सरायकेला चांडिल: विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखंड प्रान्त के तत्वावधान में सरायकेला-चांडिल क्षेत्र में आयोजित विवेकानन्द केन्द्र सेवा एवं प्रशिक्षण प्रकल्प का लोकार्पण समारोह गुरुवार को सम्पन्न हुआ। मौके पर इचागढ़ की विधायक सविता महत्व भी उपस्थित रही कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
राज्यपाल ने केन्द्र द्वारा संचालित राष्ट्रसेवा, संस्कार निर्माण एवं कौशल प्रशिक्षण पहलों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन तथा केंद्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें