कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलोपदा पंचायत के रेगाडीह गांव के समीप सड़क किनारे पुलिस ने बुधवार सुबह लगभग आठ बजे एक युवक का शव बरामद किया है. मृत युवक की पहचान तेलंगाना मौउबाद जिला के अमरसिंहतोड़ा गांव निवासी हपावर दयाकर 25 वर्षीय के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक हपावर दयाकर कुचाई के गालुडीह पोस्ट ऑफिस में 2024 से सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत थे. वें रेगाडीह में एक किराए के मकान पर रहकर काम कर रहे थे.
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि रेगाडीह से बन्दोलोहर पंचायत की ओर जाने वाली सड़क पर डुंगरी के नीचे सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुचाई पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा व दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र सिंह मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. साथ ही पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया है. थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि सड़क दुर्घटना में ही युवक की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही करणों का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवारों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें