Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 23 नवंबर 2025

पलामू: 70 हजार की सुपारी देकर मरवा दी गोली

झारखंड: पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नीरज चंद्रवंशी पर पीछे से गोली चला दी गई। आनन-फानन में उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार नीरज की स्थिति अब खतरे से बाहर है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस हमले की जड़ें चार साल पुरानी एक दर्दनाक घटना से जुड़ी हैं। आरोपी युवक की चचेरी बहन ने आत्महत्या कर ली थी। बहन की मौत के लिये आरोपी नीरज को जिम्मेदार मानता रहा। इसी बदले की भावना से उसने 70 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या की योजना तैयार की।


पुलिस के अनुसार आरोपी महीनों से इस वारदात की तैयारी कर रहा था। घटना से 10 दिन पहले नीरज की रेकी की गई, इंस्टाग्राम चैटिंग और सोशल मीडिया के जरिये आरोपी लगातार बहाने बनाकर नीरज की लोकेशन जुटाता रहा, वारदात में फावड़ा और चाकू का भी इस्तेमाल किया गया, हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाने की भी कोशिश की गई। पलामू पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुये मुख्य आरोपी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पलामू SP रीष्मा रमेशन ने मीडिया को बताया कि पूरा मामला बेहद गंभीर है और इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद SDPO और हैदरनगर के थानेदार मिलकर पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रहे हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking