कुचाई प्रखंड के बड़ा चाकडी chak de, गांव के मैदान में झारखंड एका दश फुटबॉल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। कुल 32 टीमों ने भाग लिया था समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। मौके पर सोनाराम बोदरा ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता को अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए।
शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। श्री बोदरा ने झारखंड एकादश बड़ा चाकडी फुटबॉल क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। इस दौरान कुचाई प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कृष्णा सोय, अशिन सिंह देव ,बिषकठ प्रधान सहित काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें