Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Chandil लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Chandil लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 12 जनवरी 2026

चांडिल: झारखंड पुलिस एसोसिएशन का वनभोज सह मिलन समारोह चांडिल में संपन्न

झारखंड पुलिस एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2026 का वनभोज सह मिलन समारोह सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पूर्व पदाधिकारियों के साथ-साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।






इस अवसर पर संगठन की मजबूती, आपसी सहयोग, भाईचारे और बेहतर समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन संगठन के भीतर सौहार्द और एकजुटता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।










गुरुवार, 8 जनवरी 2026

चांडिल: कुकडु में स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ, सैकड़ों लोगों की हुई जांच

चांडिल अनुमंडल के कुकडु हाट मैदान में आज स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, प्रमुख प्रतिमा बाला पातर, बीडीओ राजश्री ललिता बाखला एवं डॉ. हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।




स्वास्थ्य मेले में लोगों की बीपी, शुगर, मलेरिया, नेत्र जांच सहित अन्य बीमारियों की जांच की जा रही है। साथ ही मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

डॉ. हरेंद्र सिंह ने बताया कि मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि समय रहते बीमारियों की पहचान कर इलाज किया जा सके।

मेले में स्वास्थ्य जांच को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभ उठा रहे हैं।












शनिवार, 3 जनवरी 2026

चांडिल: वीर सिदो-कान्हो पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रतिभा को मिला मंच

चांडिल प्रखंड के काठजोड़ स्थित वीर सिदो-कान्हो पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस समारोह उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर पूरी तरह उत्सवी माहौल में नजर आया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

स्थापना दिवस के अवसर पर मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडल, उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे बच्चों में आत्मविश्वास और नई ऊर्जा देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा और राष्ट्रगान के साथ हुई।




समारोह के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी और आर्ट-कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। जी.के. क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, वहीं विज्ञान एवं आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण “सफलता कहानी साझा सत्र” रहा, जिसमें एडवोकेट सुरज पुर्ति (सिविल कोर्ट सरायकेला), अमित कुमार मार्डी (सब इंस्पेक्टर, खूंटी), पूर्व सैनिक सूदान टुडू, समाजसेवी सुभाष चंद्र हेंब्रम, करुणा सिंह मुखिया (चिलगू पंचायत), विदेश चंद्र सोरेन (प्रेसिडेंट, आदिम डेवलपमेंट सोसायटी), बनमाली हांसदा, विजय मुर्मू सहित अन्य अतिथियों ने अपने जीवन संघर्ष और सफलता के अनुभव साझा किए। उनके प्रेरणादायक विचारों से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की नई प्रेरणा मिली।



 



इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत इंडिविजुअल और ग्रुप डांस ने कार्यक्रम में रंग भर दिया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

विद्यालय के संचालक बाबूराम सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य आदिवासी बहुल क्षेत्र के बच्चों को उनकी मातृभाषा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय निरंतर शैक्षणिक विकास और बच्चों के सर्वांगीण उत्थान के लिए प्रयासरत है।

कार्यक्रम के समापन पर प्रमाण पत्र एवं उपहार वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ, जिसके बाद अतिथियों और अभिभावकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए बुक स्टॉल भी लगाया गया था।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार एवं आदिम डेवलपमेंट सोसायटी की भूमिका सराहनीय रही।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

चांडिल: शहर के बाद अब गांव में भी पिस्टल का खौफ, रंगदारी नहीं देने पर निर्माण स्थल पर हमला - तीन गंभीर रूप से घायल

सरायकेला–खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो पुराना बस्ती में अपराधियों का तांडव देखने को मिला, जहां शहर छोड़ अब गांवों में भी पिस्टल और रंगदारी का डर फैलता नजर आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के सोनारी इलाके से 15 से 20 की संख्या में आए युवकों ने जबरन एक मकान निर्माण स्थल में घुसकर संवेदक और मजदूरों के साथ मारपीट की। आरोप है कि अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की और काम बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी।

घटना के दौरान अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर निर्माण कार्य कर रहे कालटू सिंह को निशाना बनाते हुए खुलेआम धमकाया। वहीं कालटू सिंह सहित तीन लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 




स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल जमशेदपुर के टीएमएच में इलाज के लिए भेजा गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना के विरोध में डोबो गांव के ग्रामीणों ने आज पुरुष व महिलाएं एकत्रित होकर बैठक किया अपना आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि जमशेदपुर सोनारी के रहने वाले अपराधी हथियार लेकर गांव में घुसे है और खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए दहशत फैलाई। ग्रामीणों का कहना है कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव में भी 24 घंटे जान का खतरा बना रहता है।

घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाहरी अपराधियों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाई जाए और ग्रामीण इलाकों की शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गांव का माहौल सुरक्षित बना रह सकें 



सोमवार, 29 दिसंबर 2025

चांडिल:नारायण आईटीआई लुपुंगडीह, चांडिल में महान उद्योगपति रतन टाटा की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई ।

रतन टाटा सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रनिर्माण के प्रतीक :- जटाशंकर पांडे

उक्त बाते श्री जटाशंकर पांडे जी ने नारायण प्राइवेट आईटीआई, लुपुंगडीह, चांडिल में देश के महान उद्योगपति, समाजसेवी एवं टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा की जयंती समारोह के अवसर पर कहा 

कि रतन टाटा सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रनिर्माण के प्रतीक थे। *उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर पहचान बनाई। टाटा नैनो, टाटा स्टील का अंतरराष्ट्रीय विस्तार, जगुआर-लैंड रोवर का अधिग्रहण जैसे ऐतिहासिक कार्य उनके दूरदर्शी नेतृत्व के उदाहरण हैं।* साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और आपदा राहत के क्षेत्र में उनके सामाजिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

*डॉ. पांडे जी* ने कहा कि रतन टाटा का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके आदर्शों को अपनाकर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।



इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने रतन टाटा के विचारों और कार्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन श्रद्धांजलि के साथ किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे प्राचार्य जयदीप पांडे, शांति राम महतो, प्रकाश महतो, देवाशीष मंडल, शुभम साहू, भगत लाल तेली, शशि प्रकाश महतो,संजीत महतो, पवन महतो, गौरव महतो, कृष्णा पद महतो,आदि मौजूद रहे ।






मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

चांडिल: नारायण आईटीआई में रक्तदान शिविर आयोजित, 47 यूनिट रक्त संग्रह

चांडिल: नारायण ट्रस्ट एवं राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में नारायण प्राइवेट आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी एवं नारायण ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ जटाशंकर पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों को डॉ जटाशंकर पांडे द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके एक बूंद रक्त किसी जरुरतमंद को नव जीवन मिल सकता है।





डॉ जटाशंकर पांडे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता देवाशीष राय, आशीष कुंडू, नीमडीह पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जयंत कुमार रजक, मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ सिंह, अधिवक्ता निखिल पांडे, प्राचार्य जयदीप पांडे, राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ पी पटेल, अनामिका कुमारी, ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर उषा मुर्मू, लिली मुर्मू, फुलमनी लोहार, नीतीश कुमार, गीता कुमार, श्रावण कुमार आदि उपस्थित थे।










सोमवार, 15 दिसंबर 2025

चांडिल: नारायण आईटीआई में रक्तदान शिविर आयोजित, 47 यूनिट रक्त संग्रह

नारायण ट्रस्ट एवं राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नारायण प्राइवेट आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी एवं नारायण ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ जटाशंकर पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों को डॉ जटाशंकर पांडे द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। 



मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके एक बूंद रक्त किसी जरुरतमंद को नव जीवन मिल सकता है। डॉ जटाशंकर पांडे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता देवाशीष राय, आशीष कुंडू, नीमडीह पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जयंत कुमार रजक, मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ सिंह, अधिवक्ता निखिल पांडे, प्राचार्य जयदीप पांडे, राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ पी पटेल, अनामिका कुमारी, ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर उषा मुर्मू, लिली मुर्मू, फुलमनी लोहार, नीतीश कुमार, गीता कुमार, श्रावण कुमार आदि उपस्थित थे।














शनिवार, 13 दिसंबर 2025

चांडिल: उपायुक्त की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित, भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं पर सख्त निर्देश

आज समाहरणालय भवन स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों, अंचलों एवं नगर क्षेत्रों से आए नागरिकों द्वारा प्रस्तुत जन-अभ्यावेदनों को सुनते हुए उपायुक्त ने प्रत्येक मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आवेदकों ने अपने–अपने क्षेत्रों में उत्पन्न विविध जनसमस्याओं, आधारभूत सुविधाओं की कमी तथा कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया।

जनता दरबार में प्रस्तुत प्रमुख प्रकरणों में चांडिल अंचल कार्यालय में भूमि संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए क्लर्क एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से पैसे की मांग किए जाने का मामला भी सामने आया। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों के सम्मान राशि का नियमित एवं समयबद्ध भुगतान, सरायकेला नगर क्षेत्र के हाट बाजार में शुक्रवार को लगने वाले भीषण जाम की समस्या, तथा हाउसिंग बोर्ड, आदित्यपुर की ली गई भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें भी दर्ज की गईं। साथ ही भूमि संबंधित विभिन्न मामलों समेत विभिन्न विभाग से सम्बन्धित आवेदन भी प्राप्त हुए।





उपायुक्त ने विभागीय एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में स्थलीय सत्यापन आवश्यक है, वहाँ संबंधित अधिकारी त्वरित निरीक्षण कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएँ, ताकि जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जनसुविधा एवं जनकल्याण से संबंधित योजनाओं के लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा पात्र लाभुकों को समय पर लाभ उपलब्ध कराना प्रत्येक अधिकारी की जवाबदेह जिम्मेदारी है।











बुधवार, 3 दिसंबर 2025

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में श्रद्धापूर्वक मनाई गई

सरायकेला चांडिल - नारायण आईटीआई लुपुंगडीह, चांडिल में आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती श्रद्धा, गरिमा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।



एडवोकेट निखिल कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी, विनम्रता के प्रतीक और राष्ट्र सेवा के आदर्श पुरुष थे। उन्होंने कहा कि डॉ. प्रसाद का जीवन अनुशासन, त्याग और सादगी से परिपूर्ण था, जिसे today's youth को अपनाना चाहिए।

एडवोकेट निखिल जी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, और उन्हें डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के आदर्शों—ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति—से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे शांति राम महतो, प्रकाश महतो, शुभम साहू, संजीत महतो, पवन महतो, गौरव महतो, कृष्णा पद महतो, शशि प्रकाश महतो, आदि मौजूद रहे।

रविवार, 30 नवंबर 2025

नारायण आईटीआई लुपुंगडीह में जगदीश चंद्र बसु व राजीव दीक्षित की जयंती मनाई, डॉ. जटाशंकर पांडे ने प्रेरक उद्बोधन दिया

 नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में जगदीश चंद्र बसु एवं राजीव दीक्षित की जयंती समारोहपूर्वक संपन्न डॉ. जटाशंकर पांडे ने दोनों के जीवन-विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालाl



सरायकेला चांडिल:- नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में जगदीश चंद्र बसु एवं राजीव दीक्षित की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी डॉ. जटाशंकर पांडे ने दोनों के जीवन-विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला

डॉ. जटाशंकर पांडे का विस्तृत उद्बोधन

अपने लगभग 20 मिनट के प्रेरक भाषण में डॉ. पांडे ने जगदीश चंद्र बसु और राजीव दीक्षित के जीवन, उनके संघर्ष, योगदान व विचारों पर विस्तार से चर्चा की।

जगदीश चंद्र बसु पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा- “बसु जी भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए वैज्ञानिक चेतना के प्रतीक थे। उन्होंने ऐसे समय में प्रयोग किए जब पश्चिमी दुनिया विज्ञान पर अपना आधिपत्य स्थापित कर रही थी। पौधों में जीवन और संवेदना साबित कर दुनिया को चौंका देने वाला कार्य उन्होंने किया। ‘क्रेस्कोग्राफ’ जैसे यंत्र का आविष्कार विश्व विज्ञान के इतिहास में एक मील का पत्थर है।

उनके माइक्रोवेव और रेडियो तरंगों पर किए गए प्रयोगों ने वायरलेस कम्युनिकेशन की नींव रखी। आज मोबाइल, इंटरनेट और आधुनिक वायरलेस सिस्टम जिस विज्ञान पर आधारित हैं, उसकी जड़ें बसु जी के शोध में दिखाई देती हैं।”

उन्होंने आगे कहा—“भारतीय संस्कृति और प्रकृति के प्रति बसु जी का सम्मान उनकी वैज्ञानिक सोच से जुड़ा था। वे मानते थे कि प्रकृति के हर तत्व में चेतना है, हर जीव में संवेदना है। आज विज्ञान भी धीरे-धीरे उनकी बातों को स्वीकार कर रहा है।

राजीव दीक्षित पर उल्लेख करते हुए डॉ. पांडे ने कहा- “राजीव दीक्षित जी भारतीय स्वदेशी आंदोलन की आत्मा थे। उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। उनके भाषणों में भारत का गौरव, इतिहास, विज्ञान, संस्कृति, अर्थशास्त्र और समाज सुधार—सब कुछ एक साथ मिलता है। उन्होंने देश को बताया कि विदेशी कंपनियों द्वारा भारत के संसाधनों का शोषण कैसे होता है और कैसे भारतीय उद्योग, आयुर्वेद और स्वदेशी तकनीकें हमें फिर से विश्वगुरु बना सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा—“राजीव दीक्षित केवल वक्ता नहीं थे, वे एक शोधकर्ता थे। उन्होंने हजारों ग्रंथों, वैज्ञानिक शोधपत्रों और भारतीय ग्रंथों का अध्ययन किया। उनका उद्देश्य था—

‘स्वदेशी अपनाओ, भारत को आत्मनिर्भर बनाओ।’

उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं, विशेषकर आईटीआई और तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों को, जिन्हें देश के विकास की इंजीनियरिंग करनी है।”

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जयदीप पांडे,शांति राम महतो, प्रकाश महतो, शुभम साहू, देवाशीष मंडल, संजीत महतो,पवन महतो, शशि प्रकाश महतो, आदि मौजूद रहे।

बुधवार, 26 नवंबर 2025

चांडिल में बदहाल सफाई व्यवस्था: मुख्य सड़क किनारे नालियां जाम, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

चांडिल: देशभर में स्वच्छता अभियान की चर्चा हो रही है, लेकिन चांडिल की तस्वीर इसके बिल्कुल विपरीत दिखाई देती है। कभी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और पिकनिक स्थल के लिए मशहूर रहा चांडिल आज बदहाल सफाई व्यवस्था की मार झेल रहा है। मुख्य बाजार क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क के दोनों किनारों की नालियां लंबे समय से जाम पड़ी हैं। नतीजा यह है कि घरों और दुकानों का गंदा पानी नालियों में जाने के बजाय सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय लोगों का जीवन दिक्कतों से भर गया है।





फल विक्रेता एमडी आलम के अनुसार, सड़क पर फैल रहे नाली के दूषित पानी से स्कूल-कॉलेज के छात्र, पैदल चलने वाले लोग और दोपहिया वाहन चालक रोजाना परेशानी झेलते हैं। पानी और कचरे के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसके अलावा गंदगी, मच्छर और बदबू के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है, जिससे बाजार में आवाजाही भी घटने लगी है।

वहीं स्थानीय मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से फंड उपलब्ध न होने के कारण नालियों की सफाई का काम रुका हुआ था। हालांकि अब प्रशासनिक बाधाएं दूर कर दी गई हैं और जैसे ही फंड प्राप्त होगा, सफाई कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही स्थिति में सुधार लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करे और नालियों की सफाई कराए, ताकि चांडिल की पहचान, सुंदरता और सुविधा दोबारा वापस लौट सके।















मंगलवार, 25 नवंबर 2025

चांडिल के होटल में फायरिंग कांड का खुलासा: तीन अपराधी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

दिनांक-20/11/2025 को चांडिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत NH-33 आसनबनी स्थित होटल टाटा ढाईवे मे कुछ अपराधकर्मियों द्वारा फायरिंग की घटना को आंजाम दिया गया था। इस संबंध में काण्ड दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार गठित टीम के द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 1. मो० शहबाज आलम, उम्र-20 वर्ष, पिता- मंसुर आलम पता- ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो, रोड नं0-05 थाना- आजादनगर, 2. मो0 शाहिद रजा उम्र-19 वर्ष, पिता- मो० साजीद हुसैन, पता- ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नं0-15 थाना- आजादनगर, 3. मो० फैजान आलम उर्फ मट्ठा उम्र-20 वर्ष, पिता- मो० अख्तर हुसैन, पता- मानगो जवाहरनगर रोड नं0-13 (ए) मोती महल गुलसनिया मस्जीद, थाना- मानगो, सभी जिला-पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया। काण्ड में शामिल अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एंव पताः-

1. मो० शहबाज आलम, उम्र-20 वर्ष, पिता- मंसुर आलम पता- ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो, रोड नं0-05 थाना- आजादनगर, जिला- पूर्वी-सिंहभूम ।

2. मो० शाहिद रजा उम्र-19 वर्ष, पिता- मो० साजीद हुसैन, पता- ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नं0-15 थाना-आजादनगर, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।

3. मो० फैजान आलम उर्फ मट्ठा उम्र-20 वर्ष, पिता- मो० अख्तर दुसैन, पता- मानगो जवाहरनगर रोड नं0-13 (ए) मोती महल गुलसनिया मस्जीद, थाना- मानगो, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1. पु०अ०नि० डिल्सन विरुवा, थाना प्रभारी, वाण्डिल।

2. पु०अ०नि० सोनु कुमार, थाना प्रभारी चौका ।

3. पु०अ०नि० राहुल कुमार भारती चाण्डिल थाना।

4. पु०अ०नि० अमित कुमार चाण्डिल थाना ।

5. स०अ०नि० सीताराम मार्डी चाण्डिल थाना ।

6. स०अ०नि० अजीत मुण्डा, चाण्डिल थाना ।

7. स०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार सिंह, चाण्डिल थाना।

8. चाण्डिल थाना सशस्त्र बल ।













Breaking