सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के स्ट्रीट और हाईमाक्स लाईट काफी दिनों से खराब थे लेकिन, इसपर किसी के द्वारा गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा था। खराब हाईमाक्स और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवाने के लिए उपायुक्त से नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज चौधरी ने लिखित शिकायत की थी उपायुक्त महोदय के निर्देश पर आज JRDCL हरकत में आया आज बिरसा चौक से हाईमाक्स और स्ट्रीट लाईट की मरम्मती का काम शुरू हुआ मौके पर श्री चौधरी ने उपायुक्त महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे अरसे बाद JRDCL कुंभकर्ण नींद से जागा है हाई मार्क्स लाइट और स्ट्रीट लाइट के दुरुस्त होने पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी लोग सुरक्षित अपने घरों पर पहुंचेंगे।
उन्होंने चौका चाईबासा जर्जर रोड के विषय में कहा कि पिछले दिनों रांची जाकर विभाग के सचिव और जिला प्रशासन पर जर्जर रोड को मरम्मती के लिए दबाव बनाये थे हमारे एवं अन्य लोगों के आंदोलन एवं दबाव के बाद रोड़ मरम्मती का काम शुरू हुआ था मगर दो-चार दिन मरम्मती कर काम बंद कर दिया गया यदि विभाग द्वारा जल्द चौका चाईबासा जर्जर रोड की मरम्मती का कार्य पुनः शुरू नहीं किया जाता है तो इसके लिए 15 नवंबर के बाद जोरदार आंदोलन किया जाएगा।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें