सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर खरकाई नदी के सरायकेला कुदरसाई घाट में स्नान कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा से नदी की धारा में प्रवाहित किया एवं क्षेत्र वासियों को कार्तिक पूर्णिमा, बइतो बंदाणो एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी
उक्त अवसर पर उन्होंने हमारी पुरातन संस्कृति और परंपराओं में स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए छिपे वैज्ञानिक कारण सन्नहित है कार्तिक पूर्णिमा का महापर्व केवल चंद्रमा की पूर्णता का प्रतीक है, बल्कि भगवान शिव‑विष्णु की संयुक्त पूजा का भी समय है। कहा जाता है कि इस दिन गंगा या नदी जलाशयों में करने से पापों का नाश और आत्मा की शुद्धि होती है
उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस पावन पूर्णिमा पर अपने भीतर के अंधकार को दूर कर, ज्ञान की रोशनी को अपनाएँ। गुरुओं और परमात्मा के चरणों में नमन करें, और सभी के कल्याण की कामना करें।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें