Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 5 नवंबर 2025

गम्हरिया गोदाम अग्निकांड : झुलसे एजीएम अभिषेक हाजरा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

 आदित्यपुर : गम्हरिया स्थित सरकारी जेएफसीआई गोदाम में लगी भीषण आग में झुलसे सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) अभिषेक हाजरा का बुधवार को बिष्टुपुर पार्वती घाट में अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई अनिकेत हाजरा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

अभिषेक हाजरा के पार्थिव शरीर का एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनके आदित्यपुर स्थित आवास पर लाया गया, जहां परिजनों, मित्रों और स्थानीय लोगों ने अंतिम दर्शन किए। माहौल गमगीन था और हर आंख नम दिखाई दी।

अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, मित्रमंडली, वार्ड 17 की निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा, लोजपा नेता मनोज पासवान सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हालांकि इस दुखद मौके पर विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति ने लोगों को आहत किया। केवल एक-दो गोदाम प्रबंधक और डीलर ही श्रद्धांजलि देने पहुंचे।


गोदाम अग्निकांड में हुई यह मौत पूरे क्षेत्र के लिए गहरा आघात बन गई है। स्थानीय लोग अब इस हादसे की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग कर रहे हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking