दुमका जिले के अंतर्गत बास्की चौक में नववर्ष 2026 का स्वागत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जामा की विधायिका डॉ. लुईस मरांडी रहीं। वहीं जिला परिषद दुमका के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेन्द्र कुमार सिन्हा, रामगढ़ प्रमुख बाबूलाल मुर्मू कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा रामगढ़ प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
अपने संबोधन में अतिथियों ने नववर्ष के अवसर पर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और विकास की कामना की तथा आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे आयोजन का माहौल बेहद खुशनुमा रहा।
कुल मिलाकर बास्की चौक में आयोजित नववर्ष 2026 का यह कार्यक्रम सुंदर, सुव्यवस्थित एवं सफल रहा, जिसने क्षेत्रवासियों के बीच नई ऊर्जा और उमंग का संचार किया।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें