ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई और कथित वसूली को लेकर मंगलवार देर रात बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, JLKM नेता तरुण महतो और उनके समर्थक डुमटांड़ मोड़ पर बालू लदे वाहनों से जबरन वसूली का विरोध कर रहे थे।
इसी दौरान चालक दल से कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।स्थिति तब और गंभीर हो गई जब सूचना मिलने पर ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन JLKM समर्थकों ने उलटे पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। हमले में आरक्षी नरेश यादव और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने मौके से दो वाहन जब्त किए जिनसे JLKM पार्टी के झंडे और बैनर बरामद हुए। तरुण महतो को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद थाना परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई जबकि बाहर जेएलकेएम समर्थकों का विरोध प्रदर्शन जारी है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक संरक्षण में रात के अंधेरे में अवैध बालू कारोबार फल-फूल रहा है। हालांकि अधिकारी किसी भी अनियमितता पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं। सूत्रों की माने तो इस घटना में गोली चालन की भी घटना घटी है।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें