Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Kuchai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Kuchai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

कुचाई: सिमरपानी में विधायक दशरथ गागराई ने किया निर्माणाधीन स्कूल भवन का निरीक्षण, अनियमितता का लगाया आरोप

विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई प्रखंड रूगुडीह पंचायत के सिमरपानी गांव में निर्माणाधीन नव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य में निम्न स्तर के सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है. मिश्रण भी सही नहीं है. स्कूल भवन के पिलर से लेकर दिवारों की जोडाई, लिंटेन व छत की ढलाई कार्य के गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. छत की ढलाई के बाद वहां पानी नहीं डाला जा रहा है. प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हुआ है. निरीक्षण के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि स्कूल भवन निर्माण कर्य में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया. विधायक दशरथ गागराई ने इस मुद्दे पर विभाग पर घोर नाराजगी व्यक्त की. बताया गया कि करीब 21.84 लाख रुपये की लागत पहली बार एनपीएस, सिमरपानी में पहली बार स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है. स्कूल भवन के निर्माण कार्य विलंब से शुरु होने के कारण अब तक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नही हुई है. कुचाई के प्रखंड मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर बसा है रुगुडीह पंचायत का सिमरपानी गांव.




यह इलाका पहाड़ी और घने जंगलों से घिरा हुआ है. सिमरपानी स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में करीब 72 बच्चे नामांकित है. रोजाना करीब 55 बच्चे नियमित रुप से स्कूल आते है. यहां कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. विधायक सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त को पत्र लिख कर स्कूल के निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि नव प्राथमिक विद्यालय सिमरपानी में नये स्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. उन्होंने स्कूल निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.













मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

कुचाई के गाडाकुटी में ग्राम सभा की अनुमति बिना जमीन अधिग्रहण का आरोप, ग्रामीणों की बैठक में उग्र आंदोलन की चेतावनी

ग्राम सभा से बिना अनुमति लिए कुचाई गांव के टोला गाडाकुटी में जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है जिसका विरोध में ग्रामीणों के द्वारा गाडाकुटी बालुसोया गोडा पडीया में बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि हमेशा से हमारे गांव की जमीन हमसे बिना सहमति लीए अधिग्रहण कर लिया जाता है, सीईओ की मनमानी हम ग्रामीण नहीं चलने देंगे, आज बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि CO कुचाई को लिखित रूप से सुचना मांगने हेतु पत्र लिखा जाए, जिसमें

 1. जमीन अधिकरण क्यों किया जा रहा है, 

2. किसके आदेश पर जेसीबी चलाया जा रहा है समतलीकरण करने के लिए,

 3. कौन करवा रहा है बिना ग्राम सभा के अनुमति के,



 CO कुचाई के द्वारा सन्तुष्ट जनक जवाब न मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, इस बैठक में महासभा जिला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय ने कहा डीसी एवं सीओ पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आदिवासियों के कस्टोडियन गार्जियन है उनको आदिवासियों की जमीन का सुरक्षा करना है, अगर उनके द्वारा ही जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाने से पीछे नहीं हटेंगे, इस बैठक में निम्न ग्रामीण मौजूद हैं

मेनका सोय,जावनी सोय,सुनीता सोय,सांनति सोय, चांदमनी सोय,बिरांग सोय, रानी सोय,पुलो सोय,मेचो कुई,जोवना सोय, प्यारी माई सोय, फूलमनी सोय,मदन सिंह सोय, धनीराम सोय,डुबराय सोय,पांडु बांकिरा, साधुचरण सोय, श्याम बांकिरा,जयपाल सोय,सुमन सोय, नेपाल सोय,सोमा सोय,जादु सोय,लीदुन माई गागराई,रांसी सोय, आदिवासी हो समाज महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय, श्याम सोय, मानसिंह बांकिरा आदि मौजूद रहे।

शनिवार, 29 नवंबर 2025

खरसावां: कुचाई के दुखियाडीह में वनाश्रित महिलाओं की बैठक, वनोपजों का प्रसंस्करण और विपणन करके अधिक से अधिक, आय कैसे प्राप्त किया जाये इस पर की परिचार्चा,

कुचाई प्रखंड के दुखियाडीह ग्राम में वनाश्रित महिलाओं के साथ बैठक किया गया। बैठक में वनोपजों का प्रसंस्करण और विपणन करके अधिक से अधिक आय कैसे प्राप्त किया जाये पर परिचार्चा किया गया। केन्द्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुण्डा ने जानकारी दिये कि जंगलों में में हर्रा (हरतकी) काफी मात्रा में उपलब्ध है।


जिसे बटोर कर संग्रहण किया जाये। संग्रहण करने के बाद धूप में दो दिन रखने के बाद हथौड़े से मारकर छिलका अलग कर सुखने के लिये धूप में रखा जाना है। ऐसा करने से वनोपजों के गुणवता में बृद्धि होती है जिसे अधिक मूल्यों पर बिक्रय कर अधिक आय प्राप्त किया जा सकेगा। जंगलों में बहेड़ा ( लुपुंग) भी अधिक मात्रा में होते हैं। जिसे बेकार समझकर संग्रहण करने पर कोई बनाश्रित ध्यान नहीं देते हैं। इन्हें भी बटोरकर धूप में सूखाकर गुणवाता में परिवर्तन कर उपयुक्त बजारों में बिक्रय कर संतोषजनक आय प्राप्त किया जा सकता है। उपरोक्त दोनो वनोपजो के लिये बाजारों का व्यवस्था किया जा चुका है। बिचौलियाँ सही दाम नहीं देते है तथा डांडी भी मारते हैं। अतः सही बजारों मे बेचे हमारी संस्थान सहयोग करेगी। इस दौरान जंगल बचाने का निर्णय लिया।






रविवार, 23 नवंबर 2025

कुचाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, मुख्य अतिथि सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

कुचाई प्रखंड के बड़ा चाकडी chak de, गांव के मैदान में झारखंड एका दश फुटबॉल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। कुल 32 टीमों ने भाग लिया था समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। मौके पर सोनाराम बोदरा ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता को अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए। 



शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। श्री बोदरा ने झारखंड एकादश बड़ा चाकडी फुटबॉल क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। इस दौरान कुचाई प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कृष्णा सोय, अशिन सिंह देव ,बिषकठ प्रधान सहित काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे












शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

कुचाई: आदिवासी यात्रा के 5वें दिन बाईडीह में उद्यमिता पर व्यापक चर्चा, ग्रामीणों ने ज्ञान बॉक्स में जोड़े 90 से अधिक बीज–जड़ी-बूटियां

आदिवासी यात्रा का 5वां दिन कुचाई प्रखंड के बाईडीह गांव में पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने आदिवासी उद्यमिता पर कई तरह की चर्चा हुई एवं सुझाव दिए, जिसमें लाइव स्टॉक, वन उत्पाद, एवं पारंपरिक खेती का वैल्यू एडिशन कर मार्केटिंग राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर करना, आदिवासी किसान समूह बनाकर जिससे प्लान रोका जा सकता है और ग्रामीणों को गांव में ही आय के लिए रोजगार मिल सकता है, ग्रामीणों ने अपना चिंता जाहिर किया हमारे क्षेत्र की काफी ऐसी वस्तुएं जो हम उगते हैं या जंगल से हम संग्रह करते हैं उन्हें बाहर के लोग ले जाकर ऊंचे दामों में बेच देते हैं, साथ ही ग्रामीणों ने 40 से ज्यादा देशी बीज हमारे यात्रा में चल रहे ज्ञान बॉक्स में डाला है, 50 से ज्यादा जड़ी बूटियां को ज्ञान बॉक्स में डाला है, 




आज यह यात्रा बाईड़ीह होते हुए पुतुलपी गांव की ओर रवाना हो गया, इस यात्रा में आज ग्रामीण मुंडा राजमोहन गुंदुवा, चंपई बोदरा, सोनी, सरस्वती उगुरसांडी,दयान सामाड, श्याम सोय, मानसिंह बांकीरा,विरा केरकेट्टा, मनोज कुमार सोय,जीवन सोय,मालती सुंडी

बुधवार, 19 नवंबर 2025

कुचाई: तिलोपदा पंचायत के रेगाडीह गांव के समीप युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलोपदा पंचायत के रेगाडीह गांव के समीप सड़क किनारे पुलिस ने बुधवार सुबह लगभग आठ बजे एक युवक का शव बरामद किया है. मृत युवक की पहचान तेलंगाना मौउबाद जिला के अमरसिंहतोड़ा गांव निवासी हपावर दयाकर 25 वर्षीय के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक हपावर दयाकर कुचाई के गालुडीह पोस्ट ऑफिस में 2024 से सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत थे. वें रेगाडीह में एक किराए के मकान पर रहकर काम कर रहे थे. 


बुधवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि रेगाडीह से बन्दोलोहर पंचायत की ओर जाने वाली सड़क पर डुंगरी के नीचे सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुचाई पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा व दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र सिंह मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. साथ ही पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया है. थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि सड़क दुर्घटना में ही युवक की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही करणों का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवारों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.








सोमवार, 17 नवंबर 2025

कुचाई में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, ZP अध्यक्ष सोनाराम बीदरा ने किया फाइनल मैच का उद्घाटन

 कुचाई प्रखंड के दलभगा बकास्त मुंडारी खूंटी कट्टी रक्षा एवं विकास समिति 39 मौजा की ओर से बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बीदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। फुटबॉल टीम को विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने कहा कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है। 




यह ना केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह लोगों की जोड़ने का एक शक्तिशाली माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेल में हम जितना प्रयत्न करेंगे उसका उतना लाभ मिलेगा खेल का मतलब युवा, युवा का मतलब ऊर्जा और ऊर्जा का मतलब उसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में कर खेल को आगे बढ़ाएं बढ़ाएंगे, ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभा को मंच मिलता है उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहां कि वे पूरी मेहनत और लग्न के साथ खेले ताकि एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति स्थापित कर सके। बक्सत मुंडारी खूंटी कट्टी रक्षा एवं विकास समिति की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति के खूंट कट्टी रक्षा एवं विकास समिति फुटबॉल टूर्नामेंट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया है। फुटबॉल फाइनल मैच में काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। 














रविवार, 16 नवंबर 2025

कुचाई: 'आदिवासी यात्रा’ का भव्य शुभारंभ

आज कुचाई प्रखंड के बायांग गांव में महानायक धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे गांव में उत्साह देखने लायक था। जयंती समारोह के पश्चात “आदिवासी यात्रा” का भी विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसमें जंगल ब्राह्मण करते हुए जंगल आदिवासी जीवन के साथ गहरा संबंध है,आदिवासी यात्रा' का 'गांव चौपाल' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गांव के सभी बुद्धिजीवी, बुजुर्ग, पारंपरिक ज्ञान के धनी लोग, 'गांव चौपाल' कार्यक्रम में ग्रामीणों ने युवाओं के साथ अपने अनुभव और जीवन से जुड़ा गहरा ज्ञान साझा किया, जिनमें निम्न बीदुं शामिल रहे —

हमारे पहाड़, जंगल और प्राकृतिक संसाधन,

शिक्षा और नई पीढ़ी का भविष्य,

खेती-किसानी और पारंपरिक तकनीक,

जल–जंगल–जमीन की सुरक्षा,

सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत

नृत्य, गीत-संगीत और आदिवासी परंपराएँ

तथा गांव के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे



कई बुजुर्गों और महिलाओं ने अपने गीतों और पारंपरिक स्वर में संदेश भी दिया, अगले 10 वर्षों में हमारा गांव कैसा होना चाहिए, इसे लेकर युवा पीढ़ी ने साझा किया ।

इस कार्यक्रम के दौरान “ज्ञान बक्सा” नामक एक विशेष बॉक्स भी रखा गया सभी युवाओं से आग्रह किया गया कि वे आने वाले 10 वर्षों में अपने गांव के विकास को लेकर

जो भी सपने, योजनाएँ या सुझाव सोच रहे हैं—उसे लिखकर इस बॉक्स में डालें।

युवाओं ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया, और अनेक प्रेरणादायक विचार इस बक्से में जमा हुए।

यह यात्रा 24 नवंबर 2025 तक कुचाई प्रखंड के अलग-अलग गांवों में आयोजित होगी:

16 नवंबर — बयांग

17 नवंबर — मार्चा

18 नवंबर — गोगामार्चा

19 नवंबर — संकोडीह

20 नवंबर — बाईडीह

21 नवंबर — पुतुलपी

22 नवंबर — छोटा चकड़ी

23 नवंबर — बड़ा चकड़ी

24 नवंबर — बांगुरडीह (अंतिम दिन)

हर गांव में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे, इस यात्रा में गांव के प्रमुख बुद्धिजीवी श्री जगमोहन सोय,पागारी डांगील,सुजान सिंह चोडा, गुरुचरण डांगील, मुनेश्वर बांकीरा, सांगा राम हाइबुरु,पीरू सोय,गोमीया बांकीरा, कृष्णा सोय,सोनामुनी बांकीरा, अंजलि सोय,मुनी मुंडाईन,जानकी सोय,कमला बांकीरा, एवं अपना अधिकार संगठन, आदीवासी हो समाज महासभा के सदस्य मनोज कुमार सोय,विरा केरकेट्टा, संतोष,विर सिंह सिजुई, मानसिंह बांकीरा आदि मौजूद रहे





शनिवार, 1 नवंबर 2025

कुचाई के मेरम जंगा गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताई खुशी

कुचाई प्रखंड के गीमियाडीह पंचायत स्थित मेरम जंगा गांव के जरागीडा टोला में पिछले दो माह से 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था। पूरे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित थी। और ग्रामीण को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था गांव के लोगों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा था बिजली नहीं रहने से शाम में बच्चों की पढ़ाई में बाधित हो रही थी ग्रामीणों ने लिखित आवेदन पत्र पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नाम पर कुचाई प्रखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा को एक ज्ञापन सौंपा था। 

इसकी सूचना तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर 25 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इसका उद्घाटन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने फीता काटा कर किया। इस गांव में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई ट्रांसफार्मर बदलने से गांव के लोगों को अब प्राप्त बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को बधाई दिया है। नया ट्रांसफार्मर उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।





गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

कुचाई में बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती पर क्विज़ व भाषण प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर सरना चौक मोसोडीह मे क्विज प्रतियोगित, भाषण प्रतियोगित, खेलकूद एवं संस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया जिसमे निम्न आतिथि उपस्थित रहे। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव लाइब्रेरी मैन श्री संजय कच्छप BDO कुचाई श्री साधुचरण देवगन थाना प्रभावी श्री गौरव कुमार डाॅ. एस. सी उरांव KNT कुचाई से श्री रामचंद्र सोय एवं टाटा स्टील फाउंडेशन से श्री आनंद बोइपाइ सर रीतेश टुडू सर देवराज सर विटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव मंगला उरांव डेविड उरांव पवन महतो राजीव महतो आदी उपस्थित रहे।बा

बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर *बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय* के द्वारा क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें KNT, कुचाई के विद्यार्थी एवं कक्षा 6 से लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को विभिन्न समूह के अनुसार पुरस्कृत किया गया, जो इस प्रकार-

  




*GROUP - A*

GENERAL COMPETITION 

 1. जगन्नाथ उरांव ( शहरबेड़ा )

 2. शिवानी उरांव ( मोसोडीह)

 3. सुषमा उरांव ( बांधडीह )

 4. शिवनाथ सोय ( कुचाई )

 5. जितेन उरांव ( तेतुलटांड )


*GROUP - B*

CLASS- 10 & 12

1. रितिका उरांव ( बांधडीह )

2. गणेश महतो ( बड़गांव )

3. शिल्पा उरांव ( मोसोडीह)

 *GROUP - C*

 CLASS- 8 & 9

1. सीमा महतो ( बीटापुर )

2. राधिका महतो ( बड़गांव )

3. प्रिया महतो ( बीटापुर )

*GROUP - D* 

CLASS - 6 & 7

1. क्रिस्टी महतो ( बड़गांव )

2. मंजू तांती ( बीटापुर )

3. सुष्मिता महतो ( बड़गांव )

👉 भlषण प्रतियोगिता 👈

1. बासंती हेंब्रम ( सरायकेला )

2. शिवानी उरांव ( मोसोडीह )

इन सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने और विजेता बनने पर पुस्तकालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।











गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

कुचाई में अफीम की अवैध खेती रोकने हेतु जन संवाद कार्यक्रम, किसानों को वैकल्पिक खेती अपनाने का आह्वान

जिला प्रशासन द्वारा अवैध अफीम की खेती रोकने हेतु बुधवार दोपहर लगभग एक बजे कुचाई प्रखंड के दलभंगा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के उपयोग नीतीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ,जिला उद्यान पदाधिकारी विश्वजीत कुमार सिन्हा, उप निदेशक आत्मा श्री विजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम,अंचलाधिकारी सुषमा सोरेन उपस्थित थे. इस दौरान उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि अफीम की अवैध खेती न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह समाज, परिवार और विशेष रूप से युवाओं के भविष्य के लिए अत्यंत घातक है.उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अफीम जैसी अवैध खेती छोड़कर खरीफ–रबी फसलों, बागवानी एवं फल–सब्जी की वैकल्पिक खेती अपनाएं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण एवं योजनागत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई नहीं, बल्कि जागरूकता, आजीविका संवर्धन एवं सामाजिक सशक्तिकरण है.उन्होंने बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह पंचायत स्तर पर बढ़ती जागरूकता का प्रतीक है. समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक हैl


 परिवार एवं समाज के समग्र विकास के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है.पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि अफीम की खेती पूरी तरह से अवैध है और इसमें संलिप्त पाए जाने पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें अधिकतम 20 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है.वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों को सरसों, चना, मटर सहित अन्य वैकल्पिक फसलों के बीज वितरित किए गए. साथ ही चयनित लाभुकों के बीच मनरेगा, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साइकिल, , फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, धोती-साड़ी, SHG क्रेडिट लिंकेज वितरण योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) समेत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई.साथ ही योजनाओं के लाभ हेतु इच्छुक लाभुकों से आवेदन लिए गए तथा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए गए.मौके पर जिला परिषद सदस्य झिंगी हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, बीटीएम राजेश कुमार,स्थानीय मुखिया, ग्राम प्रधान, मनकी–मुंडा समेत काफी संख्या में विभिन्न गांव के ग्रामीण मौजूद थे.






सरायकेला-खरसावां : कुचाई में अवैध अफीम खेती रोकथाम हेतु “Pre-Cultivation Drive” के तहत जन संवाद आयोजित, किसानों को वैकल्पिक खेती अपनाने का आह्वान

 कुचाई में अवैध अफीम खेती रोकथाम हेतु “Pre-Cultivation Drive” के तहत जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित किया गया



जनसंवाद, खरसावां जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध अफीम की खेती की रोकथाम हेतु 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक “Pre-Cultivation Drive” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुचाई प्रखंड के एस.एस. हाई स्कूल छात्रावास परिसर, दलभंगा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी विश्वजीत कुमार सिन्हा, उप निदेशक आत्मा विजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, अंचलाधिकारी सुषमा सोरेन, जिला परिषद सदस्य जींगी हेंब्रम, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रवीन्द्र मुंडा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि अफीम की खेती न केवल गैरकानूनी है बल्कि समाज और युवाओं के भविष्य के लिए घातक है। उन्होंने किसानों से वैकल्पिक फसलों जैसे खरीफ, रबी, बागवानी और फल-सब्ज़ी की खेती अपनाने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य दंड नहीं, बल्कि जागरूकता, आजीविका संवर्धन और सामाजिक सशक्तिकरण है।

उन्होंने बताया कि वैकल्पिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण एवं सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। महिलाओं की बड़ी भागीदारी को उन्होंने सराहनीय बताया और कहा कि यह जागरूकता का संकेत है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि अफीम की खेती में संलिप्त पाए जाने पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई होगी, जिसमें अधिकतम 20 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने ग्रामीणों से स्वैच्छिक रूप से इस कुरीति से दूर रहने और वैकल्पिक खेती अपनाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा सरसों, चना, मटर आदि के बीज वितरित किए गए। साथ ही मनरेगा, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आदि के लाभ भी बांटे गए।

जन संवाद के क्रम में ग्रामीण प्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण, ट्रांसफार्मर मरम्मत और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की मांग रखी। सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने कहा कि अफीम की खेती के साथ-साथ अवैध सफेद पत्थर की तस्करी पर भी रोक जरूरी है ताकि जल, जंगल और जमीन सुरक्षित रह सके।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुड्डी देवी, लिबनुस हेंब्रम, राजेश कुमार, करम सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, रेखामनी उरांव, सरस्वती मींज, दशरथ उरांव, रमेश द्विवेदी समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

कुचाई: फुटबॉल प्रतियोगिता समापन समारोह..

कुचाई प्रखंड के बिरसा मुंडा स्टेडियम में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बिरसा क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री दशरथ गागराई जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रीमती बासंती गागराई जी शामिल हुईं। 


प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को शुभकामनाएं देते हुए फुटबॉल को किक मारकर किया। इस बीच अतिथियों का कमिटी द्वारा आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व विधायक निधि से कुचाई में बिरसा स्टेडियम फुटबॉल मैदान सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी के शुभ हाथों से नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर किया गया। एवं विजेता - उपविजेता रही टीमों को अतिथियों के शुभ हाथों से नगद राशि प्रदान किया गया।

इस अवसर पर खरसावां विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा, भारत सिंह मुंडा,धनु मुखी,प्रखंड सचिव मुन्ना सोय, तिलोपदा पंचायत के मुखिया एवं 20 सूत्री अध्यक्ष राम सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा,अरुण जामुदा,दशरथ महतो,अजय सामांड,राजेश दालबेहरा,कमेटी के अध्यक्ष सुजान सिंह सोय,घनश्याम सोय,राहुल सोय, कुशाल सिंह सोय, गारदी सोय, दिशुम गागराई, सुनील सोय, संजय कुमार गोप, एवं हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।






Breaking