धनबाद : बीसीसीएल को जनवरी माह में हर दिन 1.40 लाख टन उत्पादन व 1.25 लाख टन कोयला डिस्पैच करने का लक्ष्य निर्धारित है. परंतु कंपनी अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच नहीं कर पा रही है
बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी हर दिन 94 हजार टन उत्पादन व 66 हजार टन ही कोयला डिस्पैच कर पा रही है. उत्पादन के मुकाबले कोयला डिस्पैच की स्थिति काफी चिंताजनकआंकड़े बताते हैं कि बीसीसीएल लक्ष्य का 50 फीसदी भी कोयला डिस्पैच नहीं कर पा रही है. आलम यह है कि 33 रैक के लक्ष्य के मुकाबले हर दिन बीसीसीएल महज 8 रैक कोयला ही डिस्पैच कर पा रही है. यह बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन से लेकर एरिया व कोलियरी स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
वार्षिक लक्ष्य का 74% कोयला ही हुआ डिस्पैच :चालू वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर तक बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य का 74 प्रतिशत ही कोयला डिस्पैच किया है. उत्पादन में जहां बीसीसीएल की सभी 12 एरिया अपने लक्ष्य से पीछे चल रही है. वहीं कोयला डिस्पैच में की बात करें तो लोदना को छोड़ बीसीसीएल की अन्य सभी 11 एरिया लक्ष्य से पीछे चल रही है. परंतु सिजुआ एरिया का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिसने अपने लक्ष्य का 97 फीसदी कोयला डिस्पैच किया है. बता दें कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से 31 दिसंबर तक बीसीसीएल का लक्ष्य 33.92 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. जिसके मुकाबले कंपनी 25.83 मिलियन टन कोयला डिस्पैच कर सकी है. कंपनी का डिस्पैच का ग्रोथ 9 प्रतिशत निगेटिव में है.
कोयला उत्पादन व डिस्पैच में लोदना एरिया नंबर वन परकोयला उत्पादन व डिस्पैच में बीसीसीएल की लोदना एरिया नंबर वन पर रही है. 31 दिसंबर तक लोदना एरिया ने सर्वाधिक 6.45 मिलियन टन कोयले का उत्पादन व 7.50 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. इसी तरह ब्लॉक-टू एरिया ने 3.80 मिलियन उत्पादन 3.69 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. वहीं कुसुंडा एरिया ने 2.97 मिलियन उत्पादन व 3.37 मिलियन डिस्पैच व बरोरा एरिया ने 2.45 मिलियन टन उत्पादन व 2.31 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है.
बीसीसीएल के 12 एरिया के कोयला डिस्पैच का प्रदर्शन
एरिया लक्ष्य डिस्पैचबरोरा 14.0 12.10 ब्लॉक-टू 16.0 12.30 गोविंदपुर 4.0 5.6
कतरास 5.0 0.0 सिजुआ 13.5 2.1
कुसुंडा 20.0 11.3 बस्ताकोला 11.0 3.7
लोदना 30.0 12.2इजे एरिया 5.5 3.1
पीबी एरिया 1.3 1.3डब्ल्यूजे एरिया 2.2 1.2
सीबी एरिया 2.5 1.1बीसीसीएल कुल 125.0 66.0
(नोट : यह आंकड़ा हजार टन में व 2 जनवरी तक का है)z










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें