विचारों की परिपक्वता जब अनुभूति के धरातल से जुड़ती है, तो वह समाज के लिए मार्गदर्शक बन जाती है। इसी सृजनशील भावभूमि पर रचित अपनी पुस्तक ‘Living in Relationship’ को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ. त्रिपुरा झा ने आज कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति एवं जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता को सादर भेंट की।
डॉ अंजिला गुप्ता द्वारा इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा के बारे में पूछने पर डॉ. त्रिपुरा झा ने बताया कि आधुनिक समाज में बदलते पारिवारिक ढाँचे, व्यक्तिगत स्वतंत्रता की बढ़ती आकांक्षा और मूल्यों में हो रहे क्षरण ने उन्हें इस विषय पर गहराई से सोचने और लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ जैसे संवेदनशील और समकालीन सामाजिक मुद्दे पर एक संतुलित दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को केवल विचार नहीं, बल्कि आत्मचिंतन के लिए भी प्रेरित करती है।
डॉ. अंजिला गुप्ता ने पुस्तक की विषयवस्तु और उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक प्रयास समाज को नई सोच और संवाद की दिशा देगी। डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि वह इस पुस्तक का अध्ययन कर उसपर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य साझा करेंगी।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें