Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 19 नवंबर 2025

टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के उड़न दस्ते ने दो मानव तस्करों को सघन जाँच के दौरान गिरफ्तार

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के उड़न दस्ते ने दो मानव तस्करों को सघन जाँच के दौरान गिरफ्तार किया हैँ, इन दोनों तस्करों के द्वारा नबलिक बच्चियों को काम करवाने के नाम पर तमिलनाडु राज्य के सलेम लेकर जाया जा रहा था, यहाँ कुल 13 नाबालिकों को रेस्कीयू किया गया हैँ जिसमे एक बच्चा और 12 बच्चीयां शामिल हैँ, सभी नाबालिकों की उम्र तक़रीबन 13 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के बिच बताई गई हैँ, सभी नाबालिक जमशेदपुर से सटे पश्चिम सिंघभूम जिले के निवासी हैँ और दोनों तस्कर भी पश्चिम सिंघभूम जिले के ही हैँ, मामले की पूरी जानकारी देते हुए टाटानागर आरपीएफ अफसर इंचार्ज राकेश मोहन ने बताया की आरपीएफ के उड़न दस्ते के जाँच में एक ही स्थान पर तमाम नाबालिक इक्कठे पाए गये और केवल दो वयस्क वहाँ मौजूद था, पूछ ताछ में सटीक जवाब नहीं मिलने पर सभी को आरपीएफ थाना लाया गया जहां गहन जाँच में पता चला की सभी नाबालिकों को काम दिलवाने के नाम पर तमिलनाडु राज्य के सलेम लेकर जाया जा रहा हैँ, इसके बाद दोनों मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया, दोनों तस्करों का नाम सुनील और जमबीरा हैँ, आरपीएफ के द्वारा न्यायिक प्रक्रिया को पूर्ण कर तमाम नाबालिकों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया जिनके द्वारा आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.







0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking