Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

मौजा दिन्दली में पीसीसी सड़क निर्माण को वनभूमि अपयोजन की स्वीकृति निवर्तमान वार्ड पार्षद नीतू शर्मा जी की मुहिम रंग लाई

गम्हरिया। मौजा दिन्दली स्थित जय प्रकाश उद्यान से टाटा–कांड्रा सर्विस रोड होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक प्रस्तावित पीसीसी सड़क निर्माण के लिए वनभूमि अपयोजन को हरी झंडी मिल गई है। कुल 1.874 एकड़ वनभूमि पर बनने वाली इस सड़क से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। यह जानकारी प्रयोक्ता अभिकरण और जिला स्तर से प्राप्त प्रतिवेदन में दी गई है।

जिला वन अधिकार समिति की बैठक में परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गई और समिति ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की। इसके बाद अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 की धारा 3(2) के तहत आदित्यपुर नगर निगम के पक्ष में वनभूमि अपयोजन की औपचारिक स्वीकृति जारी कर दी गई है।

स्वीकृति के साथ कई शर्तें भी लगाई गई हैं। इनमें सड़क निर्माण के दौरान अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने, वृक्ष कटाई पर रोक, वन क्षेत्र में पत्थर तोड़ने पर प्रतिबंध, सड़क की चौड़ाई में बिना अनुमति वृद्धि न करने, श्रमिक शिविर नहीं लगाने और सूर्यास्त के बाद कार्य बंद रखने जैसी मुख्य शर्तें शामिल हैं।

इसके अलावा, प्रयोक्ता अभिकरण को परियोजना लागत से सड़क के दोनों किनारों पर 10–10 फीट की दूरी पर बांस गैवियन के साथ पौधारोपण करना होगा। लगाए गए पौधों की देखरेख चार वर्षों तक अनिवार्य रूप से की जाएगी।

निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वनभूमि का उपयोग केवल स्वीकृत उद्देश्य के लिए किया जाएगा। साथ ही, एक वर्ष के भीतर कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में भूमि स्वतः वन विभाग को वापस मानी जाएगी।

इस बहु प्रतिष्ठित सड़क की मांग को पूरा करने पर माननीय स्थानीय पूर्व पार्षद श्री मती नीतू शर्मा ने जिले के सभी सम्मानित पदाधिकारी. जिला उपायुक्त. वनाधिकार. प्रखंड CO.अधिकारी एवं नगर निगम के नगर कमिश्नर श्री मान रवि प्रकाश जी इंजिनियर सम्मानित मीडिया बंधु एवं समस्त वार्ड वाशी साथ हीं अपने शुभचिंतकों को आभार प्रकट किया है उन्होंने कहा है यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पुरे वार्ड 17 के जनता की जीत है 







0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking