बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मंगलवार को उसूर थाना क्षेत्र के कर्रेगुट्टा पहाड़ी स्थित डोलीगुट्टा चोटी इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों का छिपाया हुआ डंप बरामद किया गया। इस अभियान में जिला बल, कोबरा 204 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 196 वाहिनी की संयुक्त टीम शामिल थी। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को जमीन खोदकर छिपाई गई हथियार मरम्मत से जुड़ी सामग्री और विस्फोटक सामान मिला।
हथियार मरम्मत का बड़ा जखीरा बरामद: पुलिस के अनुसार बरामद सामग्री में हैंड फ्लाई प्रेस, बड़ी संख्या में बीजीएल सेल, बीजीएल टेल, स्टील प्लेट, स्क्रू ड्राइवर, हैक्सा ब्लेड, प्लायर और अन्य तकनीकी उपकरण शामिल हैं। इनका इस्तेमाल नक्सली हथियारों की मरम्मत और विस्फोटक तैयार करने में करते थे।
दो प्रेशर IED मौके पर ही नष्ट: अभियान के दौरान दो प्रेशर IED भी बरामद किए गए। सुरक्षाबलों ने खतरे को देखते हुए दोनों आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
इलाके में बढ़ाई गई निगरानी: बीजापुर के पुलिस कप्तान जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षाबलों की सतर्कता और आपसी समन्वय से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी और सख्त कर दी गई है।











