सरायकेला-चाईबासा मुख्य सड़क स्थित पापड़ा मोड़ पर मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोको पायलट रामानंद होनहागा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रामानंद होनहागा सीनी में लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे और ड्यूटी पकड़ने के लिए अपनी बाइक से सीनी जा रहे थे। जैसे ही वे गांव की सड़क से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंचे, उसी समय चाईबासा से सरायकेला की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि रामानंद सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी एम्बुलेंस तथा सरायकेला थाना को दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस वहां पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में शव को सदर अस्पताल ले जाया गया।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान रामानंद होनहागा के रूप में हो चुकी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया बुधवार को की जाएगी। इधर, स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक चाईबासा जिले के बासाहातू गांव के निवासी थे और पिछले कुछ समय से पांपड़ा में रहकर अपनी रेलवे ड्यूटी कर रहे थे। अचानक हुई इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें