राँची: सदर अस्पताल में हंगामा होने की सूचना है।बताया जा रहा है एक व्यक्ति इलाज कराने गए थे।नर्स ने तीन इंजेक्शन लगा दिया।कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गई है।मरीज चुटिया निवासी था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने से उनकी स्थिति बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई।
इसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने की कोशिश में जुट गई।
अस्पताल प्रबंधन की टीम ने भी परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित परिजन लगातार डॉक्टरों और अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें