Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 5 नवंबर 2025

गम्हरिया में शादी समारोह में बारातियों पर हमला, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

गम्हरिया : छोटा गम्हरिया पंचायत क्षेत्र में एक शादी समारोह में बारातियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लड़की के प्रेमी ने लड़के वालों को धमकी दी थी और शादी रोकने की कोशिश की। इस मामले में लड़के पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि लड़की के प्रेमी और उसके परिजनों ने बारातियों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।




गम्हरिया थाना पहुंचा मामला, जहां गम्हरिया थाने के भीतर ही हंगामा होने की बातें बताई गई हैं। बारात में आए विजय शर्मा को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। घायल ने थाने में छिपकर अपनी जान बचाई।

इस मामले में सोनू और अजीत कुमार सिंह के खिलाफ मारपीट और घायल करने का एक लिखित शिकायत दिया गया है। दूसरी ओर, लड़की के प्रेमी के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले प्रेमी और प्रेमिका के परिवार वालों ने आपस में बातें भी की थीं, जहां प्रेमी के परिजनों ने लड़की से विवाह करने पर सहमति जताई थी।

यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। आधी रात के बाद शादी में हुए कार्यक्रमों के कुछ वीडियो भी उपलब्ध करवाए गए हैं।













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking