मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि श्री के. राजू, एआईसीसी प्रभारी झारखंड, ने मुझे आपको एक महत्वपूर्ण संदेश देने का निर्देश दिया है।
श्री के. राजू जी ने निम्नलिखित विषयों पर आपकी राय लेने के लिए आपसे मिलने की इच्छा व्यक्त की है:
(a) बीस सूत्री समितियाँ
(b) पीसीसी कमेटी का पुनर्गठन
(c) एमजीएनआरईजीए, पीईएसए पर समितियों का गठन
(d) बीएलए की नियुक्ति में तेजी लाना
(e) ब्लॉक स्तर पर जीपीसीसी सदस्यों और एमपीएल वार्ड कांग्रेस कमेटी सदस्यों के साथ संवाद
(f) एमजीएनआरईजीए बचाओ संघर्ष पर झारखंड भर में एक प्रभावी अभियान चलाना
आपसे अनुरोध है कि आप 7 जनवरी 2026 को 12:45 बजे राज्य अतिथि गृह, रांची में श्री के. राजू जी से मिलें।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें