राजनगर: राजनगर के छोटा कुनाबेड़ा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सांसद जोबा माझी ने बांटे पुरस्कार
छोटानागपुर किसान क्लब छोटा कुनाबेड़ा के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फाइनल सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला बिरला गोल्ड सलोई ओडिशा और मंगल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। जिसमें राहुल सरदार के शानदार दो गोल की बदौलत बिरला गोल्ड ओडिशा की टीम विजेता बनी। पूरे टूर्नामेंट में राहुल सरदार ने सर्वाधिक 7 गोल दागकर न केवल अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया बल्कि चैंपियन बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेता टीम को 50 हजार रुपये नगद के अलावा खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं उप विजेता टीम को नगद 40 हजार रुपये एवं खस्सी दिया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सांसद जोबा माझी ने कहा छोटा कुनाबेड़ा का वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा खेल अब मात्र मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि इससे कैरियर भी संवारा जा सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए खेलने की नसीहत देते हुए कहा अनुशासन और धैर्य खेल और मानव जीवन दोनों में आवश्यक है। इस अवसर पर छोटा कुनाबेड़ा में सोहराई पर्व पर गोरु खूंटाउ का भी आयोजन हुआ। जिसमें सांसद जोबा माझी शामिल होकर पशुओं की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह हेम्ब्रम, समाजसेवी गोपाल महतो आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बुढ़ान बास्के, महेश बास्के, जमाल हांसदा, मड़ाय सोरेन, राजन हांसदा, राजेश मार्डी, कान्हू मुर्मू, मोकरो टुडू, धनीराम मार्डी आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें