उसके बेसमेंट में जूता-चप्पल और अन्य फुटवेयर का भंडार था। वहीं फिनिशिंग का काम किया जाता था। गोदाम में भारी मात्रा में जूते और चप्पल रखे गए थे।


जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए। भवन की ऊपरी मंजिल पर सुंदरम स्टील के करीब 25 से 30 कर्मचारी रहते थे। आग लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।

*रिहायशी इलाके में गोदाम संचालन पर उठे सवाल

यह इलाका पूरी तरह रिहायशी बताया जा रहा है। ऐसे में रिहायशी क्षेत्र में जूता व फुटवेयर गोदाम के संचालन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचतीं, तो आग आसपास के घरों तक फैल सकती थी। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि यह भवन भरत सिंह का है। लंबे समय से यहां गोदाम का संचालन किया जा रहा था।

*शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जांच में जुटा प्रशासन*

गोदाम मालिक ओमकार पांडे ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य फैक्ट्री बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है, जबकि सेक्टर-12 में केवल गोदाम और फिनिशिंग का सीमित कार्य होता था। अग्निशमन अधिकारी भगवान कुमार झा ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking