Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 6 नवंबर 2025

गुड़ाबांदा:-भाकर गाँव में बाथूड़ी समाज का पारंपरिक बड़ाम पूजा संपन्न........

गुड़ाबांदा

गुड़ाबांदा :- गुड़ाबांदा प्रखंड के भाकर गाँव में आज बाथूड़ी समाज द्वारा वर्षों से चली आ रही पारंपरिक बड़ाम पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे गाँव में धार्मिक उत्साह और पारंपरिक रंग दिखाई दिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा स्थल पर मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूजा के दौरान पूरे गाँव में पारंपरिक संगीत, नृत्य और सामूहिक पूजा-अर्चना का माहौल रहा। इस धार्मिक आयोजन में बड़ाम पूजा के देहरी अजित नाइक के नेतृत्व में गाँव के सदस्य पवन महतो, पति नाइक, खाटू नाइक, जतिन महतो, रबीन नाइक, हाबुलु महतो, नित्याय महतो और लूलू महतो सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा के बाद ग्रामीणों ने एकता, भाईचारा और पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने का संकल्प लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पूजा न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि समाज की संस्कृति और एकजुटता का प्रतीक भी है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking