खरसावां के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित श्री श्री मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ 48वा वार्षिक उत्सव मनाया गया। अवसर था कार्तिक पूर्णिमा का मंदिर परिसर में विधिवत पूजा अर्चना और हवन का आयोजन किया गया, पुजारी कालीचरण पाठक सहित अन्य पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान मनोकामना नाथ महादेव की पूजा की इसके बाद हवन पूजन संपन्न हुआ।
पूजा के उपरांत मंदिर में आरती उतारी गयी और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया, इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया, श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य महसूस किया इस अवसर पर खरसावा वन पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन, अमित पटनायक, विशाल महतो, सोमाय सोरेन, गोविंद गीप, मनीष मुर्मू, मालदेव मुर्मू सहित कोई श्रद्धालु उपस्थित रहे, जानकारी के अनुसार श्री श्री मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में वर्ष 1977 से निरंतर पूजा अर्चना होती आ रही है, तब से यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र बना हुआ है बल्कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन आयोजित होने वाला यह उत्सव स्थानीय धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें