Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुड़ाबांदा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुड़ाबांदा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 सितंबर 2025

आंदोलकारी सह झामुमो नेता स्वर्गीय दशरथ माण्डी जी के मृत्यु शरीर में विधायक श्री समीर कुमार मोहंती जी ने फूल माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित..........

गुड़ाबांदा संवाददाता:-BAPI


गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा प्रखण्ड अंतर्गत आंगारपाड़ा पंचायत के बनग्राम निवासी झारखण्ड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता दशरथ माण्डी जी बिमारी के चलते निधन हो गया । खबह मिलते ही बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक *श्री समीर कुमार मोहंती जी* झामुमो नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पहुंच कर मृत्यु के शरीर में फूल माला और पार्टी का झंडा देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। विधायक जी ने उनके परिजनों को क्रिया क्रम के लिए सहयोग किया गया। साथ में हर समय उनके परिजनों के साथ दुःख सुख में खाड़े रहने का भरोसा दिया गया। मौके पर बहरागोड़ा प्रखण्ड के झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष असित मिश्रा, गुड़ाबांदा  प्रखण्ड सचिव बुकाई सोरेन, उपाध्यक्ष श्याम पदो टुडू,कोषाध्यक्ष पदमलचन बेरा,संगठन सचिव दाशमा सोरेन, युवा नेता साकिला हेम्ब्रम,मेघराय हेम्ब्रम,हाड़ीराम सोरेन, मुखिया प्रतिनिधि तोड़ो किस्कु,मानीक कालिंदी, रिंकू प्रधान,साहेब राम सोरेन,बंकीम सोरेन,सुराई हेम्ब्रम, भगवान कालिंदी,बंकीम सोरेन,काला चांद सोरेन,साथ में आदि झामुमो कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों उपस्थित थे।

शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा में हाथी की आतंक............

गुड़ाबांदा संवाददाता:- संजय माहतो 


गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा में फिर से हाथी यौं का उतपात बड़ गया है। कल सुबह करीब 4 बजे हाथी यौं ने ग्राम अर्जुन बड़ा टोला जुनबूनी मैं उपस्थीत बाबा तिलका माझी का मूर्ति तोड दी फॉरेस्ट बीभाग से अभी भी वहाँ पर कोई पहूंचा नहीं आज करीब एक- दौ महीनों से गुराबान्दा में हाथी यौं ने अपना उतपात मचा रखा है। जैसे की बहुत से किसानों के खेतों को नष्ट कर चूका है। बहुतों का घर तोड़ चूका है।फॉरेस्ट बीभाग द्वारा अभी तक हाथी यौं ने कीसानों के नष्ट किये गए खेतों एवं घरों का मुआवजा किसी को नहीं दिया गया है। आज फॉरेस्ट विभाग के लापरवाही के करण आज आम इंसानों को हाथों के डर के कारण घर से निकलना मूसकील हो रहा है।

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-बनमाकडी पंचायत ऐवं मुराकाटी पंचायत का गुड़ाबांदा प्रखंड जाने का मुख्य सडक जर्जर........

गुड़ाबादा संवाददाता:-संजय माहातो


गुड़ाबादा:-बनमाकडी पंचायत ऐवं मुराकाटी पंचायत का गुड़ाबांदा प्रखंड जाने का मुख्य सडक बहुत ही खराब हो चुका है। जिस कारण से लोगै को यातायात के लिए बहुत ही कठीनायैं का समना करना पडता है।समाज सेबी एवं जनप्रतिनिधि इसी सडक से यातायात करता है। लेकीन ये लोग सडक को नजर अंदाज कर रहा है।करीब तीन किलोमीटर के दायरे में फैले झज्जर में सड़क व्यवस्था की बात हो तो हालात बद से बदत्तर हो चुके है। पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढ़े है या गड्ढ़ों में यहां की सड़क है। खास तौर पर तारकोल से बनी सड़क की स्थिति तो बहुत ज्यादा खराब हो रखी है। बरसात के दिनों में जब इनमें जलजमाव की स्थिति बनती है तो पैदल चलने वालों को भी दिक्कत आती है। जबकि, दुपहिया वाहन चालक हो या गाड़ी चालक, सभी व्यवस्था को कोसते हुए गुजरते हैं। चिंता की बात यह है कि झज्जर जैसे छोटे गा में भी प्रशासनिक इकाईयां बेहतर व्यवस्था नहीं दे पा रही है। दुपहिया वाहन चालकों के लिए यह इतनी बड़ी समस्या है कि वे अक्सर यहां दुर्घटनाग्रस्त होते हैं या उनके वाहन को नुकसान होता है। जबकि, विभाग के स्तर पर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।इधर, लोगों की समस्या को लेकर विभाग अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। व्यवस्था की पोल खोल रही खस्ताहाल सड़कें।

रविवार, 21 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:- सौभाग्य भारत, S भारत खबर का हुआ असर, कालांबेड़ा में बीडीओ की चौपाल, ग्रामीणों से संवाद कर जलमीनार-चेकडैम कार्य शीघ्र शुरू करने का भरोसा, नक्सल प्रभावित परिवारों को............

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:-प्रखंड के कालांबेड़ा गांव में पिछले कुछ दिन पहले ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एस भारत न्यूज़ चैनल द्वारा प्रमुखता से खबर चलाया गया था. उसके बाद वीडियो ने संज्ञान लेते हुए आज गुड़ाबंदा के बीडीओ डांगर कोड़ोह पहुंचे और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। बैठक में ग्रामीणों ने पेयजल, सिंचाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी परेशानियों को सामने रखा। बीडीओ ने आश्वस्त किया कि गांव में जलमीनार निर्माण का टेंडर पूरा हो चुका है और बहुत जल्द कार्य शुरू होगा। वहीं, चेकडैम निर्माण के लिए सिंचाई विभाग द्वारा आकलन कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा और पानी व सिंचाई की समस्या काफी हद तक दूर होगी। इस दौरान बीडीओ ने नक्सली घटनाओं में मारे गए तीन लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने परिवारों से दस्तावेज लिए और यह जानकारी ली कि उन्हें पेंशन, राशन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ हर हाल में दिलाया जाएगा।

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन......

गुड़ाबांदा संवाददाता


गुड़ाबांदा:-भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने गुड़ाबांदा प्रखंड के कई गाँवों का दौरा किया और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जुड़ी अपनी परेशानियाँ सामने रखीं। बाबूलाल सोरेन ने कहा कि गठबंधन सरकार के छह वर्षों के कार्यकाल में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का विकास ठप रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नाकामी के कारण युवाओं को रोजगार की तलाश में दक्षिण भारत की ओर पलायन करना पड़ रहा है। खेती-किसानी की स्थिति भी बेहद दयनीय है, क्योंकि किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए बनी स्वर्णरेखा परियोजना की नहरें अब तक अधूरी हैं। नतीजतन किसान बारिश पर ही निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद से बदतर है। गाँव-गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और दवाओं का भारी अभाव है, जिससे छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी लोगों को दूर जाना पड़ता है। यह स्थिति गरीब ग्रामीणों के लिए और भी ज्यादा पीड़ादायक है। गाँवों में बाबूलाल सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा ग्रामीणों की हर समस्या को प्राथमिकता से उठाएगी और आने वाले समय में इन मुद्दों को मजबूती से सदन तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे भाजपा के साथ मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई को मजबूत करें। दौरे के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में दुर्गापूजा विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न.....

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा: आगामी दुर्गापूजा को लेकर शुक्रवार को गुड़ाबांदा थाना परिसर में बीडीओ सह सीओ डांगुर कोड़ा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और विसर्जन जुलूस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि विसर्जन जुलूस समय पर निकाले जाएं और डीजे पर नियंत्रण रखा जाए। वहीं थाना प्रभारी कुमार सुमित यादव ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान भी अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। बताया गया कि प्रखंड के ज्वालाकाटा, बालिजुड़ी, आकाशछीड़ा, कोइमा और गुड़ाबांदा में दुर्गापूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है। इस अवसर पर उप प्रमुख रतन लाल रावत, मुखिया फुलमनी मुर्मू, सुशीला मुंडा, कारिया हेंब्रम, कानाईलाल महली, ग्रामीण विनय घोष, धीरेंद्र नाथ बेरा, देवदत्त गिरी, तड़ो किस्कू, सुषांत मलिक, बृज गोपाल भुंड्या, हीरालाल साव, जोरा मंडल, राजकिशोर महतो, शिवशंकर पात्र सहित कई समिति सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-कारलाबेड़ा गांव में विकास की नई पहल ग्रामीणों से संवाद कर उपायुक्त महोदय ने दी सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण की जानकारी........

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती कारलाबेड़ा गांव में शुक्रवार को अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने गांव में सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार की प्राथमिकता सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास को गति देना है। बैठक में ग्रामीणों को नगदी फसल उत्पादन और पशुपालन जैसी आजीविका योजनाओं से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।अधिकारियों ने कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीणों की आय में बढ़ोतरी होगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत कारलाबेड़ा सहित अन्य गांवों में विकास योजनाओं का सुगमता से क्रियान्वयन किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी अधिकारियों को अपनी समस्याएं और आवश्यकताओं से अवगत कराया।

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में नए थाना प्रभारी कुमार सुमित ने संभाला पदभार......

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में कुमार सुमित ने शुक्रवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर में उनका स्वागत किया गया, जहां सहकर्मियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। नए थाना प्रभारी कुमार सुमित ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण करना और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय से ही विकास एवं सुरक्षा का माहौल बनाया जा सकता है। इससे पूर्व गुड़ाबांदा थाना का कार्यभार संभाल रहे अधिकारी का स्थानांतरण होने के बाद यह नियुक्ति की गई है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नए थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी और लोगों को न्याय एवं सुरक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा।

गुड़ाबांदा:-बेंच-डेस्क के बिना ज़मीन पर बैठकर पढ़ रही हैं 27 बच्चियाँ.......

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा -: गुड़ाबांदा के बालिका आवासीय विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहाँ 27 छात्राएँ बेंच और डेस्क की कमी के कारण ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।विद्यालय का हाल जानने जब बीडीओ पहुँचे, तो छात्राओं ने अपनी समस्याएँ सीधे उनके सामने रखीं। बच्चियों ने बताया कि दाख़िला लिए तीन महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक न किताबें मिली हैं, न यूनिफ़ॉर्म और न ही जूते। विद्यालय में बिजली और पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने वार्डन को फटकार लगाई और कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।यह स्थिति शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को उजागर करती है कि आज भी कई बच्चे बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ज़रूरत है कि संबंधित अधिकारी और विभाग तुरंत कार्रवाई करें ताकि इन बच्चियों को बेहतर माहौल में शिक्षा मिल सके।

रविवार, 7 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में हाथी हमले में मृतक के परिवार से मिले युवा समाजसेवी कुणाल महतो दी सांत्वना......

गुड़ाबांदा संवाददाता:-देबाशीष नायक

  गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा प्रखंड के बालिजुड़ी ग्राम में विगत दिनों एक दुःखद घटना घटित हुई, जिसमें जंगली हाथी के हमले में स्वर्गीय सरोज कुमार पाल की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस सूचना से आहत युवा समाजसेवी कुणाल महतो ने शोकाकुल परिवार से मिलने का निर्णय लिया। *संवेदना और सहायता* श्री महतो ने परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरा भाजपा परिवार और वे व्यक्तिगत रूप से हर संभव सहयोग के लिए सदैव साथ खड़े हैं। परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई और भविष्य में भी हर आवश्यक मदद का आश्वासन दिया गया। *समस्या का समाधान* ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों के हमले से आए दिन कई लोगों की जान जा रही है और अंधेरे में खतरा और भी बढ़ जाता है। श्री महतो ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही वन विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। साथ ही, गांव के चौक-चौराहों पर एलईडी लाइट लगाने की मांग को प्राथमिकता से उठाया जाएगा, ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। *भाजपा की एकजुटता* इस अवसर पर गुड़ाबांदा मंडल अध्यक्ष रवींद्रनाथ गांतात, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, बब्रुवाहन घोष, प्रखंड उप प्रमुख रतन लाल राउत, मंडल उपाध्यक्ष चांदराय हांसदा, आशीष कुमार घोष, मंडल मंत्री अखिलेश साव, सीमंत नायेक, राम रंजन घोष, देवाशीष करण, चण्डी सिट, पिनाकी सिट, चंदन सिट, तरुण महतो, अभिजित कुईला, शिव शंकर पात्र, विष्टु नायेक समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान किया और उन्हें इस कठिन समय में साथ देने का आश्वासन दिया।

सोमवार, 25 अगस्त 2025

गुड़ाबांदा: हाथी के हमले में युवक की दर्दनाक मौत.....

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र के बालीजुड़ी पंचायत अंतर्गत बालीजुड़ी गांव के निवासी सरोज पाल (35) हाथी के हमले से मौत हो गई.जानकारी के अनुसार मिली जानकारी स्वर्णरेखा नदी के किनारे हाथी को देखेने या भागाने का क्रम में अचानक हाथी के चपेट में आ गया.ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से यह जंगली हाथी उत्पात मचा रहा था.मुसाबनी रेंज के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गई। उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और हाथी के निकट न जाने की अपील की है. ग्रामीणों का कहना है मृत परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

शनिवार, 19 जुलाई 2025

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में स्वच्छ भारत मिशन कागजों तक सिमटा शेड बने जंगल में.......

रिपोट:-बिसाल


गुडाबांदा :- प्रखंड के आठ पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक कचरा पृथकरण शेड का निर्माण कराया गया, जिससे गांवों को साफ-सुथरा रखने की मंशा थी। लेकिन योजना की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। भालकी और फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत को छोड़ बाकी पंचायतों में शेड बनाए गए हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश शेड जंगलों में या पंचायत मुख्यालय से 4-5 किलोमीटर दूर बनाए गए हैं, जहां लोगों का पहुंचना तक मुश्किल है। स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर पंचायत को दो लाख रुपये की लागत से एक कचरा पृथकरण शेड और एक तीन-पहिया कूड़ादान साइकिल प्रदान की गई है। योजना के अनुसार, पंचायत के मुखिया को यह जिम्मेदारी दी गई है कि गांव-गांव बने कूड़ेदानों से कचरा एकत्र कर साइकिल के माध्यम से शेड तक पहुंचाया जाए। फिर जब शेड भर जाए, तो उक्त कचरा चाकुलिया स्थित प्लांट तक भेजा जाए। मुखिया भी असहाय, व्यवस्था अधर में मुखियाओं से जब पूछा गया कि इस व्यवस्था को वे कैसे लागू करेंगे, तो उनके पास कोई ठोस उत्तर नहीं था। मुड़ाकाटी पंचायत की स्थिति तो और भी चिंताजनक है, जहां शेड पंचायत से 5 किमी दूर बनाया गया है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति साइकिल खींच कर कचरा कैसे लाएगा और शेड में कैसे डालेगा? यह पूरी तरह अव्यवहारिक और अव्यवस्थित योजना साबित हो रही है। विभाग का पल्ला झाड़ना जारी पेक्जल एवं स्वच्छता विभाग के कनिष्ठ अभियंता अखलेश सिंह ने बताया कि "हमने हर पंचायत को शेड और साइकिल सौंप दिए हैं। अब यह मुखिया की जिम्मेदारी है कि वे इसे क्रियान्वित करें, लेकिन यह बयान केवल जवाबदेही से बचने का प्रयास प्रतीत होता है, क्योंकि योजना का कोई व्यावहारिक कार्यान्वयन मार्गदर्शन नहीं दिया गया है

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा जंगल में पेड़ से लटकता शव बरामद...

गुड़ाबांदा संवाददाता



गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के आसनबनी और पहाड़पुर के बीच जंगल में पुलिस ने एक शव बरामद किया। शव की शिनाख्त डाकुआसाई निवासी मिथुन मुंडा (58) के रूप में हुई। थाना के एसआई राजेश हांसदा और एएसआई गोयेंदा उरांव ने महुआ पेड़ से लटकती शव को बरामद कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला की मृतक मिथुन मुंडा शुक्रवार से एक झोला और छाता लेकर निकला था। इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी हमेशा घर से इसी तरह चल जाता था। पुलिस ने वर्तमान में आत्महत्या का मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।

बुधवार, 16 जुलाई 2025

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में हाथी का उत्पात, तीन घरों को तोड़ा......

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पावड़ाडीह, खेजुरदाढ़ी और चिरुगोड़ा गांव में हाथी का उत्पात बढ़ गया है. हाथी ने रविवार की रात गणेश सरदार, कापरा हांसदा व जूनाराम मार्डी के घर को तोड़ दिया. घर में रखा अनाज भी खा गया. पीड़ित परिवार ने कहा कि रविवार की देर रात हाथी ने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने मशाल जलाकर व फटाखा फोड़कर हाथी को भगाया. सूचना पाकर जिप सदस्य शिवनाथ माडीं पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिप सदस्य व विभाग के वन रक्षी भीम सोरेन के साथ सुबह गांव पहुंचे और हाथी द्वारा किये गये नुकसान का मुआयना किया. हाथी से प्रभावित परिवार को मुआवजा के लिए फॉर्म दिया. वर्तमान में जिप सदस्य ने तीनों परिवार को तिरपाल देकर सहायता की.

सोमवार, 14 जुलाई 2025

गुड़ाबांदा:-जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो की पहल से पार्थिव शरीर को मिली एंबुलेंस सुविधा......

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जुनबेड़ा ग्राम निवासी श्री दुलाल महतो (53) जो रोजगार के लिए दिल्ली में काम कर रहे थे, की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके पुत्र दीपक महतो ने उन्हें दिल्ली में स्थित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। *पार्थिव शरीर को लाने में आई मुश्किलें* *पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किसी तरह शव को दिल्ली से रांची लाया, लेकिन रांची से गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव अर्जुनबेड़ा तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में गुड़ाबांदा प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ गांतात ने सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि को एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए कहा।* *सांसद की पहल* *तत्काल गौरव पुष्टि ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो से संपर्क कर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। सांसद श्री महतो ने अपने निजी खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कराई, जिससे पार्थिव शरीर को रांची से गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव अर्जुनबेड़ा तक पहुंचाया जा सके।* *परिजनों की राहत* *परिजनों ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में सांसद की ओर से मिली मदद से उन्हें काफी राहत मिली है और वे अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दे पाए।* *सांसद की संवेदनशीलता* *सांसद श्री विद्युत वरण महतो की इस पहल से उनकी संवेदनशीलता और मानवता का पता चलता है। उन्होंने अपने निजी खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर परिजनों की मुश्किलों को कम किया और उन्हें इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया।*

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

गुड़ाबांदा:-बारिश से पुल टूटने पर माकड़ी और ओडिशा का टूटा संपर्क, लोग परेशान..........

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:-जून के माह में मानसून के साथ बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुई लघु साइक्लोन से गुड़ाबांदा में हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ। बारिश के कारण जहां किसान पूरी तरह बर्बाद हो गए। तो वहीं कई जगहों में पुल सड़क के बह जाने से गुड़ाबांदा से ओडिसा का संपर्क पूरी तरह टूट गया। जिसकी सुधी आज तक लेने वाला कोई नहीं है। माकड़ी से झारपोखरिया बारिपदा जाने के रास्ते मे एक पुरानी पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से बह गया, जहां दुर्घटना की आशंका है। ग्रामीण स्वयं बांस से टूटे पुल के पास बांस से घेरा बंदी कर आने जाने पर रोक लगाई है, ताकि कोई दुर्घटना ना हो। इधर बहरागोड़ा विधायक, जमशेदपुर के सांसद व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग भी सुध लेने नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। अभी मानसून और सावन की बारिश बाकी है, ग्रामीण चिंतित है कि ज्यादा बारिश बारिए हुई तो फिर पुल का बचा खुचा हिस्सा भी पूरी तरह से बह जाएगा।

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

गुड़ाबांदा:-पहाड़ी पर पैदल चलकर कोलाबाड़िया पहुंचे उपायुक्त, ग्रामीणों के साथ जाना हाल............

गुड़ाबांदा संवाददाता 



गुड़ाबांदा: गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बसे फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत कोलाबाड़िया गांव पहुंचे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व एसडीओ सुनील चंद्रा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने करीब 3 किमी की पैदल यात्रा की जिसमें सड़क नहीं बल्कि पथरीली पगडंडी है। पहली बार किसी उपायुक्त के अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने कहा 30 परिवारों का यह गांव विकास से काफी दूर है। गांव में बिजली नहीं है, पेयजल की कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र में सड़क कभी नहीं बनी है। आवास योजना में भी उपेक्षा हो रही है। टोला में स्थाई आंगनबाड़ी केंद्र के अभाव में बच्चों को पोषाहार मिलना भी मुश्किल है। ऐसी परिस्थिति में उपायुक्त का यहां आना ग्रामीणों के लिए सौगात से कम नहीं है। उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ आमने-सामने जमीन पर बैठकर एक-एक समस्या की जानकारी ली। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि 2015-16 में गांव मे बिजली आई थी। करीब एक साल तक बत्ती जली। उसके बाद कभी बिजली तो आई नहीं परंतु उसका बिल आ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली बहाल करने और बिल से निजात दिलाने की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी। उपायुक्त ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर गांव की समस्याओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने गांव का प्राथमिक विद्यालय और अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां के बच्चों से बात की। उपायुक्त ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा पर बेहतर परिणाम के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, थाना प्रभारी राजीव कुमार, प्रखंड व अंचल के अन्य पदाधिकारी के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे थे। राशन लेने के लिए ग्रामीण तय करते हैं 15 किमी की दूरी हर माह एक से दो दिन की मजदूरी गंवानी पड़ती है तब जाकर सरकारी अनाज की हांडी चुल्हे पर चढ़ती है। ग्राम प्रधान राम टुडू ने बताया कि पहाड़ से उतर कर 15 किमी दूर पैदल चल कर तालबेड़ा गांव राशन लेने जाते हैं। सर्वर और ई-पास मशीन के चक्कर में कभी-कभी एक दिन से ज्यादा का समय लग जाता है। दो-तीन दिनों की मजदूरी गंवानी पड़ती है तब जाकर राशन घर में आता है।

मंगलवार, 10 जून 2025

गुड़ाबांदा:-भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण: कुनाल महतो ने लोगों को संबोधित कर बताया कि बिरसा मुंडा हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत.....

धरती आबा युवा क्लब द्वारा आयोजित भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर गुड़ाबांदा प्रखण्ड के पुनसिया गाँव में जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो की सौजन्य से स्थापित भगवान् बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण युवा समाजसेवी कुणाल महतो ने किया । इस कार्यक्रम में मुंडा समाज के कई वरिष्ठ लोगों के साथ साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे । उपस्थित लोगों द्वारा सामाजिक परम्परागत तरीके से कुनाल महतो का भव्य स्वागत किया गया ।श्री महतो ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा भगवान् बिरसा मुंडा हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं इनके दिखाए मार्ग पर चलना हमारा कर्तव्य है । श्री महतो ने कहा स्वागत के रूप में आप लोगो के आर्शीवाद रूपऔर श्रद्धा का मैं सहृदय आभार प्रकट करता हूँ तथा मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आपके वर्षों पूरानी मांग को सांसद पिता श्री विद्युत वरण महतो ने भगवान् बिरसा मुंडा प्रतिमा का स्थापित कर पूरा किये जिसका अनावरण करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ । मौके पर ब्रबुवाहन घोष,गौरव पुष्टी,पुलक गांतात,रतनलाल राउत,द्विजेन प्रधान,धरती आबा युवा क्लब के अध्यक्ष जवाहर मुंडा,सुबल मुंडा,अजय मुंडा, सुखलाल मुंडा,अंतर्यामी मुंडा,संजय मुंडा,रमन मुंडा,हातु मुंडा,राजू बासुरी,वैष्णव मुंडा, खोकन मुंडा,कार्तिक मुंडा, गौरांग मुंडा,विक्रम मुंडा, जितेंद्र मुंडा,श्रीनाथ मुंडा आदि उपस्थित थे।

गुड़ाबांदा:-पुनसिया गांव में यूथ क्लब द्वारा भगवान बिरसा मुंडा का जयंती अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा का मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में कुनाल महतो.......

बहरागोड़ा गुड़ाबांदा संवाददाता:-BAPI & विशाल



 गुड़ाबांदा मंडल के आंगार पाड़ा पंचायत के पुनसिया गांव में यूथ क्लब द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित भगवान बिरसा मुंडा का मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में युवा समाजसेवी सांसद पुत्र श्री कुनाल महतो ने उपस्थित होकर सांसद श्री विद्युत वरण महतो के सौजन्य से स्थापित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की मुर्ति का उद्घाटन किया।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बहरागोड़ा सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि, गुड़ाबांदा सांसद प्रतिनिधि बब्रुवाहन घोष, गुड़ाबांदा मंडल अध्यक्ष रविंद्र नाथ गांतात, प्रखंड प्रमुख सुभजित मुंडा, प्रखंड उप प्रमुख रतन लाल राउत, मंडल महामंत्री मनोज कुमार बासुरी, मंडल मंत्री डिजेन प्रधान, अखिलेश साव, जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष गुरुचरण मुंडा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र कालिंदी, समाजसेवी धीरेंद्र चंद्र बेरा, जन्मेजय मुंडा, सुनील कुमार पैड़ा, माधव प्रधान, सपन कुमार घोष,बिनय बेरा,अजय माइति, सीमंत नायेक, पुरुषोत्तम कालिंदी, आदि ढेर सारे पार्टी के कार्यकर्ता एवं कमेटी के तमाम लोग महिलाएं भी उपस्थित थे।

Breaking