बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI
बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत अंतर्गत गम्हारिया गांव में वन विभाग ने एक अजगर सांप को रेस्क्यू किया। गम्हारिया गांव के K B हाई स्कूल गम्हारिया के स्कूल के उस पार शाम ढलते ही रोड के किनारे से आ रही विशाल आजगर मिला, जिसकी लंबाई करीब 5 से 6 फीट थी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
बहरागोड़ा ।
बहरागोड़ा प्रखंड के गम्हारिया गांव से वन विभाग ने एक अजगर सांप को रेस्क्यू किया और पुन: उसे जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक गम्हारिया गांव में बुधवार को साम सात बजे एक अजगर सांप सड़क के किनारे से
जा रही थी। सांप की लंबाई करीब 6 से 7 फीट होगी। सांप देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू कर चाकुलिया रेंज की
जंगल में छोड़ दिया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें