Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 23 नवंबर 2025

झारखंड: ऑपरेशन सतर्क में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, 200 बोतल देशी शराब बरामद

हुसैनाबाद/पलामू: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए शुक्रवार को ट्रेन संख्या 53357 अप में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सतबहिनी से जपला स्टेशन के बीच सामान्य कोचों में की गई जांच में तीन युवकों के पास भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई।


गिरफ्तार किए गए युवकों में रितिक रोशन कुमार शर्मा (22 वर्ष) के पास से 80 बोतल टनाका ब्रांड, सूर्यांश कुमार (19 वर्ष) के पास से 50 बोतल टनाका ब्रांड तथा इमरान अंसारी (25 वर्ष) के पास से 70 बोतल छबीली ब्रांड देशी शराब मिली। सभी 200 बोतलें (कुल 53 लीटर) 200 एमएल की थीं और उन पर 'फॉर सेल इन झारखंड' अंकित पाया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 9000 रुपये बताई गई है।

पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड से बिहार शराब ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य करते हैं। जपला स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर गवाहों एवं ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा बल के सदस्यों की मौजूदगी में जप्ती प्रक्रिया पूरी की गई।स.उ. नि. दिनेश प्रसाद ने मौके पर ही जप्ती रिपोर्ट तैयार कर तीनों आरोपितों को बरामद देशी शराब के साथ आरपीएफ पोस्ट जपला लाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए आवश्यक कागजात पूरे किए। बाद में पूरे मामले को उत्पाद अधीक्षक, डालटनगंज को विधि अनुसार प्रेषित कर दिया गया।















0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking